समाचार 01 फ़ोटो 01

हत्या के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा व 6 हजार जुर्माना

अनूपपुर

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया किअपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी बलदीर सिंह गोड पिता रामभजन गोड उर्म 49 वर्ष निवासी केकरपानी थाना कोतवाली अनूपपुर जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश को द्वितीय सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल ने आजीवन कारावास सजा एवं 6 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है।

आरोपी बलदीर सिंह गोड ने दिनांक 18 फरवरी  2023 को शाम 4.00 बजे से 11.00 के बीच ग्राम केकरपानी स्थित उसके घर पर उसकी पत्नी अनसिया बाई गोड की मृत्यु कारित करने के आशय से उसके साथ मारपीट की, यह जानते हुये कि ऐसा करने से उसकी मृत्यु होना संभाव्य है अनसिया बाई की हत्या कारित की।

थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा प्रकरण को पंजीवद्व किया जा कर जाॅच एवं अन्वेषण के पश्चात चलान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । माननीय द्वितीय सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय में उक्त अपराध के संबंध में विचारण किया गया लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने उक्त प्रकरण की पैरवी न्यायालय के समक्ष की और विचारण पश्चात दोषी पाये जाने पर आरोपी  बलदीर सिंह गोड को न्यायालय आजीवन कारावास सजा व 6 हजार रूपए जुर्माना लगाया है।

समाचार 02 फ़ोटो 02                                                

पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय में मनाया गया दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान मेले का आयोजन

*जन सामन्य में विज्ञान के प्रति सोच को बढ़ाने की जरूरतः डॉ. देवेन्द्र तिवारी*

समाचार

नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार एवं एम पी काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मध्य प्रदेश सरकार भोपाल के द्वारा उत्प्रेरित तथा प्रायोजित कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ सूरज परवानी, राजकिशोर गुप्ता, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक अनूपपुर के प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र सिंह एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के व्याख्याता प्रशांत पाण्डेय डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी एवं समस्त प्राध्यापक गणों द्वारा सरस्वती मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।  मुख्य अतिथि डॉ सूरज परवानी के द्वारा सामान्य जीवन में विज्ञान विषय पर व्याख्यान दिया गया । जिन्होंने रमन प्रभाव को समझाया एवं सीवी रमन के जीवन पर विशेष प्रकाश डाला । डॉ रमन एवं अन्य भारतीय वैज्ञानिकों के प्रयासों एवं सफलता के बारे में भी व्याख्यान में समझाया। कन्या स्कूल के प्राचार्य डॉ. कौशलेंद्र सिंह ने युवा वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए जीवन के हर क्षण में विज्ञान के महत्त्व के विषय में बताया l

प्रशांत पाण्डेय ने अपने उद्बोधन कहा कि विज्ञान दिवस के आयोजन के मूल उद्देश्य को बताया। उन्होने कहा कि हम सभी में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं व्यवस्थित ज्ञान का होना, हमे विज्ञान के निकट लाता है। उन्होने सर सी. वी. रमन द्वारा प्रतिपादित रमन इफेक्ट पर भी बात की। इस आयोजन पर हर्ष वयक्त करते हुए कहा कि यह दिन विद्यार्थियो को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने एवं लोगो को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाने के लिए आयोजित किया जाता है। विज्ञान ने हर युग में मानवीय सोच को एक नया आयाम दिया है। आज का यह दिन भारत की युवा पीढ़ी को अनुसंधान के लिए प्रोत्साहित करता है। अंत में कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली है कि आपको महाविद्यालय में ऐसा मंच प्रदान किया जाता है जिससे आप अपना कौशल विकास कर सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करते है। 

महाविद्यालय के संचालक डॉक्टर देवेंद्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सर सी. वी. रमन की उपलब्धि हमे गौरवान्वित करती है। आप सभी छात्राएं देश का भविष्य है। आप सभी में अपार संभावनाएं है। समाज मे विज्ञान व अनुसंधान के प्रति जागरूकता एवं रूचि जागृत करना आवश्यक है। यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी जड़ो की ओर लौटे। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारतीय इतिहास की महान विरासत का प्रतीक है। उन्होने कहा कि जिज्ञासु बने एवं अपने आत्मक बल को मजबूत बनाएं। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करे। संचार कौशल को समृद्ध कर व्याक्तित्व विकास करे। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा भ्रमण कर सभी विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गये मॉडल का अवलोकन किया गया, विद्यार्थियों ने अपने बनाए गये मॉडल के विषय सम्पूर्ण कार्य प्रणाली को बताया और अतिथियों ने उसे देखा और विद्यार्थियों की प्रशंशा की और अपनी टिप्पणिया दी। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालयीन में हुए प्रतियोगिताओं पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, मॉडल इत्यादि के समस्त विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा इस सफल आयोजन पर सभी कार्यकर्तायों को बधाईयां दी। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन विजय कुमार तिवारी जी के द्वारा किया गया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

कांग्रेस सेवा दल को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाए जाने हेतु संभागीय सम्मेलन आयोजित 

अनूपपुर

जनहित के मुद्दों को उठाकर कांग्रेस सेवा दल जनता की आवाज बने  पंचायत स्तर पर कांग्रेस अध्यक्ष से  तथा  ग्राम के पंच सरपंचों से जुड कर हर पंचायत में सेवा दल संगठन का निर्माण कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता करें । जमीनी स्तर पर सेवा दल को मजबूत बनाएं तभी कांग्रेस का संगठन मजबूत होगी सेवा दल का प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर चलकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को  प्रशिक्षण दे  प्रशिक्षण कार्यक्रम अति आवश्यक है । उक्त आशय के उदगार  कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय संगठन सचिव तथा मध्य प्रदेश प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा ने अनूपपुर जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन में आयोजित कांग्रेस सेवा दल के संभागीय सम्मेलन में कांग्रेस के समर्पित जुझारू एवं  सक्रिय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिए। 

सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी प्रताप नारायण मिश्र ने सेवा दल के राष्ट्रीय कार्य समिति में पारित कार्य योजना को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए 7 मार्च 2025 तक सेवा दल को नई नवीनीकरण पदाधिकारी की सूची जिला एवं ब्लॉक स्तर पर तैयार करने को कहा है तथा शीघ्र ही संभागीय समीक्षा बैठक ली जाएगी जिला स्तर पर हर महा बैठक आयोजित करना अनिवार्य होगा इसकी रिपोर्ट प्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्यालय को देना अनिवार्य होगा उन्होंने सेवा दल के छोटे-छोटे सिविल लगाकर प्रशिक्षित करने निर्देश दिया मां के अंतिम रविवार को रवि मिलन कार्यक्रम एवं ध्वज बंधन कार्यक्रम जिला एवं ब्लॉक नगरी निकायों के सार्वजनिक स्थान पर किया जाना अनिवार्य घोषित किया । 

कांग्रेस सेवा दल के संभागीय सम्मेलन के अवसर पर कार्यक्रम को सेवा दल के राष्ट्रीय संयोजक शहडोल संभाग प्रभारी रमेश द्विवेदी ने कांग्रेस सेवा दल को कांग्रेस की जड़ एवं ताकत बताया कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने से पहले सेवादल को मजबूत बनाने को कहा । अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया तथा सेवादल प्रशिक्षण शिविर अनूपपुर विधानसभा में यथाशीघ्र कराए जाने की बात कहीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह ने भी सम्मेलन को संबोधित किया तथा नरेंद्र प्रताप सिंह राजन राठौर बिसाहू लाल साहू सेवा दल के प्रदेश सचिव सूरज प्यासी मोहम्मद इमरान मंसूरी सुरेंद्र जैन संतोष सिंह राम सजीवन गौतम दोमल सिंह ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एहसान अली अंसारी ने किया । कांग्रेस सेवा दल के संभागीय सम्मेलन में हीरामणी सोनी  अजय सिंह जो शर्मा खान मोहम्मद शाकिर रविंद्र सुखाड़िया संतोष राठौड़ पुरुषोत्तम कनौजिया रमेश चौधरी रामसरोवर सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में सेवा दल के कार्यकर्ता नेता अपनी नियत वर्दी के साथ शहडोल उमरिया तथा अनूपपुर जिले के कोने-कोने से बैठक में शामिल होने के लिए शामिल हुए।

समाचार 04 फ़ोटो 04

जुआ खेलते 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जमुनिहाटोला,  अनूपपुर में कुछ लोग ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है जिस पर  प्रधान आरक्षक रीतेश सिहं,  शिवशंकर प्रजापति, आरक्षक दीपक बुंदेला एवं राजेश बडोले  द्वारा कमल बैगा के घर के पास जमुनिहाटोला अनूपपुर में जयपाल कोल, दीपक सिहं परस्ते,  गुड्डा कोल , लल्लू कोल , मनमोहन तिवारी सभी निवासी जमुनियाटोला अनूपपुर को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा गया एवं आरोपीगणो से 52 ताश के पत्ते एवं कुल नगदी 6170 रूपये जप्त किया गया।  आरोपीगणो के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 84/25 धारा 13 मध्यप्रदेश पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है ।

समाचार 05 फ़ोटो 05

जानवरो के लिए लगाए गए करेंट से युवक की हुई थी मौत, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना में ज्ञानेन्द्र कुमार बैस पिता चन्द्रमणि बैस उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम साखी थाना में मौखिक सूचना दी गई कि उसके ग्राम खडहुली स्थित खेत मे काम करने के लिये 2 मजदूर शिवप्रसाद कोल पिता श्यामलाल कोल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम साखी  एवं उसके रिश्ते का बाबा गेंदलाल कोल पिता शिवदयाल कोल निवासी ग्राम साखी रहते थे, रात्रि मे दोनो लेबरों को खेत मे बने कमरे मे छोडक़र घर साखी चला गया था, सुबह आकर देखा तो कमरे मे गेंदलाल सोया था, किन्तु शिवप्रसाद नही था, गेंदलाल से पूछने पर  उसने जानकारी न होना बताया। मोटर स्टार्ट करने के लिए गैरिज मे जाने पर शिवप्रसाद कोल को मरा हुआ मिला, उसके बायें पैर की पिंडली में कई जगह बिजली का करंट लगा होना पाया गया, गेंदलाल से पूछने पर जानकारी न होने पर कमरे मे करंट लगने की कोई संभावना न होने मोटर का स्टार्टर 05 फीट ऊपर होना बताया। गेंदलाल द्वारा पूछने पर यह बात बताया गया कि बीती रात पडोंस का किसान सुन्दर लाल कहार द्वारा घर में पानी लेने आने पर खेत तरफ न आने के लिये कहा, सुन्दर लाल के खेत तरफ जाना तो चना के खेत मे जंगली जानवरों को बिजली का करंट लगाकर मारने के लिए तार एवं खूंटी उखाडते हुए देखना बताया । पुलिस ने धारा 194 बी.एऩ.एस.एस. का कायम कर जांच मे लिया गया ।

मर्ग की जांच के दौरान मृतक शिवप्रसाद कोल के शव का पंचनामा किया जाकर पी.एम. सी.एच.सी. ब्यौहारी से कराया गया। प्रकरण मे सूचना के आधार पर आरोपी सुन्दरलाल कहार पिता कामता प्रसाद कहार उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम खडहुली एवं राजकुमार कुशवाहा पिता रामकिंकर कुशवाहा उम्र 43 वर्ष निवासी झिरिया टोला थाना ब्यौहारी हाल ग्राम खडहुली को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई तो, आरोपी सुन्दर लाल कहार द्वारा रात्रि मे अपने खेत मे बोई चने की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए 11 हजार वोल्ट की बडी लाईन मे जी.आई. तार से खूटी गाडकर करेंट फैलाना तथा रात्रि करीबन 02 बजे उसमे फंस कर शिवप्रसाद कोल की मृत्यु हो जाने पर अपने पडोंसी खेत मे काम करने वाले राजकुमार कुशवाहा को फोन कर बुलाकर साक्ष्य छुपाने के आशय से मृतक शिवप्रसाद कोल को उठाकर उसके खेत के गैरिज मे रखकर चले जाना  बताया। प्रकरण मे आरोपीगण के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त जी.आई. तार एवं खूंटी तथा 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है । पुलिस ने धारा 105, 238(बी) बी.एन.एस. कायम कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है  जिन्हे न्यायालय मे पेश किये जाने पर न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

पुलिस की तरह 24 घंटे करते हैं काम, पटवारियों ने 13 महीने का वेतन समेत कई मांगें रखीं, सौपा ज्ञापन

शहड़ोल

शहडोल में पटवारी संघ ने कलेक्टर के माध्यम से प्रमुख सचिव राजस्व और आयुक्त भू-अभिलेख को ज्ञापन सौंपा। पटवारियों का कहना है कि पिछले कुछ सालों से छुट्टी के दिनों में भी सामान्य कार्यों के लिए उन्हें बुलाया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि या तो यह व्यवस्था बंद की जाए या फिर पुलिस विभाग की तरह उन्हें भी 13 महीने का वेतन दिया जाए। काम के लिए मोबाइल फोन हुआ खराब, नए की मांग की है।

सार्थक ऐप और ई-डायरी अटेंडेंस को लेकर भी पटवारियों ने अपनी परेशानी बताई। उनका कहना है कि उन्हें उचित संसाधन और मोबाइल नहीं दिए जाते। छह साल पहले मिले सस्ते मोबाइल अब बेकार हो चुके हैं। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के कारण ऐप का इस्तेमाल व्यावहारिक नहीं है। पटवारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना को लेकर भी समस्या उठाई। उनका कहना है कि योजना में पैसा सीधे किसान के खाते में आता है। पटवारी का काम सिर्फ किसान का रजिस्ट्रेशन करना है। लेकिन पैसा नहीं आने पर उन पर सीएम हेल्पलाइन के निराकरण का दबाव बनाया जाता है।

पटवारियों ने पदोन्नति की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक को वेतन उन्नयन और पदोन्नति का लाभ मिला है। लेकिन पटवारियों को यह सुविधा नहीं दी गई। उन्होंने मांग की कि राजस्व निरीक्षक के खाली पदों पर वरिष्ठ पटवारियों को पदोन्नति दी जाए।

समाचार 07 फ़ोटो 07

15 लाख के 165 गुम हुए मोबाइल पुलिस ने किए बरामद

शहड़ोल

शहडोल पुलिस ने मोबाइल चोरी और गुम होने के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से करीब 15 लाख कीमत के 165 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोन को छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से बरामद किया गया है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों ने मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इन मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। जहां-जहां मोबाइल की लोकेशन मिली, पुलिस ने वहां पहुंचकर बरामदगी की।

समाचार 08 फ़ोटो 08

आंगनबाड़ी केंद्र पर युवाओं की टोली ने पोषणयुक्त औषधीय पौधों का किया रोपण

उमरिया

आयुष मंत्रालय के निर्देशन उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी की उपस्थिति में आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नं 15 परिसर में पोषणयुक्त औषधि का पौधा रोपण किया गया।

पुलिस पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि अनादिकाल से ही औषधीय पौधों का उपयोग रोगनाशक और स्वास्थ्यवर्धक के रूप में, भारत ही नहीं समूचे विश्व में होता रहा है। मनुष्य को स्वस्थ बनाए रखने की आधारशिला के रूप में औषधीय पौधों का महत्व सर्वविदित है।पौधों की चिकित्सा शक्ति के कई वर्णन ऋगवेद, अथर्ववेद, उपनिषद, एवं महाभारत तथा पुराणों, चरक संहिता एवं सुश्रुत संहिता-औषधीय पौधों के दो महत्वपूर्ण सारांश में किया गया है।

पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे स्वास्थ्य का आधार होते हैं। पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोखकर शुद्ध वायु देते हैं। पौधों के कारण पर्यावरण में संतुलन बना रहता है। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए।पौधे ही जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को जीवन में एक-एक पौधे का रोपण जरूर करना चाहिए। धरती को स्वस्थ रखने के लिए पौधों का महत्वपूर्ण भूमिका है।पृथ्वी के संरक्षण के लिए सबसे जरूरी पौधारोपण है। पृथ्वी का हम जितना दोहन कर रहे हैं, उसी के दुष्परिणाम हम आज झेल रहे हैं। पृथ्वी पर प्रदूषण को दूर करने के लिए सबसे अहम पौधारोपण है। पौधारोपण के दौरान पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा केवट, पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, पर्यावरण मित्र खुशी सेन,खुशबू बर्मन, लक्ष्मी महोबिया व आंगनवाड़ी के बच्चे उपस्थित रहे।

समाचार 09 फ़ोटो 09

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राहुल भैया का सैकड़ो मानपुर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने  किया जोरदार स्वागत                   

उमरिया

चुरहट विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल जब मानपुर नगर से गुजरने की खबर लगते ही, वरिष्ठ कांग्रेसी शारदा प्रसाद गौतम के निज निवास पर एकत्रित जिले भर के कांग्रेस जनों ने विंध्य के लाडले सपूत अपने चाहेते राहुल भैया के आगमन पर बाजे गाजे के साथ आतिशबाजियों सहित जोरदार स्वागत करते हुए, उन्हें फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता विजय गौतम ने अजय सिंह राहुल भैया को शाल श्रीफल से भेंट की इस दौरान जिला कांग्रेस उमरिया के पूर्व अध्यक्ष शारदा प्रसाद गौतम, राहुल देव सिंह, कांग्रेस नेता रोशनी सिंह, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू सिंह रतिभान सिंह, ब्लॉक कांग्रेस मानपुर के अध्यक्ष मनोज सिंह बघेल, विजय बहादुर सिंह, के के पयासी, ज्ञान प्रकाश पटेल, उमाशंकर पटेल, कुशलेंद्र तिवारी, कमलेश गुप्ता, गोविंद रस्तोगी, सुशील पटेल, भोला पटेल, कुश सिंह, श्रीकांत गुप्ता, रूपेश गुप्ता, रोशन खान, रवि सेन, आदि क्षेत्रीय और स्थानीय कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे, विदित हो की मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता जैसे अहम् किरदार को बखूबी निभाकर समूचे विंध्य में कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने वाले अजय सिंह अपने बेबाकी के साथ-साथ कुशल नेतृत्व के लिए भी प्रदेश भर में जाने जाते हैं जिनके रीवा शहडोल संभाग सहित समूचे विंध्य रीज़न में ही हजारों समर्थक और पूरे प्रदेश में लाखों प्रशंसक मौजूद हैं, ऐसे में जब अजय सिंह राहुल एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने कल देर शाम उमरिया जिले के प्रवास पर मानपुर में अचानक पहुंचे तो इसकी खबर लगते ही मानपुर में उनके समर्थकों का हुजूम सा लग गया और उन्होंने अपने चहेते नेता का पूरी गर्म जोशी से स्वागत किया।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget