समाचार 01 फ़ोटो 01
मां नर्मदा की शोभा यात्रा में आस्था, उमंग और उत्साह का उमड़ा जन-सैलाब
*भव्यता, दिव्यता और आस्था का अनूठा संगम बनी नर्मदा शोभा यात्रा*
अनूपपुर
नर्मदा उत्सव के प्रथम दिन मां नर्मदा की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। मां नर्मदा की शोभायात्रा में आस्था उमंग और उत्साह का जन सैलाब उमड पड़ा। यात्रा में मां नर्मदा के भजन कीर्तन और आराधना करते हुए पूरा अमरकंटक चला। मां नर्मदा की मध्य प्रदेश शासन के वन पर्यावरण राज्य मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चन कर यात्रा प्रारंभ हुई, जो पंडित दीनदयाल चौक, थाना, बस स्टैंड होकर वापस नर्मदा मंदिर तक निकाली गई। यात्रा मार्ग पर मां नर्मदा की आराधना और भजन-कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं का जन सैलाब चला।
कलेक्टर हर्षल पंचोली की पहल पर गुदुम दल तथा धमाल पार्टी बैंड द्वारा प्रस्तुति दी गई। मां नर्मदा की यात्रा में प्रस्तुत धार्मिक धुनों ने यात्रा की भव्यता को और बढ़ा दिया। बैंड दल द्वारा प्रस्तुत आध्यात्मिक, धार्मिक आरती की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के वन पर्यावरण राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार मध्यप्रदेश राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल कलेक्टर हर्षल पंचोली सहित जनप्रतिनिधीगण, शासकीय सेवक, बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं अमरकंटक के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मां नर्मदा की सवारी में स्थानीय जनजातीय दलों ने कला संस्कृति की अनुपम छठा बिखेरी। दल ने ढोल, नगाड़ा, टिमकी, बांसुरी, मंजीरा, चटकोला आदि पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर आकर्षक प्रस्तुति दी। शासन की मंशानुरूप मां नर्मदा की शोभा यात्रा की सवारी में जिले के जनजातीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर सवारी को शोभायमान कर दिया। मां नर्मदा की पालकी जैसे ही अमरकंटक के प्रमुख मार्गो में पहुंची, जगह-जगह खड़े श्रद्धालुओं ने "नर्मदे हर एवं त्वदीय पाद पंकजम और नमामि देवी नर्मदे " की जय के घोष के साथ मां नर्मदा पर पुष्प-वर्षा की। यात्रा में विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा आकर्षक नृत्य और भजनों की प्रस्तुति दी गई। सवारी में सैकड़ों की संख्या में भक्त झांझ, मंजीरे, ढोल और भगवान का प्रिय वाद्य डमरू बजाते हुए पालकी के साथ उत्साहपूर्वक आराधना करते हुए चले। श्रद्धालुओं ने सुगमतापूर्वक मां नर्मदा के दर्शन लाभ लिए। मां नर्मदा की शोभा यात्रा पंडित दीनदयाल चौक, थाना परिसर एवं बस स्टैंड होकर वापस नर्मदा मंदिर पहुंची, जहाँ नर्मदा नदी के जल से मां नर्मदा का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया गया।
समाचार 02 फ़ोटो 02
मोबाइल से पर छात्रा को बार-बार परेशान करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर में अध्ययनरत बी.ए. प्रथम की वर्ष की 19 वर्षीय छात्रा को मोबाइल फोन पर बार-बार परेशान करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा ने थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना दी कि एक अनजान युवक पिछले तीन-चार दिनों से बार-बार फोन कर परेशान कर रहा है। जब छात्रा ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया, तो वह नए मोबाइल नंबरों से कॉल करने लगा। शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली श्री अरविंद जैन ने तत्काल साइबर सेल, अनूपपुर की सहायता से फोन कॉल की जांच कराई।
जांच के आधार पर प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह एवं शेख रशीद द्वारा आरोपी दुर्गेश पटेल पिता अरुण कुमार पटेल, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम सांकी, थाना एवं तहसील जैतपुर, जिला शहडोल को शहडोल से गिरफ्तार कर लिया गया। छात्रा ने बताया कि वह अनूपपुर के समीपस्थ ग्राम की निवासी है और नगर में रहकर अध्ययन कर रही है। कुछ दिनों पूर्व, कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा तुलसी महाविद्यालय में महिलाओं की सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस से संपर्क करने हेतु मोबाइल नंबर प्रदान किए गए थे। इसी जानकारी के आधार पर छात्रा ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया, जिसके परिणामस्वरूप त्वरित कार्रवाई संभव हो सकी।
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान जी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि* यदि किसी भी छात्रा या महिला को मोबाइल, इंटरनेट या सोशल मीडिया पर परेशान किया जाता है, तो वे घटना को छुपाने के बजाय तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ऐसे अपराधियों के विरुद्ध त्वरित एवं सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
समाचार 03 फ़ोटो 03
करौली शंकर महादेव धाम में 101 परिवारों ने एक साथ किया सामूहिक महारुद्राभिषेक
*कोयलांचल क्षेत्र स्थानीय भक्तों ने भव्य आयोजन*
अनूपपुर
हसदेव कोयलांचल सहित शहडोल संभाग में अलग प्रकार का अद्भुत और अनूठा भव्य धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ, जहां 101 परिवा एक साथ बैठकर अलग-अलग वेदियों और आसन के माध्यम से महा रुद्राभिषेक किये, साथ ही हजारों श्रद्धालुओं ने महा प्रसाद ग्रहण किया।बसंत पंचमी के अवसर पर करौली शंकर महादेवधाम के स्थानीय भक्तों के द्वारा सामूहिक महा रुद्राभिषेक राजनगर कॉलरी के राजनगर स्टेडियम में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम श्री करौली शंकर महादेवधाम कानपुर के स्थानीय भक्तगण शंकर सेना जिला- अनूपपुर, संभाग शहडोल के भक्तों के द्वारा किया गया।यह कार्यक्रम कई चरणों में एक दिवसीय किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पौराधार शिव मंदिर प्रांगण से शिवलिंग में जल अर्पित कर आम नागरिकों,सनातन प्रहरियों,एवं भक्तों के द्वारा सैकड़ो बाइक एवं 40 चार पहिया वाहनों के माध्यम से सनातन जागरण रैली जो कोयलांचल क्षेत्र के पौराधार,न्यू राजनगगर,राजनगर मेन मार्केट,सी सेक्टर होते हुए राजनगर स्टेडियम कार्यक्रम स्थल पहुंची।
*महा रुद्राभिषेक हर वर्ग हुआ सम्मिलित*
राजनगर स्टेडियम में इस रुद्राभिषेक में हर वर्ग के भक्तगणों का ख्याल रखकर,कुछ भक्त शुल्क देकर तो कुछ जरूरतमंद परिवार निःशुल्क भी जात पात के बंधनों से ऊपर उठकर एक साथ एक ही प्रांगण में रुद्राभिषेक किये,राजा और रंक सभी एक ही प्रांगण में उपस्थित होकर रुद्राभिषेक किये,आयोजन कमेटी ने रुद्राभिषेक करने वाले भक्तों के नाम से उनके आसन और वेदी को आरक्षित कर दिया था,वेदी और आसन के समीप ही सारी व्यवस्थाओं को पूर्ण करके रख दिया गया था,अभिषेक करने वाले भक्तों के आने पर पंजीयन काउंटर पर उनके द्वारा ही अपने हाथों से ठोकन निकला गया और जिस आसन और वेदी का टोकन नंबर निकला भक्त ने उस वेदी पर बैठकर अपनी पूजा अर्चना संपन्न की।
विशाल भंडारा के अलावा 101 कन्याओं के भोजन के उपरांत कन्याओं को कमेटी की ओर से उपहार भेंटकर पैर पूज कर कन्याओं का आशीर्वाद लिया, उसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित 12 वृद्धजन एवं तीन विकलांगों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। महा रुद्राभिषेक स्थल पर शिव पार्वती,मां दुर्गा काली,शिव तांडव,काल भैरव एवं शिव के गणों की झांकी भी निरंतर निकलती रही जो मनमोहन थी और रुद्राभिषेक प्रांगण में भगवान के कई रूपों में झांकी के माध्यम से सजीव चित्रण भी कराया गया। संध्याकालीन क्षेत्र के कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जो भक्ति गानों पर आधारित था,क्षेत्र के लोग इस भजन संध्या में पहुंचकर भक्ति मयी वातावरण का आनंद लिये।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कई भक्तगण रात- दिन लगे हुए थे।
समाचार 04 फ़ोटो 04
जंगल के शासकीय भूमि खेल मैदान पर दबंगों द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा, प्रशासन मौन
*कार्यवाही नही हुई तो वार्डवासी करेंगे आंदोलन*
अनूपपुर
वार्ड नंबर 10 जमुना तिराहा स्थित मजार बाबा ग्राउंड में दबंग के द्वारा अवैध कब्जा कर बाउंड्री निर्माण का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है।वर्षों से जंगल की शासकीय भूमि खेल मैदान पर नगर का हर युवा क्रिकेट खेलकर बड़ा हुआ उक्त मैदान पर वर्षों से कई सास्कृतिक धार्मिक एवं राजनैतिक कार्यक्रम भी होतें आ रहें। लेकिन आज अचानक वही शासकीय भूमि खसरा नं 232 प्राइवेट भूमि में तब्दील हो गई। जबकि वर्ष 1980 से पहले राजस्व रिकॉर्ड अनुसार कोतमा तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का गोइदा खसरा नं 230-231-232 की संपूर्ण भूमि पर जंगल दर्ज है, फिर भी उक्त शासकीय भूमि कैसे प्राइवेट भूमि बन गई इसका नगर वासियों एवं वार्ड वासियों को पता नही है।
वही स्थानीय राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कोतमा एसडीएम अजीत तिर्की एवं तहसीलदार ईश्वर प्रधान जी पूरी तरह मौन धारण किये हुए है। कोई भी उक्त शासकीय भूमि पर खुलेआम हो रहें कब्जे पर बोलने को तैयार नही है। कोतमा नगर की आमजनता को मालूम हो कि कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 10 जमुना तिराहा मजार ग्राउंड की उक्त शासकीय भूमि खसरा नं 232 पर अवैध कब्जा चल रहा।
बता दे कि उक्त शासकीय भूमि पर भालूमाडा़ निवासी अशोक त्रिपाठी द्वारा कब्जा किया जा रहा पूछने पर अशोक त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ जी द्वारा मुझे यह भूमि खसरा नं 232 बेची गईं है इसलिए इस भूमि खसरा नं 232 पर निर्माण कर रहा हूँ।
वही वार्ड वासियों का कहना है कि वार्ड नं 10 की अधिकतर भूमि जंगल शासकीय एवं आदिवासियों की है। यहाँ निवासरत लगभग 80℅ लोग जंगल एवं शासकीय भूमि पर मकान दुकान बनाकर अपना जीवन यापन कर रहें साथ ही वर्षों से शासकीय भूमि खसरा नं 232 पर तरह तरह के कार्यक्रम होते चलें आ रहें नगर एवं वार्ड मोहल्ले के बच्चे क्रिकेट फुटबॉल सहित अन्य खेल टूनामेन्ट करतें आ रहें है। आज वही भूमि प्राइवेट व्यक्ति की कैसे हो गई जरूर कही ना कही भूमि खरीद फरोख्त के लिए बड़ा गोलमाल किया गया है जिसमें राजस्व जंगल विभाग मिला हुआ है या फिर विभाग से बड़ी चूक हुई है, जो निश्चित ही जांच का विषय है, वार्ड वासियों का कहना है कि अगर जिम्मेदार विभाग उचित जाचं कर उचित कार्यवाही नही करेगा तो हम वार्ड वासी मजबूर होकर आदोंलन प्रर्दशन करेगें जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
समाचार 05
मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहड़ोल
सजन लाल साहू पिता जगपाल उर्फ छोटे साहू उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम गडी, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर, हाल निवासी ईटा भठ्ठा, थाना अमलाई, जिला शहडोल द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी मोटर साइकिल बजाज सीटी 110 एक्स जिसका नं.- एमपी 18 जेड ए 8069 है। 1 जनवरी 2025 को रात्रि में अपनी मोटर साइकिल घर के बाहर रोड पर खड़ी कर दी थी। कुछ देर बाद जब वे बाहर आए तो उनकी मोटर साइकिल वहां नहीं थी। आसपास खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। किसी अज्ञात चोर ने रात्रि उनकी मोटर साइकिल चोरी कर ली। थाना अमलाई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गई मोटर साइकिल ईटा भठ्ठा निवासी ईसराईल वंशकार पिता स्व. शारदा वंशकार, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 15 ईंटा भठ्ठा, अमलाई, मोटर साइकिल चलाते हुए अमराडंडी की ओर गया है। सूचना के आधार पर अमराडंडी वर्कशॉप के पास घेराबंदी कर उक्त आरोपी इसराईल को पकड़ा गया। पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटर साइकिल, कीमती लगभग 35 हजार रुपये जप्त की गई है।
समाचार 06
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमरिया
जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत भरौला में मौजूद मंसूरी पेट्रोल पंप में गुंडई करने वाले तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदित हो कि मंसूरी पेट्रोल पंप में चार पहिया तूफान वाहन से आये कुछ आरोपियों ने जमकर उत्पात मचाया था, इस दौरान भरौला निवासी पम्प कर्मी चंदन पिता चंद्रिका मिश्र उम्र 35 वर्ष के साथ जमकर मारपीट भी की गई थी, इस घटना में पीड़ित चंदन गम्भीर रूप से घायल हुआ था। पीड़ित के शिकायत पर सिविल चौकी भरौली तुरन्त एक्शन में आई और घटना के कुछ ही घण्टों में इस घटना के मुख्य आरोपी पंकज पिता सतेंद्र दुबे उम्र 27 वर्ष निवासी अटरा थाना मनगवा जिला रीवा के अलावा आरोपी साथी राज पिता संतोष तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी सेमरा बुढ़ार एवम अमित पिता राजेन्द्र प्रसाद मिश्र उम्र 38 वर्ष निवासी सस्तरा नोरोजाबाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है। पुलिस ने इन आरोपियों के विरुद्ध धारा 296,119(1),119(2), 351(3), 3 (5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। खबर है कि इस मामले में आरोपी बिना नम्बर के तूफान वाहन में मंसूरी पेट्रोल पम्प पहुंचे थे, और मुफ्त का डीज़ल डालने की बात कह रहे थे, बताया जाता है कि पम्प कर्मी ने ऐसा करने से इनकार किया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित के दो दांत टूट गए है, वही जबड़े के साथ शरीर के कई अंग चोटिल बताये जा रहे है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
निजी कोयला कम्पनी के अधिकारियों पर रजिस्टर छुड़ाकर प्रस्ताव लिखने का लगा आरोप, थाने पहुंचा मामला
उमरिया
निजीकरण की नीति के तहत कोल इंडिया की कम्पनी एसईसीएल की बजाय निजी कारोबारियों को खदाने सौंपने के साईड इफेक्ट अब सामने आने लगे हैं। धन्ना सेठोंं की कम्पनियां न केवल मनमानी कर रही हैं, बल्कि पचायतों मे शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के सांथ बदसलूकी पर भी उतारू हैं। हद तो यह है कि ये लोग दस्तावेजों के सांथ भी छेडख़ानी करने लगे हैं। यह आरोप जिले के पाली जनपद क्षेत्र मे ठेके पर कोल ब्लाक प्राप्त करने वाली कम्पनी के पदाधिकारियों पर लगाये गये हैं। पुलिस को की गई लिखित शिकायत मे पाली तहसील की ग्राम पंचायत रौगढ़ के सचिव दिनेश कुमार महरा ने बताया कि विगत दिनो जेएसडब्ल्यू कम्पनी के यूनिट हेड चन्द्रदेव तिवारी, संतोष राजपूत एवं अनुज मिश्रा उनके पास आये और डरा-धमका कर कार्यवाही रजिस्टर ले गये। 26 जनवरी को उनके द्वारा रजिस्टर वापस कर दिया गया। 30 तारीख को ग्राम पंचायत से जानकारी मिली कि ग्रामसभा के रजिस्टर मे अनापत्ति एवं सहमति का एक प्रस्ताव दर्ज किया गया है, जबकि इसकी जानकारी पंचायत के किसी भी सदस्य को नहीं है। आरोप है कि कम्पनी के लोगों ने पेसा एक्ट के रजिस्टर मे भी छेडख़नी की है। इतना ही नहीं रजिस्टर के कई पन्ने गायब कर दिये गये हैं।
उधर कम्पनी के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि जब से रौगढ़ मे कोल ब्लाक स्वीकृत हुए हैं, क्षेत्र मे कई दलाल सक्रिय हो गये हैं। जो नाजायज तरीके से गांव की निजी जमीने माईन्स मे प्रभावित कराने के लिये दबाव डाल रहे हैं, ताकि उन्हे मुआवजे का लाभ मिल सके। ऐसे तत्व स्थानीय लोगों को उकसा कर कम्पनी विरोधी माहौल पैदा कर रहे हैं। ग्राम पंचायत रौगढ़ मे हुए इस प्रकरण ने कई सवाल पैदा किये हैं। पहला यह कि आखिर सचिव ने पंचायत के अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज बाहरी लोगों को कैसे सौंप दिये। दूसरा यह कि यदि उसे डरवाया और धमकाया जा रहा था तो इसकी शिकायत पहले क्यों नहीं की गई। जानकारों का मानना है कि यह पूरा मामला मिलीभगत का है। अब जब कलई खुल गई तो जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ कर सारा दोष दूसरे पर मढऩे की कोशिश कर रहे हैं।
इनका कहना है।
ग्राम पंचायत रौगढ़ के सचिव द्वारा एक लिखित शिकायत की गई है। जिसके हर पहलू की जांच होगी। इसके उपरांत दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
*मदनलाल सिंह मरावी, थाना प्रभारी, पाली*
समाचार 08
कार लूटकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार व सामान भी बरामद
उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ड्राईवर से मारपीट व कार छीन कर भागने वाले आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर ही दबोचा लिया गया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुबह करीब 10 बजे सोनेलाल यादव निवासी कोयलारी की आर्टिगा कार के चालक दुर्गेश यादव को बदमाशों ने फोन पर कटनी बुकिंग की बात कह कर भरौला सिद्ध बाबा के पास बुला लिया। जहां दो लोग पहले से ही खड़े थे। बताया गया है कि आरोपी तुरंत ही कार मे बैठ गये, तभी इनमे से एक ने चालक के गले पर पेचकस लगा कर जान से मारने की धमकी देते हुए ड्रायविंग सीट से हटा दिया, फिर दूसरा युवक कार चलाने लगा। जोगिन के जंगल मे आरोपियों ने ड्राईवर दुर्गेश के सांथ मारपीट की तथा उसका मोबाइल, पर्स तथा अर्टिगा कार नंबर एमपी 54 सीए 5220 लेकर भाग गये। जिसकी सूचना पर थाना कोतवाली मे अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पकड़े गये आरोपियों मे शिवम उर्फ शिब्बू यादव पिता रामरतन 24 निवासी लोढ़ा तथा एक16 साल का अपचारी बालक शामिल है। जिसमे शिब्बू यादव आदतन अपराधी है, जिस पर पहले भी मामले दर्ज हैं।
समाचार 09
छोटा भीम की दहाड़ हुई बंद, शिकार की साजिश मे हुआ था घायल, इलाज के दौरान हुई मौत
उमरिया
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र से रेस्क्यू किये गये मशहूर बाघ छोटा भीम की दहाड़ अब कभी सुनाई नहीं देगी। उसकी गत दिवस राजधानी भोपाल के वन विहार मे इलाज के दौरान मौत हो गई है। बाघ की मृत्यु हृदयगति रूक जाने के कारण होना बताई गई है। गौरतलब है कि बीते नवंबर महीने मे बाघ घायल अवस्था मे देखा गया था। जिसकी जानकारी पर्यटकों से मिलने पर काफी मशक्कत के बाद खितौली रेंज अंतर्गत सलखनिया के जंगल मे उसका रेस्क्यू किया गया था। बाघ की हालत को देखते हुए प्रबंधन ने कोई जोखिम लेने की बजाय इलाज के लिये 30 नवंबर 2024 को उसे वनविहार भोपाल भेज दिया गया। जानकारों का मानना है कि छोटा भीम शिकार के लिये लगाये गये किसी फंदे मे फंस गया था। इस दौरान वह खुद को छुड़ाने मे तो सफल हो गया परंतु इस चक्कर मे फंदे की तार ने उसके गले मे गहरा जख्म कर दिया था। क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने बताया कि पीएम उपरांत बाघ के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस खबर से जिले के पर्यावरण प्रेमियों मे निराशा व्याप्त है। गौरतलब है कि अपने मजबूत कद-काठी और शांत स्वभाव के कारण छोटा भीम पर्यटकों मे काफी लोकप्रिय था।