अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली जप्त, मामला दर्ज
अनूपपुर
तिपान नदी के जरेली घाट सें आममाडांड तरफ नीले रंग के सोनालिका कपंनी के ट्रेक्टर के ट्राली में अवैध रेत उत्खनन कर ग्राम आमाडांड में खाली जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर तिपान नदी जरेली घाट सें आममाडांड तरफ आने वाले रास्ते पुलिस पहुँची तो नीले रंग के सोनालिका कपंनी के ट्रेक्टर डीआई 35 रजिस्ट्रेशन नं. CG31B3690 लिखा हरे रंग की ट्राली लगाये ट्राली में फुल ट्राली 03 घन मीटर रेत खनिज भरे ट्रैक्टर को रूकवाकर पूछंतांछ की गई तो ट्रेक्टर चालक द्वारा अपना नाम शैलेष सिंह परस्ते पिता मीठाईलाल उम्र 25 वर्ष निवासी आमाडांड थाना जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) बताया एवं स्वंय को गाड़ी का ड्राइवर होना बताया, कागजात एंव ड्राईविंग लायसेंस तथा ट्राली में लोड रेत संबंधी टीपी कोई भी दस्तावेज नही मिला। सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर पर ट्राली में लोड अवैध रेत 03 घन मीटर कीमती 5000/- रूपये ट्रेक्टर ट्राली कीमत 500000/- रूपये कुल मशरूका 505000 रूपया का मौके पर जप्त कियामुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया । चालक शैलेष सिंह परस्ते एवं वाहन स्वामी मंगल सिंह के विरुध्द धारा 303(2),317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।