समाचार 01 

जुआ फड़ में कार्यवाही, 5100 रूपये जप्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

रात को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर से टी.आई. अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेतनानगर, अनूपपुर रेल्वे लाईन के पास जुआ फड़ पर रेड कार्यवाही की गई, जिसमें 5 आरोपियो को ताश के पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर आरोपीगण अनिल सोनी पिता गिरीशदास सोनी उम्र 49 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 पुरानी बस्ती अनूपपुर, गिरधारी पटेल पिता छोटेलाल पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 पुरानी बस्ती अनूपपुर, उमाशंकर पटेल पिता भहू लाल पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 पुरानी बस्ती अनूपपुर, सीताराम राव पिता जगदीश राव उम्र 20 वर्ष निवासी निवासी वार्ड नं. 14 पुरानी बस्ती अनूपपुर, रामनाथ राठौर पिता शेखेलाल राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 पुरानी बस्ती के कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं कुल 5100 रूपये नगद जप्त किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट में प्रकरण पंजीबद किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 02 

अवैध पशु तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही, 

सूचना मिली कि ग्राम पथरोड़ी तरफ से एक पीकप वाहन में मवेशी लोड होकर परिवहन किया जा रहा है ,सूचना पर मौके से रैड कार्यवाही की गई तो पुलिस के वाहन को देखकर पशु तस्कर पीकप क्रमांक एमपी 19 जेड एल 5329 के चालक ने गढ़ी ,चाका रोड तरफ भागने की कोशिश की, जिसका पीछा कर पीकप वाहन को रोकवाया गया, चालक के नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद हुसैन पिता शकील मोहम्मद उम्र 22 साल निवासी करारी थाना करारी जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश का होना बताया, पूछताछ पर गुल्लू खान निवासी लहसुई गांव के द्वारा पीकप बुलवाकर उसमें मवेशी लोड करवा कर परिवहन करवाना बताया, मौके से पीकप वाहन क्रमांक एमपी 19 जेड एल 5329 में 07 नग मवेशी लोड होना पाया गया जो अपराध धारा 11 घ, पशु क्रूरता अधिनियम एवं 6,6 क, 6 ख, (1),9,10 मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम का अपराध पाए जाने से मौके से पीकप वाहन एवं 7 नग मवेशी कुल कीमती 7 लाख रुपए जप्त कर आरोपी पीकप चालक मोहम्मद हुसैन एवं डुल्लू खान निवासी लहसुई  के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

समाचार 03

दोनों हाथी ने पिपरहा बीट में जमाया डेरा, घरो की तोडफ़ोड़, फसल को पहुँचाया नुकसान

अनूपपुर 

विगत 40 दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही क्षेत्र से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी,अनूपपुर से होते हुए राजेंद्रग्राम क्षेत्र में दो हाथी निरंतर विचरण कर रहे हैं ल, जो आज 40 वें दिन तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के पिपरहा बीट के जंगल में पहुंचकर दिन में विश्राम कर रहे हैं, इसके पूर्व दोनों हाथी छत्तीसगढ़ की सीमा में जाकर दिनभर विश्राम करने बाद देर रात फिर से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत अमरकंटक वन परिक्षेत्र के इलाके से विचरण करते हुए शनिवार की सुबह वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के पिपरहा बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, हाथियों के द्वारा विगत रात विचरण दौरान कई ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर घरों के अंदर रखे तथा खेतों में लगी विभिन्न तरह की अनाजों को अपना आहार बनाया है, देर रात हाथियों के निरंतर विचरण पर ग्रामीणों द्वारा हाथियों को अपने गांव,मोहल्ला,घरों के आसपास प्रवेश करने से रोकने हेतु उन्हें भगाए जाने का प्रयास भी किया, जिस पर हाथियों तथा मानवों के बीच द्वंद्व की स्थिति कई जगह उत्पन्न हुई, जिससे गंभीर घटना होने की संभावना बनी रही है, हाथियों के निरंतर विचरण पर निगरानी रखने हेतु हाथी गस्ती दल द्वारा निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को बचाव के उपाय बताते हुए बचाव करने की बात कही लेकिन ग्रामीण जन भी निर्देश को मानने को तैयार नजर नहीं आए।

समाचार 04

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के तैयारी का कमिश्नर ने लिया जायजा

अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन-चार एवं पांच फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के आयोजन की तैयारी का शहडोल संभाग की कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने अमरकंटक पहुंचकर जायजा लिया उन्होंने मेला ग्राउंड, रामघाट के उत्तर एवं दक्षिण तट, मां नर्मदा मंदिर परिसर मे कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लिया। भ्रमण के दौरान कमिश्नर को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने आयोजन से संबंधित तैयारी के संबंध में जानकारी दी। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा एसडीएम पुष्पराजगढ़ महिपाल सिंह गुर्जर सहित सर्व संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। 

समाचार 05 फ़ोटो 05

महारुद्राभिषेक होगा आयोजित, करौली शंकर महादेव धाम के भक्तों ने कर ली है आयोजन की तैयारी

अनूपपुर

बसंत पंचमी के अवसर पर करौली शंकर महादेवधाम के स्थानीय भक्तों के द्वारा सामूहिक महा रुद्राभिषेक राजनगर कॉलरी के राजनगर स्टेडियम में 2 फरवरी, दिन -रविवार को आयोजित किया जा रहा है, इस महा रुद्राभिषेक में 101 परिवार /भक्तगण एक साथ बैठकर अलग- अलग वेदी और आसन के माध्यम से सामूहिक रुद्राभिषेक करेंगे। यह कार्यक्रम श्री करौली शंकर महादेवधाम कानपुर के स्थानीय भक्तगण शंकर सेना जिला- अनूपपुर, संभाग शहडोल के भक्तों के द्वारा किया जा रहा है। कोयलांचल क्षेत्र में इस प्रकार का यह कार्यक्रम अपने आप में एक अनोखा कार्यक्रम है, यह कार्यक्रम  कई चरणों में एक दिवसीय किया जा रहा है। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत पौराधार शिव मंदिर प्रांगण से शिवलिंग को जल अर्पित कर आम नागरिको,सनातन प्रहरियों, एवं भक्तों के द्वारा बाइक एवं चार पहिया वाहन के माध्यम से सनातन जागरण रैली जो कोयलांचल क्षेत्र के पौराधार,राजनगर,सी सेक्टर होते हुए राजनगर स्टेडियम कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। रुद्राभिषेक के उपरांत कन्या भोजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन समिति के द्वारा किया गया है अधिक से अधिक भक्तगण  कन्या भोजन एवं साथ ही क्षेत्र के लोग महा प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे,कमेटी ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से यह भी आग्रह भी किया हैकन्या भोजन महा प्रसाद के उपरांत कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित बड़े वृद्ध जन जो हमारे मदर्शक है और समाज को आगे बढ़ाने में अपना निरंतर योगदान देते रहते हैं,उन्हें शाल श्रीफल देकर सम्मानित भी किया जाएगा। महा रुद्राभिषेक स्थल पर शिव पार्वती, मां दुर्गा काली, एवं शिव के गणों की झांकी भी निरंतर निकलती रहेगी जो मनमोहन होगी और रुद्राभिषेक प्रांगण में भगवान के कई रूपों में झांकी के माध्यम से सजीव चित्रण भी कराया जाएगा।

संध्याकालीन क्षेत्र के कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा जो भक्ति गानों पर आधारित होगा और क्षेत्र के लोग इस भजन संध्या में पहुंचकर भक्ति मयी  वातावरण का आनंद लें,आयोजन समिति ने यह भी आग्रह किया है। इसके साथ ही करौली शंकर महादेव दरबार के परम पूजनीय ब्रम्हलीन पंडित राधा रमन मिश्रा जी के 141 जन्मोत्सव के अवसर पर जन्म उत्सव कार्यक्रम,बाबा माँ की आरती, मॉ का श्रृंगार,रात्रि का महा भोग  प्रसाद इस तरह के विभिन्न कार्यक्रमों की संरचना आयोजन कमेटी के द्वारा की गयी है। कार्यक्रम को मुख्य रूप से संपन्न कराने में करौली शंकर महादेव धाम के सभी भक्तों को दीक्षित भक्त हनी चौरसिया के द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन भी दिया जा रहा ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके, क्षेत्र के सभी स्थानीय करौली शंकर महादेव धाम के भक्तगण  तन्मयता के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराने में लगे हुए हैं।

समाचार 06 फ़ोटो 06

मजदूरों की एकता के सामने झुका प्रबंधन, सभी मांगों को लिखित में पूरा करने का दिया आश्वासन 

*भूख हड़ताल के चौथे दिन महा प्रबंधक ने जूस पिलाकर अनशन किया समाप्त*

अनूपपुर

कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में 26 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएमएस श्रमिक संगठन पिछले चार दिनों से महा प्रबंधक कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठी थी इस दौरान प्रबंधन द्वारा कई बार वार्ता करने का प्रयास किया गया लेकिन बीएमएस पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व में भी प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन प्रबंधन अपने दिए गए आश्वासन से मुकर जाती है इसलिए हम इस बार काम होगा तभी हटेंगे और आंदोलन समाप्त करेंगे तब जाकर दिनांक 30 जनवरी 2025 को प्रबंधन और बीएमसी श्रम संघ पदाधिकारी के बीच सभी मांगों को पूरा किए जाने का लिखित पत्र कोल इंडिया के लेटर पैड में दिया गया जिसमें कंपनी के अधिकारियों में प्रभाकर राम त्रिपाठी क्षेत्रीय महाप्रबंधक जमुना कोतमा डीके रघुवंशी उप क्षेत्रीय प्रबंधक बरतराई खदान वही बीएमसी श्रम संघ पदाधिकारी की ओर से महेंद्र पाल सिंह मंत्री ए बी के एम एस सुजीत सिंह समन्वयक इसईसीएल संजय सिंह सुरक्षा समिति सदस्य एसईसीएल संजय सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष व रोशन उपाध्याय क्षेत्रीय महामंत्री बैठक में उपस्थित रहे जिसमें सभी 26 सूत्री मांगों वह अन्य जनरल मुद्दों पर कंपनी द्वारा बिना भेदभाव किया पूरा करने का आश्वासन दिया गया जिसमें सभी ने बकायता हस्ताक्षर किया है जिसमें प्रबंधन ने लिखा है कि 8 फरवरी 2025 तक सभी मुद्दों का निराकरण कर दिया जाएगा वहीं पर महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी ने भी श्रम संघ पदाधिकारी से उत्पादन बढ़ाने व सदस्य सहयोगी रहे हैं कह कर आगे भी उत्पादन बढ़ाने की बात कही

*सभी मांग होगी पूरी*

महाप्रबंधक कार्यालय के सामने चल रहे भूख हड़ताल को समाप्त करने के लिए दिनांक 30 जनवरी 2025 को क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी डीके रघुवंशी वह अन्य अधिकारियों ने भूख हड़ताल पर बैठे बीएमसी पदाधिकारी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया और पूरा अनशन स्थल बीएमएस के गगन भेदी नारों से गूंज उठा।

समाचार 07 फोटो 07

अश्लील तस्वीर भेजकर नाबालिग से मांगे थे रुपए, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

उमरिया

उमरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।  पुलिस ने चार से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था, आरोपी ने अश्लील फोटो भेजकर नाबालिग से 3 हजार की डिमांड की थी, इस कार्रवाई को मानपुर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है।

विमल चौधरी ने नाबालिग को सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो भेजकर तीन हजार रुपये की डिमांड की थी। नाबालिग ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर चार साल पहले यानी फरवरी 2021 में शिकायत दर्ज की थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 60/21 धारा 384, 506, 509 (ख),पॉक्सो एक्ट 11(बी)/12 और लैंगिक अपराधों के बालको का संरक्षण अधिनियम 66 (ई) के तहत केस दर्ज किया था।

इधर, केस दर्ज होते ही आरोपी गिरिफ्तारी के डर से फरार हो गया था. पुलिस उसके गिरफ्तारी को लेकर कई ठिकानों पर दबिश देती रही। लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली, बाद में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आरोपी के गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी को गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

करोड़ों की जालसाजी करने वाले एक आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

*एक करोड़ दस लाख की राशि की थी धोखाधड़ी*

शहडोल

बुढ़ार पुलिस एक बड़े जालसाज को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। बता दें कि, यह एक ऐसा जालसाज है, जो हजार, लाख नहीं बल्कि, करोड़ों रुपए का चूना अंतर्राज्यीय स्तर पर लगाने का कारनामा कर रहा था। हालांकि, अभी भी एक जालसाज की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

*यह है पूरा मामला*

उक्त जालसाजों ने बुढार निवासी व्यावसायी को अपना शिकार बनाया। उन्होंने, करीब 1 करोड़ 10 लाख की चपत उन्हें लगाई। बहरहाल, यह घटना बीते कुछ माह पूर्व की है। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित नीलेश जैन ने पुलिस से की थी। शिकायत बाद पुलिस इन धोखेबाजों की तलाश में जुट गई। लेकिन, अन्य राज्यों में जगह बदल-बदलकर कर लोगों को छलावा दें रहे थे। फिलहाल, बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी की कहावत को चरितार्थ करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है।

*घर से हुआ गिरफ्तार*

थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, मामले की शिकायत दर्ज कर लगातार आरोपियों की तलाश जारी रही है, जो अब जाकर पूरी हुई है। हालांकि, दो आरोपियों में से एक को ही गिरफ्तार किया गया है। एक अभी भी फरार है, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया गया है कि, दोनों आरोपी आपस में भाई हैं। जो अपना जाल बिछा कर लोगों को ठगने का काम करते रहे हैं। जिसका शिकार स्थानीय व्यापारी भी हुआ। जिसके साथ जेम पोर्टल पर समाग्री सप्लाई करने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है।

*पीड़ित ने यह दी थी जानकारी*

पीड़ित नीलेश ने खुद के साथ हुए संबंधित धोखाधड़ी की शिकायत, बुढार थाना पहुंचकर पुलिस से बताई। उन्होंने बताया कि, शहडोल निवासी अच्युतानंद उर्फ पंकज पाण्डेय तथा मृत्युंजय उर्फ विकास पाण्डेय जो कि, सगे भाई हैं और मेरे पूर्व परिचित भी हैं के द्वारा व्यापार बढ़ाने के नाम पर मुझसे लगभग एक करोड़ दस लाख की राशि धोखाधड़ी कर हड़प ली है। पीड़ित ने यह भी बताया कि, शुरुआत में आरोपियों के द्वारा मेरा विश्वास जीतने के लिए रकम वापिस भी की गई। किन्तु, बाद में इन आरोपियों ने रकम वापिस नहीं की। जब रकम वापिसी का दवाब बनाया, तब आरोपियों ने मुझे लगभग साठ लाख रुपए का चेक दिए, जो कि बाउंस हो गए।

इनका कहना है।

शिकायतकर्ता नीलेश जैन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मृत्युंजय पाण्डेय को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। शीघ्र ही मामले के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संजय जायसवाल, नगर निरीक्षक, थाना बुढ़ार

समाचार 09

महाकुंभ में 3 दिन से लापता हैं 70 वर्षीय बुजुर्ग, पिता की तलाश में अब दर-दर भटक रहा पुत्र

शहडोल

प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान करने की इच्छा शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र ग्राम पकरिया के रहने वाले 70 वर्षीय जगदीश बरगाही संगम घाट पर स्नान करने के बाद गायब हो गए। जिनका तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं लगा है। उनकी तलाश में उनके परिजन इधर उधर भटक रहे है । अनुमान लगाया जा रहा है कि कुंभ मेले में भगदड़ के दौरान लापता हो गए होंगे। जिले के बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम जरवाही के रहने वाले 70 वर्षीय जगदीश बरगाही अपने रिश्तेदार व पड़ोसियों के साथ 27 जनवरी को प्रयागराज कुंभ स्नान करने गए थे। जहां 28 जनवरी को कुंभ स्नान के दौरान अपने साथियों से बिछड़ गए। काफी तलाश के बाद भी जब जगदीश का कोई पता नहीं लगा तो उनके साथी निराश होकर घर वापस लौट आए। इधर पिता के गुम होने से हताश उनका बेटा दुर्गेश बरगाही पिता की तलाश में पुलिस अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। उनकी तलाश में उनके परिजन इधर उधर भटक रहे है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुंभ मेले में भगदड़ के दौरान लापता हो गए होंगे।

समाचार 10 फ़ोटो 10

यातायात नियमों की जागरूकता के लिए विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

उमरिया

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिसअधीक्षक निवेदिता नायडू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के निर्देशन पर पाली पुलिस व युवा टीम उमरिया के संयुक्त से शा.विद्यालय मुदारिया में  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम में पुलिस टीम ने स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को साइबर अपराधों से बचने के तरीके बताए।

पुलिस पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बच्चों को बताया कि सड़क सुरक्षा उपायों को अपना कर हम सुरक्षित रह सकते हैं और सड़क सुरक्षा उपाय जिनका सभी को पालन करना चाहिए। मोबाइल फोन का इस्तेमाल गाड़ी चलाते समय कभी भी नहीं करना चाहिए, फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए। वाहन की गति सीमा का ध्यान रखना चाहिए, ज्यादातर एक्सीडेंट शराब पीकर वाहन चलाने से होते हैं कभी भी शराब पीकर वाहन न चलाएं, सड़क सुरक्षा यातायात नियम और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जागरूक होना जरूरी है।उन्होंने कहा कि सभी को सड़क यातायात नियमों की सही जानकारी होनी चाहिए। खास तौर से बच्चों और युवाओं को, जो सड़क दुर्घटनाओं के खतरे में रहते हैं। ज्यादातर मृत्यु शराब पीकर वाहन चलाने से होती हैं, दो पहिया वाहन चालकों को अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट पहनने चाहिए। माता-पिता और शिक्षकों का कर्तव्य है कि वह बच्चों को यातायात सड़क सुरक्षा के बारे में सही मार्गदर्शन दें।

पुलिस वालंटियर हिमांशु तिवारी ने बताया कि यदि कोई सड़क दुर्घटना होती है। दुर्घटना में घायल की हर संभव मदद करनी चाहिए। उसे समय से अस्पताल पहुंचाना चाहिए। जिससे उसकी जान बच सके क्योंकि दुर्घटना होने के पश्चात पहले घंटे को गोल्डन आवर कहा जाता। जिसमें घायल व्यक्ति की सहायता करने से उसकी जान बचने की संभावना बढ़ जाती है। कार्यक्रम का आभार व्यक्त विद्यालय प्राचार्य एस.एन तिवारी द्वारा किया गया। 


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget