साइबर क्राइम से सुरक्षा पर पीआरटी महाविद्यालय में पुलिस ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

साइबर क्राइम से सुरक्षा पर पीआरटी महाविद्यालय में पुलिस ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

*छात्र छात्राएं के द्वारा निबंध और पोस्टर प्रतिभागिता का भी प्रदर्शन किया गया*


 अनूपपुर

डिजिटल युग में साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अनूपपुर में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बच्चों को इसकी विशेष जानकारी देने हेतु आज पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में अनूपपुर कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन की उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किस प्रकार से सायबर क्राइम से अपने आप को बचाया जा सकता है, उसके लिए किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए इस विषय पर महत्वपूर्ण बाते बच्चो को समझाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में कोतवाली अनूपपुर से महेंद्र राठौर, एवं प्रकाश तिवारी और महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति रही। इसके साथ ही महाविद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।

छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के शिकार होने से बचने एवं फ्रॉड हो जाने पर की जाने वाली रिपोर्ट एवं कार्रवाई के सामने विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी अरविंद कुमार जैन ने साइबर क्राइम से सुरक्षा हेतु क्या करें एवं क्या ना करें कि संबंध में पंपलेट भी बांटे गए। जागरूकता कार्यक्रम में कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा साइबर क्राइम सुरक्षा हेतु क्या करें इस संबंध में बताया गया कि वित्तीय धोखाधड़ी होने पर घबरायें नहीं और तत्काल 1930 पर अपनी शिकायत पर ही पंजीयन करायें। डेबिट कार्ड का पिन छुपाकर प्रयोग करें। एटीएम बूथ में स्कीमर डिवाईस एवं हीडन (गुम) कैमरा से सतर्क है। ऑनलाईन ट्रांजेक्शन एवं गूगल पे. फोन पे, इंटरनेट बैंकिंग की मजबूत पासवर्ड से सिक्योर करें। क्रेडिट कार्ड से फण्ड ट्रांसफर होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर पर सूचित करें ऑनलाइन लॉटरी केबीसी कैशबैक, नौकरी, लोन, बीमा, शापिंग आफर्स आदि के लिए आने वाले प्रलोभनी से सावधान रहें। वैवाहिक धोखाखड़ी से सावधान रहे। मेट्रोमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल में दी गई जानकारियों को विश्वसनीय सूत्रों से सत्यापित कर लें। ऑनलाइल शापिंग के लिए मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स वेबसाइट्स एप्स का ही प्रयोग करें। यूपीआई पिन का प्रयोग केवल भुगतान के लिए होता है। ऑनलाईन पेमेंट एप को सतर्कता से उपयोग करें। 

प्रकाश तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहे। हमेशा अल्फान्यूमेरिक स्पेशल करेक्टर के साथ कॉम्पलेक्स पासवर्ड का उपयोग करें। विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें। ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल, ई- वॉलेट्स/नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहे। सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां जैसे कटिक्टस, फोटो इत्यादि को छुपाकर रखें एवं प्रोफाइल लॉक रखें। फेसबुक, इन्स्ट्राग्राम पर स्वयं की फेक आईडी बनने प पर तत्काल पुलिस अथवा एनसीआरपी पोर्टल पर रिपोट करें। वाटसएप पर टू-स्टेप वेरिफिकशन टू फैक्टर आथर्टिकेशन चालू रखें। किसी संस्थान कंपनी का कस्टमर केयर नम्बर एवं टोल फ्री नंबर की जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स एप्स का प्रयोग करें। इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स जैसे कम्प्यूटर, लैपटॉप एवं मोवामोबाइल  फोन में खराबी आने पर विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने रिपेयर कराएं  पुराने इलेक्ट्रानिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी का डाटा वाइप कर फेक्ट्री रिसेट करें. जिससे कोई आपका निजी डाटा रिकवर न कर सकें। अपने मोबाइल का जीपीएस ब्लूटूय एवं एनएफसी आवश्यकता होने पर ही चालू रखे।

*साइबर क्राइम सुरक्षा हेतु क्या ना करें*

महेंद्र सिंह के द्वारा साइबर काइम सुरक्षा हेतु क्या ना करें इस संबंध में बताया गया कि किसी भी अनाधिकृत एप को डाउनलोड नहीं करें। एप डाउनलोड करने पर कॉन्टेक्ट, स्म, गैलरी की परमीशन एलाउँ नहीं करें। सोशल मीडिया पर अनजान लोगो की फ्रेंड रिक्क्रेस्ट स्वीकार न करें। अनजान नंबरों से आए वीडियों काल रिसीव न करें और अंतरंग अंगों का प्रदर्शन नहीं करें। पब्लिक वाई फाई का उपयोग करते समय ऑन लाइन शॉपिंग एवं बैंकिंग ट्रांजेक्शन नहीं करें। अनजान क्यू आर कोड को स्कैन नहीं करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करें। ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्ज के नाम पर कानूनी कार्यवाही के डर से पैसा जमा न करें। अंत में सभी प्रतिभागियों को अरविंद जैन के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget