टाईगर रिजर्व मे मिला बाघ शावक का शव, बाघ ने उतारा मौत के घाट
उमरिया
सामान्य वन मण्डल के पाली परिक्षेत्र हुई बाघ की मौत के बाद अब जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे एक शावक का शव मिलने से वन्यजीव प्रेमियों की चिंता बढ़ गई है। ताजा घटना पार्क के खितौली परिक्षेत्र के सलखनिया बीट की बताई गई है। टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा के अनुसार रविवार की सुबह करीब 5.30 बजे बाघों के लडऩे की आवाज समीपस्थ चक्रवाह कैम्प के श्रमिकों को सुनाई दी। जिसके बाद हाथियों तथा वाहनों की मदद से वनकर्मियों द्वारा क्षेत्र की सघन गश्ती प्रारंभ की गई। इसी दौरान अमले को मृत बाघ शावक का शव मिला। इससे पहले प्रात: 8 बजे के आसपास घटना स्थल से लगभग 200 मीटर दूर एक नर एवं एक मादा बाघ अलग-अलग दिशाओं मे जाते देखे गये। सांथ ही मौके पर घसीटने एवं खून के निशान भी पाये गये हैं। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नर बाघ द्वारा हमला करके शावक को मौत के घाट उतार दिया गया है।
*श्वास नली क्षतिग्रस्त, गर्दन की हड्डियां टूटी मिलीं*
शव मिलने तत्काल बाद घटना स्थल को सुरक्षित किया गया तथा डाग स्क्वाड की सहायता से आस-पास के इलाके मे छानबीन की गई। एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति मे वन्य प्राणी चिकित्सकों द्वारा शव का परीक्षण किया गया। मृत्यु का प्राथमिक कारण श्वास नली क्षतिग्रस्त होना, गर्दन की हड्डियों का टूट जाना तथा शरीर पर चोट बताया गया है। पीएम के उपरांत बाघ शावक के शव को जला कर नष्ट कर दिया गया है। इस मौके पर क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय, एटीसीए प्रतिनिधि डॉ. ज्ञानेन्द्र प्रजापति, चंद्रमोहन खरे के अलावा रामलाल पनिका, नायब तहसीलदार ताला, हेतराम चौधरी, सरपंच डोभा सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।