छात्राओं को पीटने वाली अधीक्षिका पर नही हुई कार्यवाही, आदिवासी विभाग की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल
*छात्रावास में रह रही बच्चियों में भय व्याप्त, अभिभावकों में है रोष*
अनूपपुर
कन्या शिक्षा परिषद कोतमा में छात्राओं को पीटने वाली अधीक्षिका प्रभा मरावी पर प्रशासन की बड़ी मेहरबानी सामने आई है । जनजातियां कार्य विभाग व कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली ने कोई कार्यवाही नहीं की है। अधीक्षक पर कार्यवाही के मामले में जिला प्रशासन के रवैया पर छात्रों के अभिभावक काफी रोष में है ।
वही यह भी जानकारी बच्चियों ने बताई की अधीक्षिका के द्वारा ब्यौहारी की किसी महिला को अस्थाई तौर में भृत्य के पद पर भी रखा था जिससे भी उन्हें भय था । हालांकि प्रचार्य के द्वारा उसे महिला भृत्य को हटा दिया गया है । वही छात्रावास में रह रही बच्चियों में अभी भी यह भय व्याप्त है कि कहीं विभाग के द्वारा दोबारा से इस अधीक्षिका को छात्रावास में ना भेज दिया जाए । वहीं छात्रोंओ के परिजन भी गुस्से में है और यह कह रहे हैं कि अगर प्रभा मरावी अधीक्षिका पर विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वह अपने बच्चियों को छात्रावास से वापस घर ले जाएंगे । परिजनों का कहना है कि हम अपने जिगर के टुकड़ों को यदि छात्रावास में शिक्षकों के भरोसे भेजे हैं लेकिन जब शिक्षा की हैवान बन जाए तब हम किस पर विश्वास करें ।
यह भी जानकारी मिली है कि कन्या छात्रावास में पुरुष चौकीदार को उनके द्वारा रखा गया है जबकि वह कन्या शिक्षा परिसर है और वहां पर महिला कर्मचारी की ही नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन अधीक्षिका के द्वारा पुरुष चौकीदार को क्यों रखा गया यह भी एक प्रश्न बनकर सामने आ रहा है ।
फिलहाल घटना की पूरी जानकारी कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री दिलीप जायसवाल को भी दी गई है और उनके द्वारा कार्यवाही करवाने का आश्वासन भी दिया गया है । पूरे मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन का कहना है कि छात्रावास में बच्चियों को अधीक्षिका के द्वारा लोहे की पाइप से मारपीट किया गया है यह बहुत ही निंदनीयकृत है मैं स्वयं थाने में उपस्थित होकर थाना प्रभारी से चर्चा कर मामला बनाए जाने की बात की थी यदि जन जातिय कार्य विभाग के द्वारा अधीक्षक पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है मैं इस संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करूंगा।
*इनका कहना*
मुझे पूरी घटना की जानकारी है मैं थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे ।विभाग के द्वारा अभी तक अधीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं की गई है मैं कलेक्टर को कार्यवाही करने के निर्देश देता हूँ।
*दिलीप जायसवाल लघु कुटीर उद्योग राज्य मंत्री*