हाइवे पर तेज रफ्तार कैप्सूल ने ली पिता-पुत्र की जान, सडक़ पर बिखरा खून और मांस के टुकड़े

हाइवे पर तेज रफ्तार कैप्सूल ने ली पिता-पुत्र की जान, सडक़ पर बिखरा खून और मांस के टुकड़े

*चालक वाहन छोड़ हुआ फरार, पांच दिन मे सात मौतें*


उमरिया

जिले के बिरसिंहपुर पाली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैप्सूल की चपेट मे पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अल्लू प्रजापति 50 अपने पुत्र मनीष प्रजापति 23 निवासी ग्राम छपरी (पिनौरा) के सांथ मोटरसाईकिल पर आ रहे थे, तभी जोहिला पेट्रोल पंप के पास कैप्सूल क्रमांक एमपी 18 एच 6507 के चालक ने बड़ी ही लापरवाही पूर्वक उन्हे टक्कर मार दी। हादसे के बाद कैप्सूल पिता-पुत्र पर चढ़ गया, जिससे न केवल उनकी मौके पर ही मौत हो गई बल्कि शव बुरी तरह कुचल गये। एक शव के सिर को छोड़ कोई भी हिस्सा नहीं बच पाया। सडक़ पर केवल मांस और खून ही खून दिखाई दे रहा था। इस हृदय विदारक घटना को आंखों से देखना कठिन था।


*मौके से फरार हुआ चालक*

दुर्घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद के थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा मौके पर पहुच गये। पुलिस द्वारा हालात का जायजा लेने के उपरांत शवो को समेट कर पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की गई। बताया गया है कि हादसे के बाद चालक वाहन को वहीं छोड़ कर फरार हो गया। इस मामले मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।

*जर्जर सडक़ के कारण हुआ हादसा*

प्रत्यक्षदर्शियां के मुताबिक यह हादसा जर्जर सडक़ की वजह से हुआ है। लोगों ने बताया कि बाईक के पीछे राखड़ से भरा एक कैप्सूल आ रहा था। इसी दौरान चालक ने अचानक गड्ढे से बचने के लिये अपने वाहन को मोड़ दिया। जिससे वह मोटरसाईकिल पर चढ़ गया, और बेकसूर पिता-पुत्र की जान चली गई। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां की सडक़ कई सालों से खराब है, परंतु कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यदि रोड ठीक होती तो शायद एक घर के दो चिराग इस तरह से न बुझते।

*पांच दिन मे सात मौतें*

जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरिया-शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते पांच दिनो मे यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है। इन हादसों मे अब तक 7 लोग मारे जा चुके हैं। इससे पहले 6 फरवरी को जीरो ढाबा के पास दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत मे तीन महिलाओं व एक पुरूष सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दिन पाली से शहडोल के बीच रितुवन ढाबा के पास स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने से भागवत सोनी निवासी पाली की मौत हो गई, वहीं उनका बेटा निकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget