अवैध रेत उत्तखनन करते ट्रैक्टर जप्त
उमरिया
जिले के मानपुर बीट से बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के जंगल से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर जप्त किया गया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए विभागीय सूत्रों ने बताया कि रात करीब 11 बजे गस्ती दल को मुखबिर से रेत का उत्खनन किये जाने की सूचना मिली थी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश दी गई। इस दौरान मानपुर बीट अंतर्गत दरैया नाले मे एक ट्रेक्टर-ट्रॉली मे रेत भरी जा रही थी। अमले को देखते ही चालक और मजदूर वाहन छोड़ कर भाग खड़े हुए। अधिकारियों ने बताया कि जब्तशुदा ट्रैक्टर के इंजिन का नंबर ई-3253124, पॉवरट्रैक 434 डी5 और रंग नीला है। जिसे परिक्षेत्र कार्यालय मे खड़ा किया गया। इस मामले मे अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।