जेएमएस कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार, महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, हड़ताल की दी चेतावनी
अनूपपुर
कंपनी में भर्ती हुए स्थानीय कर्मचारियों की सैलरी, इंक्रीमेंट, अंडरग्राउंड एलाउंस, पीएफ, छुट्टी एवं अन्य सुविधाओं को लेकर समस्त कर्मचारियों ने जेएमएस कंपनी उरतान नार्थ कोल माइंस परियोजना ग्राम बसखला के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया है। जहां ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम बसखला में जेएमएस कंपनी उर्तान नॉर्थ कोल माइंस परियोजना पिछले डेढ़ साल से स्थापित की है। जिसमें भू-स्वामियों को स्थाई वा स्थानीय नौकरी प्रदान की है। लेकिन कंपनी द्वारा उनके साथ जेएमएस कंपनी को कोल अधिनियम के नियमानुसार वा सुविधा है उससे वंचित रखा गया है।
जेएमएस कंपनी बाहर के कर्मचारियों को संपूर्ण सुविधा प्रदान कर रही है और स्थानीय कर्मचारियों को सभी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। जिसमें स्थानीय कर्मचारियों में असमानता बनी हुई है, जिसको लेकर कई बार कंपनी को लिखित आवेदन दिया गया लेकिन कंपनी द्वारा हर बार नजर अंदाज किया गया।
जेएमएस कंपनी में समस्त स्थानीय कर्मचारियों ने अपनी 8 सूत्री मांगो जिनमें सभी स्थानीय कर्मचारियों को कंपनी के पुराने कर्मचारियों की तरह इंक्रीमेंट दिए जाने, अगस्त माह से कार्य में गए हुए कर्मचारियों को अंडर ग्राउंड अलाउंस दिए जाने, सभी कर्मचारियों का जेएमएस में पीएफ राशि दिए जाने, पुरानी कर्मचारियों की तरह छुट्टी प्रदान किए जाने, सभी स्थानीय कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन दिए जाने के साथ ही सभी स्थानीय कर्मचारियों को डिजीग्नेशन बनाए जाने, कंपनी वा कोल अधिनियम की जो भी सुविधाएं है उसे दिए जाने तथा स्थानीय कर्मचारियों को नेशनल कोल का बेसिक सैलरी दिए जाने की मांग रखी गई है। वहीं ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 20 फरवरी तक कंपनी द्वारा स्थानीय कर्मचारियों की मांगे पूरी नही की जाती है तो वह 22 फरवरी को समस्त उर्तन नॉर्थ के स्थानीय कर्मचारी खदान की संपूर्ण कार्य को बंद कराते हुए गेट में धरना प्रदर्शन वा अनिश्चितकॉलीन हड़ताल करेंगे।