केबिनेट मंत्री ने अमरकंटक के तपस्वी बाबा कल्याण दास महाराज से प्रयागराज मे सौजन्य भेट की
अनूपपुर
मध्य प्रदेश शासन के नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने आज सपरिवार तीर्थराज प्रयागराज मे सदी के विशालतम महाकुंभ के पावन अवसर पर सेक्टर 19 के उदासीन अखाड़ा शिविर में धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के संत परम तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज से सौजन्य भेंट मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अमरकंटक के संत बाबा कल्याण दास महाराज से विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया और यह कहा कि बाबा जी हमारे मध्य प्रदेश की शान है वैसे तो बाबा का मुख्य स्थान अमरकंटक है परंतु बाबा को पूरे भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक श्रद्धा पूर्वक बाबा जी के आशीर्वचन को अपने जीवन में ग्रहण कर रहे हैं यह भेंट मुलाकात लगभग 1 घंटे चली बाबा कल्याण दास महाराज ने शिविर में पधारे कैलाश विजयवर्गीय का शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ तथा महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत बंदन अभिनंदन किया। बाबा कल्याण दास ने आशीर्वाद प्रदान किया
कैलाश विजयवर्गीय ने तपस्वी बाबा कल्याण दास महाराज का कुशल क्षेम पूछा और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । बाबा कल्याण दास ने कैलाश विजयवर्गीय को पवित्र नगरी अमरकंटक आने का विनम्र आमंत्रण दिया जिसे कैलाश विजयवर्गीय ने विनम्र भाव से स्वीकार किया । महाशिवरात्रि मेला के बाद अमरकंटक आने का आश्वासन दिया है