खुदकुशी करने वाले युवक का शव पहुंचाने के दौरान शव वाहन पलटा, फिर टकराई एम्बुलेंस, कई घायल
उमरिया
नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पठारी रेलवे फाटक के पास खुदकुशी करने वाले युवक का शव ले जाने के दौरान कई वाहनो को हादसों का शिकार होना पड़ा। इन घटनाओं मे आधा दर्जन लोग घायल हो गये। गौरतलब है कि रेहान सिद्दीकी पिता एजाज सिद्दीकी 24 निवासी नौरोजाबाद ने पटरी पर लेट कर अपनी जान दे दी थी। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही किये जाने के उपरांत नगर परिषद का वाहन शव लेकर रवाना हुआ। बताया जाता है कि जीएम काम्पलेक्स के पास शव वाहन अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया। इस घटना मे वासू हरिजन, सोनू , सुभाष, कुलदीप तथा चालक शमशाद खान घायल हो गये।
*एंबुलेंस से टकराई स्कूटी*
शव वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रीजनल अस्पताल नौरोजाबाद से एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। जो रेहान का शव और घायलों को लेकर कुछ दूर चली ही थी कि नौरोजाबाद के पहले सामने से आ रही स्कूटी से उसकी टक्कर हो गई। जिससे स्कूटी चालक चोटिल हो गया। हलांकि हेलमेट के कारण वह बाल-बाल बच गया। शव वाहन पलटने से घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है। इनमे से दो की हालत गंभीर बताई गई है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया। रेहान द्वारा की गई आत्महत्या और तीन-तीन वाहनो की दुर्घटना क्षेत्र मे चर्चाओं का विषय बनी हुई है।