अज्ञात बदमाशों ने बोलेरो पर किया पथराव, चालक हुआ घायल
उमरिया
जिले के पाली थाना क्षेत्र मे एक कार पर हुए पथराव मे वाहन चालक घायल हो गया। बताया गया है कि सतना का एक परिवार बोलेरो क्रमांक एमपी 53 टीए 1020 पर सतना से शहडोल जा रहा था। इसी दौरान रात करीब 2 बजे बरदढार के पास अज्ञात बदमाशों ने कार पर पथराव कर दिया। इस वारदात मे वाहन के शीशे टूट गये तथा चालक भैया लाल बैगा को सिर व कान पर गंभीर चोटें आईं हैं। रात मे अचानक हुए इस हमले से कार मे बैठे लोग दहशत में आ गए। घायल चालक को तुरंत शहडोल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। सांथ ही पुलिस सहायता केंद्र मे घटना की सूचना दी गई है। यह घटना बताती है कि जिले मे अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद हो चले हैं। इसे देखते हुए पुलिस की सतर्कता बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है।