घर-घर समाचार पत्र पहुँचाने वाले के साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
संतोष कुमार सोनी पिता चुन्नीलाल सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड न. 14 चेतना नगर अनूपपुर के द्वारा शुक्रवार की सुबह थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि सुबह जब वह समाचार पत्र (पेपर बांट) रहा था तभी रविशंकर केशरवानी निवासी आदर्श मार्ग अनूपपुर के द्वारा पेपर मत डालना कहकर मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां दिया और वहीं पर ही लोहे की रॉड मुँह में मारा जो होंठ से खून निकलने लगा उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 71/25 धारा 296,115 (2), 351(3) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर प्रधान आरक्षक संदीप साहू, आरक्षक राजेश बड़ोले, दीप दीपक बुन्देला के द्वारा आरोपी रविशंकर केशरवानी पिता विजय कुमार केशरवानी उम्र 34 साल निवासी वार्ड न. 08 स्टेट बैंक मार्ग अनूपपुर को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।