समाचार 01 फ़ोटो 01

संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण सरकार का प्रण, अमरकण्टक नर्मदा महोत्सव का आज होगा शुभारंभ 

 *तीन दिवसीय महोत्सव मे धर्म, आस्था, ध्यान, योग, पर्यटन, सांस्कृतिक और एडवेंचर खेलों का होगा समागम*

अनूपपुर

मध्यप्रदेश की जीवन रेखा, संस्कृति सलिला मां नर्मदा जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव - का शुभारम्भ 3 फरवरी 2025 को अमरकंटक में होगा, जिसकी तैयारी कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई है। अंतरराष्ट्रीय पहचान स्थापित करने वाली मां नर्मदा की उद्गगम स्थली अनूपपुर जिले की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी अमरकंटक में -4 एवं 5 फरवरी को तीन दिवसीय धर्म, आस्था, ध्यान, योग, पर्यटन और एडवेंचर खेलों का समागम अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2025 में देखने को मिलेगा इस महोत्सव को और अधिक रोमांचक बनाने हेतु पहली बार रोमांचक गतिविधि के साथ ही टेंट सिटी, और लेजर लाइट शो आयोजन को भव्यता प्रदान करेगा। 

*प्रारंभ होगा तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम*

नर्मदा जयंती 4 फरवरी के 1 दिन पूर्व से आरंभ होने वाले इस भव्य एवं दिव्य आयोजन में धर्म, संस्कृति, आस्था और पारंपरिक कला, भक्ति, धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ भव्यता एवं विविधता प्रदान करने के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित होगी। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव-2025 की जानकारी देते हुए बताया है कि नर्मदा जयंती के एक दिन पूर्व यानी 3 फरवरी 2025 से आरंभ होने वाले तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव-2025 के पहले दिन 3 फरवरी को प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास अमरकंटक स्थित मैकल पार्क पर आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात प्रातः 10 से दोपहर 1:00 बजे तक मां नर्मदा शोभा यात्रा मां नर्मदा मंदिर प्रांगण से दीनदयाल चौक तक आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात अखंड कीर्तन मां नर्मदा मंदिर परिसर में अपरान्ह 1 बजे से प्रारंभ होगा। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 25 का उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से रामघाट अमरकंटक में आयोजित होगा। शांय 6:30 से रामघाट में महा आरती एवं लेजर लाइट शो आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात शाम 8 बजे से रामघाट परिसर में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। 

*हंसराज रघुवंशी देंगे विशेष प्रस्तुति*

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने बताया है कि 4 फरवरी 2025 मंगलवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास मैकल पार्क में, पूजन एवं हवन प्रातः 10:00 बजे से मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में कन्या भोज एवं महाप्रसाद दोपहर 12:00 से मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में महाआरती एवं लेजर लाइट शो शाम 6:30 बजे से रामघाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रामघाट परिसर में तथा विशेष प्रस्तुति के रूप में भक्ति गीतों के प्रख्यात गायक बाबा हंसराज रघुवंशी द्वारा शाम 8:00 से सर्किट हाउस अमरकंटक के पीछे स्थित मेला ग्राउंड में दी जाएगी

*सांस्कृतिक संध्या, सम्मान समारोह के साथ होगा समापन*

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2025 के तहत तीन दिवसीय आयोजन का समापन 5 फरवरी बुधवार को आयोजित होगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने बताया है कि महोत्सव के तीसरे दिवस प्रातः 7:00 बजे से 8:00 तक योगाभ्यास कार्यक्रम मैकल पार्क में दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक रामघाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6:30 से महाआरती एंव लेजर लाइट शो रामघाट परिसर में तथा स्थानीय लोक कला मंच सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह शांय 8 बजे से रामघाट में आयोजित होगा इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा।

*कलेक्टर ने की सहभागिता की अपील*

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने पर्यटक, श्रद्धालुओं,  जनप्रतिनिधि, नागरिक, अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नर्मदा महोत्सव के दौरान धर्म, आस्था, ध्यान, योग, पर्यटन एवं सांस्कृतिक के अनोखे से समागम मे अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

राज पेट्रोलियम को हाईकोर्ट ने किया अवैध घोषित, भू माफिया चंद्रमा सिंह की अपील खारिज 

अनूपपुर

जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत बदरा क्षेत्र के जमुना गेट से कुसियरा फाटक रोड में संचालित चंद्रमा सिंह पेट्रोल पंप फिर एक बार सुर्खियों पर है । दरअसल क्षेत्र में जनचर्चा है कि म.प्र. शासन की भूमि पर संचालित पेट्रोल पंप को बन्द कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोगो ने शिकायते की थी, तत्काल पेट्रोल पंप को बन्द कराने शासन से मांग भी की थी। जिस पर पेट्रोल पंप के संचालक चंद्रमा सिंह द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका लगाई थी, प्रथम अपील खारिज होने के बाद द्वितीय अपील भी इस आधार पर खारिज कर दी गयी कि चंद्रमा सिंह भूमि स्वामी होते हुए भूमिहीन बनकर 5.67 एकड़ म.प्र. शासन की भूमि का आवंटन अपने पक्ष में करा लिया था, शासन की आँख में धुल झोककर शासन भूमि पर पेट्रोल पंप संचालित कर कई वर्षों से मुनाफा कमा रहे थे।  सामाजिक कार्यकर्ता संग्राम सिंह और राहुल अग्रवाल की शिकायत पर जांच हुई, तब जाकर जमीन म.प्र. शासन को मिली, इसके बाद चंद्रमा सिंह उच्च न्यायालय चले गए, वर्ष 2020 से मामला विचाराधीन था, जो 30 जनवरी 2025 को उच्च न्यायालय ने चंद्रमा सिंह की अपील खारिज कर दी है । इस प्रकरण में केविएट वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय दीपक पांडे द्वारा लगाई गई थी, अंतिम बहस के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय जबलपुर जितेश श्रीवास्तव द्वारा की गई ।  यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता व शिकायत कर्ता राहुल अग्रवाल द्वारा दी गयी।

समाचार 03 फ़ोटो 03

ग्राम पंचायत सकोला में रोजगार सहायक का खुला भ्रष्टाचार, पंचायत विभाग की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश

अनूपपुर

ग्राम पंचायत सकोला में रोजगार सहायक रमेश कुमार विश्वकर्मा ने भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की नई मिसाल कायम की है। गरीबों के हक पर डाका डालकर योजनाओं को केवल अपनी जेब भरने का जरिया बना लिया गया है। इस घोटाले के खिलाफ राजेश साहू ने जनपद पंचायत सीईओ के पास शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पंचायत विभाग की चुप्पी ने इस भ्रष्टाचार को और बढ़ावा दिया है। रमेश कुमार विश्वकर्मा ने आवास योजना और मनरेगा जैसी सरकारी योजनाओं को ध्वस्त कर दिया है। एक ही समग्र आईडी पर दो आवास स्वीकृत कर एक का पैसा हड़प लेना, मेटों को योजनाओं का लाभ देकर गरीबों को वंचित करना, और तालाब निर्माण में साइन बोर्ड न लगाकर पारदर्शिता का मजाक उड़ाना, यह साबित करता है कि रोजगार सहायक को गरीबों की जरूरतों से कोई सरोकार नहीं है।

रोजगार सहायक ने हाई स्कूल बाउंड्रीवाल के निर्माण में फर्जी बिलिंग कर सरकारी धन का गबन किया। योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता की अनदेखी और गरीबों को उनके अधिकारों से वंचित करना उसकी कार्यशैली बन गई है। यह व्यक्ति न केवल सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है, बल्कि सरकारी व्यवस्था की छवि भी खराब कर रहा है। ग्रामीणों की बार-बार शिकायतों के बावजूद पंचायत विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विभाग की यह निष्क्रियता यह संकेत देती है कि या तो वह इस भ्रष्टाचार में शामिल है या फिर अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है। पंचायत विभाग की इस लापरवाही ने रोजगार सहायक जैसे भ्रष्ट लोगों को और साहस दिया है।

ग्रामवासियों का कहना है कि रोजगार सहायक रमेश कुमार विश्वकर्मा ने गरीबों के अधिकारों को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ग्रामीणों ने पंचायत विभाग को चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पंचायत विभाग की चुप्पी ने यह साबित कर दिया है कि वह भ्रष्टाचार का मूक समर्थक बन चुका है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि रोजगार सहायक और पंचायत विभाग की गहन जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो ग्रामीण इस मामले को राज्य स्तर तक ले जाने की तैयारी कर चुके हैं।

समाचार 04 फ़ोटो 04

राज्य स्तरीय गणित, विज्ञान एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में चार विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अनूपपुर

राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशन में शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के लिए गणित, विज्ञान एवं पर्यावरण विषय पर आधारित प्रदर्शनी जन शिक्षा केंद्र, ब्लॉक, जिला, संभाग व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन चरण बद्ध तरीके से आयोजित किया गया।  राज्य स्तर के 20 पुरस्कारो मे शहडोल संभाग ने पांच स्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिनमें से चार पुरस्कार अनूपपुर जिले को प्राप्त हुए डीपीसी ने बताया कि राज्य स्तरीय गणित, विज्ञान, पर्यावरण प्रदर्शनी 2025 में अनूपपुर जिले से 12 विद्यार्थियों ने सहभागिता की जिनमे माध्यमिक शाला चंदवार विकासखंड जैतहरी की सीमा सिंह ने भूगोल मॉडल में द्वितीय स्थान, माध्यमिक शाला बरबसपुर की टीम ने लघु नाटिका में तृतीय स्थान, पर्यावरण मॉडल में हायर सेकेंडरी स्कूल पोडकी विकासखंड पुष्पराजगढ़ में दूसरा स्थान माध्यमिक शाला छुलहा की सुलोचना चौधरी ने एकल गीत में दूसरा स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय गणित, विज्ञान एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में उपलब्धि हासिल करने वाले चारों विद्यार्थियों को कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05 

केबिनेट मंत्री ने अमरकंटक के तपस्वी बाबा कल्याण दास महाराज से प्रयागराज मे सौजन्य भेट की 

अनूपपुर

मध्य प्रदेश शासन के नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने आज  सपरिवार तीर्थराज प्रयागराज मे  सदी के विशालतम महाकुंभ के पावन अवसर पर सेक्टर 19 के उदासीन अखाड़ा शिविर में धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के संत परम तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज से सौजन्य भेंट मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। 

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अमरकंटक के संत बाबा कल्याण दास महाराज से विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया और यह कहा कि बाबा जी हमारे मध्य प्रदेश की शान है वैसे तो बाबा का मुख्य स्थान अमरकंटक है परंतु बाबा को पूरे भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक श्रद्धा पूर्वक बाबा जी के आशीर्वचन को अपने जीवन में ग्रहण कर रहे हैं यह भेंट मुलाकात लगभग 1 घंटे चली बाबा कल्याण दास महाराज ने शिविर में पधारे कैलाश विजयवर्गीय का शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ  तथा महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत बंदन अभिनंदन किया। बाबा कल्याण दास ने आशीर्वाद प्रदान किया। कैलाश विजयवर्गीय ने तपस्वी बाबा कल्याण दास महाराज का कुशल  क्षेम  पूछा और उनके स्वास्थ्य के  बारे में जानकारी ली । बाबा कल्याण दास ने कैलाश विजयवर्गीय को  पवित्र नगरी अमरकंटक आने का विनम्र आमंत्रण दिया जिसे कैलाश विजयवर्गीय ने विनम्र भाव से स्वीकार किया । महाशिवरात्रि मेला के बाद अमरकंटक आने का आश्वासन दिया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

उपाध्यक्ष की शिकायत पर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की होगी जाँच, सीएमओ को जारी हुआ आदेश

अनूपपुर

आर.आर. जोलिया अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद, पसान जिला-अनूपपुर को नगर पालिका पसान के द्वारा लगाये गये open gym की जांच कराने के सम्बन्ध में पत्र लिखा है। पत्र में लेख किया है कि उपाध्यक्ष अजय ताराचंद्र यादव, नगर पालिका परिषद, पसान जिला अनूपपुर का पत्र कमांक 108  23 सितंबर 2024 के अनुसार, संदर्भित पत्र की छायाप्रति संलग्न है, संदर्भित पत्र द्वारा लेख है कि सांसद हिमाद्री सिंह शहडोल संसदीय क्षेत्र द्वारा सांसद निधि राशि का उपयोग नगर पालिका द्वारा open gym टेंडर में किया गया, जिसका उपयोग वार्ड न. 13 और वार्ड न. 7 में किया जाना था। ठेकेदार द्वारा किया गया निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन होने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसमें मिट्टी डालकर उसके उपर पेवर ब्लॉक बिछाया जा रहा है, जिसके संबंध में कार्यवाही कर गुणवत्ता पूर्ण काम कराये जाने एवं जाँच कराकर ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है। उक्त प्रकरण की जांच कर, वस्तुस्थिति से संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास को अवगत कराया जाए।

समाचार 07 फ़ोटो 07

कलेक्टर ने जिले को जल अभावग्रस्त किया घोषित, बोरिंग खनन हेतु एसडीएम से लेना होगा अनुमति

*आदेश का उल्लंघन पर 2 वर्ष के कारावास व 2 हजार का जुर्माना*

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने आदेश जारी कर कहा है कि वर्तमान में एवं आगामी ग्रीष्म ऋतु में जनता के लिए पीने के पानी एवं निस्तार की आवश्यकता पूर्ति के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाना है। जिले की चारो तहसीलों अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ के कुओं एवं नलकूपों का जल स्तर अत्यधिक नीचे चले जाने के कारण पेयजल एवं निस्तार हेतु जल आरक्षित रखने के कारण नलकूप खनन का प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि जिले में उपरोक्त स्थिति में यह उचित होगा कि सम्पूर्ण अनूपपुर जिले को मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 के अंतर्गत जल अभाव ग्रस्त घोषित किया जाये। अतः कलेक्टर हर्षल पंचोली ने सम्पूर्ण अनूपपुर जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किया है। 

सम्पूर्ण अनूपपुर जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किये जाने का आशय यह होगा कि इस कार्यालय की अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति किसी जलस्त्रोत यथा नदी, बंधान जलधारा, जलाशय बंधान आदि से सिंचाई या अन्य औद्योगिक प्रयोजन हेतु उपयोग नहीं कर सकेगा। जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किये जाने का आशय यह भी होगा कि कलेक्टर या इस संबंध में प्राधिकृत अन्य अधिकारी की अनुज्ञा के बिना कोई भी निजी नलकूप खनन नहीं किया जायेगा।

समाचार 08 फ़ोटो 08

रात के अंधेरे में 2 युवको के साथ 2 युवती पकड़ाई, गए जेल

शहडोल 

जिले जे धनपुरी थानांतर्गत दो युवक दो युवती को बाइक में बैठकर ले जा रहे थे, लेकिन उन्हें स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।  पकड़ गए युवक छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं। मनेंद्रगढ़ के लोको कॉलोनी में रहने वाले उस्मान अली और इमरान अली दो युवती को रात के अंधेरे में लेकर जा रहे थे, स्थानीय लोगों को संदेह होने पर उन्हें पकड़कर धनपुरी पुलिस के हवाले कर दिया, जांच में सामने आया कि दोनों युवती धनपुरी अपने पिता के पास युवकों के साथ आई थी।

पुलिस ने दोनों युवक पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने और संगीन अपराध को घटित करने की आशंका पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले में थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो का कहना है कि दो संदेही युवकों को पकडा था, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

समाचार 09 फ़ोटो 09 

केंद्रीय बजट गरीब महिलाओं, युवाओं और अन्नदाता पर फोकस- हिमांशु तिवारी

उमरिया

केंद्र सरकार ने बजट में कुछ खास बदलाव किए हैं। निम्र और मध्यम वर्ग के साथ वेतन भोगी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। उद्योग व चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छे प्रावधान रखे हैं। जबकि धन धन योजना में किसानों के लिए लोन की सीमा बढ़ाकर उनके क्रेडिट लिमिट बढ़ाई है।एमएसएमई सेक्टर में 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ कर दिया, जबकि एससीएसटी के साथ व्हीकल सेक्टर में 2 करोड़ तक का लोन बिना गारंटी के देने का प्रावधान में स्टार्टअप के अवसर को मजबूत किया है। इसके साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में सभी जिला चिकित्सालय में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाने के लिए बजट में घोषणा करते हुए जिला स्तर पर जांच के इंतजाम मजबूत करने पर जोर दिया है।

हिमांशु तिवारी बताते हैं कि इस बजट में केंद्र सरकार ने आयकर में आमजन को बड़ी राहत दी है। 12 लाख तक आय को अधिक टैक्स फ्री करने से मध्यम वर्ग और वेतन भोगी कर्मचारियों को इससे लाभ होगा। केंद्रीय बजट को भारत के संग्रह विकास को गति देने वाला बजट है। बजट सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखी के साथ ही विकसित भारत निर्माण के संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह गरीब,युवा, किसान,महिलाएं और मध्यमवर्गीय परिवारों सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

समाचार 10 फोटो 10 

नही होगी पानी की किल्लत, विधायक ने प्रदान किये कई गांवों में टैंकर

उमरिया

विधायक निधि से कई ग्राम पंचायतों में जल प्रदाय के लिए पानी टैंकर प्रदान किये गए है, इस मौके पर भाजपाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि जिले की दोनों विधानसभा में पानी की कमी नही होने देंगे, इसके लिए जिम्मेदार विभाग को दोनों विधायको ने कलेक्टर के माध्यम से ज़रूरी निर्देश दिए है। इस मौके पर बांधवगढ विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में जल प्रदाय के लिए पानी टैंकर प्रदान किये गए है, इसके अलावा प्रदेश सरकार गांव गांव में पानी की समुचित व्यवस्था की हुई है, इसके तहत नल जल योजना प्रभावी रूप से गांवों में काम कर रही है, इसके अलावा गांव में हैण्डपम्प आदि व्यवस्थाएं भी की गई है।वजिन गांवों में योजनाओं के अनुकूल पानी की व्यवस्था ठीक नही है,वहां विधायक निधि से टैंकर भी दिए जा रहे है।इस मौके पर विधायक शिव नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष अग्रवाल, रामनारायण प्यासी, पंकज तिवारी, दिनेश पांडेय सहित भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद रहे। 

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget