जुआ फड़ में छापा तीन गिरफ्तार, पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना रामनगर के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आमाडांड ओसीएम खदान के पीछे जंगल में आरोपीगण पुरूरू उर्फ राजकुमार चौधरी पिता स्व. बड़कू चौधरी उम्र 45 वर्ष निवासी आमाडांड, लाला उर्फ कृष्णकान्त केवट पिता राधेश्याम केवट उम्र 26 वर्ष निवासी आमाडांड, संतोष प्रजापति निवासी आमाडांड को जुआ खेलते पाये जाने पर तास के 52 पत्ते, नगदी एवं एक मोटर सायकल सहित कुल 45,540 रूपये जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र0 36/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। जिसमे आरोपी संतोष प्रजापति मौके पर मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गया था उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी एवं अग्रिम विवेचना जारी है।
*वसूली वारंटी गिरफ्तार*
जिले के थाना बिजुरी पुलिस द्वारा न्यायाधीश सुश्री गुंजन गौड प्रथम श्रेणी न्यायायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जारी नौशाद खान पिता स्व. अब्दुल जलील उम्र 40 वर्ष निवासी बरबसपुर रोड मानपुर जिला उमरिया के 1,35,500/- रुपये का वसूली वारंटी को आरोपी के घर से गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा के समक्ष पेश किया गया, न्यायाधीश रविन्द्र कुमार शिल्पी न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटी धारा 279, 337 ताहि के आरोपी गुड्डा पाव पिता जयलाल पाव उम्र 35 वर्ष निवासी बेलगांव बिजुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा के समक्ष पेश किया गया।