शासकीय अधिवक्ता जीपी एजीपी संघ गठित, अनूपपुर के जीपी पुष्पेंद्र मिश्रा बने संयुक्त सचिव

शासकीय अधिवक्ता जीपी एजीपी संघ गठित, अनूपपुर के जीपी पुष्पेंद्र मिश्रा बने संयुक्त सचिव 


अनूपपुर

प्रदेश भर के शासकीय अधिवक्ता जीपी एवं एजीपी की समस्याओं के समाधान के निमित्त संगठन संरचना का प्रस्ताव विगत दिनों शासकीय अधिवक्ताओं की वर्चुअल बैठक मे स्वीकृत हुआ था उसी अनुक्रम मे प्रदेश स्तरीय मध्यप्रदेश शासकीय अधिवक्ता जीपी एजीपी संघ का गठन किया किया गया है। जिसमे प्रदेश कार्यसमिति के 1अध्यक्ष सहित 5 उपाध्यक्ष 1महासचिव 1कोषाध्यक्ष 1संयुक्त सचिव 4 प्रचार सचिव 1सदस्यता सचिव 6 विधि सलाहकार 6 विशेष आमंत्रित सदस्य तथा 3 संरक्षक मण्डल सदस्य के नामो की घोषणा की गई है जिसमे अध्यक्ष सुखेद्र द्विवेदी जीपी सीधी, उपाध्यक्ष पी एन राजपूत जीपी भोपाल, अभिजीत सिंह राठौर जीपी इंदौर, मनोज सिंह चौहान जीपी दतिया, अजय पालीवाल जीपी छिंडवाडा, मदन मोहन द्विवेदी जीपी बालाघाट, महासचिव रमेश मिश्रा जीपी सतना, कोषाध्यक्ष रजनीश सोनी जीपी कटनी, संयुक्त सचिव पुष्पेंद्र मिश्रा जीपी अनूपपुर, प्रचार सचिव संजय गौर जीपी हरदा, नितिन मिश्रा जीपी बैतूल, श्रवण खरे जीपी टीकमगढ़, सुरेश वर्मा जीपी रतलाम सदस्यता सचिव, जगदीश प्रसाद दीक्षित जीपी भिंड विधि सलाहकार, विजय शर्मा जीपी ग्वालियर, महेन्द्र सिंह परमार जीपी शाजापुर, सुरेश जेठानी जीपी शहडोल मुकेश जैन जीपी दमोह, भगवती प्रसाद लोधी जीपी अशोकनगर, धर्मेन्द्र पवार जीपी नरसिंहपुर विशेष आमंत्रित सदस्य रविन्द्र कुशवाह एजीपी उज्जैन, संजीव चौहान एजीपी रतलाम, अनिल तिवारी विशेष लोक अभियोजक जबलपुर राजकुमार मिश्रा एजीपी मऊगंज, सुरेश मालवीय एजीपी भोपाल, अनिल द्विवेदी एजीपी छतरपुर संरक्षक मण्डल, मिश्रीलाल चौधरी जीपी उज्जैन, शशि तिवारी जीपी रीवा, दिनेश तिवारी जीपी छतरपुर को बनाया गया है तथा संभागीय मुख्यालय के जीपी संभागीय प्रभारी होकर समन्यवय करेंगे।अनूपपुर जीपी पुष्पेंद्र मिश्रा के मनोनयन पर स्थानीय अधिवक्ताओं उनके शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त करतें हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget