समाचार 01 फ़ोटो 01
पुलिस द्वारा चोरो से बरामद तीन लाख के सोने चांदी के जेवरात न्यायालय आदेश पर फरियादी को सौंपे
अनूपपुर
दीपक सोनी उम्र 31 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 13, पुलिस कॉलोनी रोड, बस्ती रोड, अनूपपुर, ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि वह अपने परिवार के साथ मैहर दर्शन के लिए गया था, घर पर ताला लगा हुआ था। अगले दिन लौटने पर उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं। इस शिकायत पर कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 378/24, धारा 331(4) और 305 (A) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, शेख रशीद, रितेश सिंह, महिला आरक्षक अंकिता सोनी और आरक्षक अब्दुल की टीम ने मामले की जांच करते हुए मुख्य आरोपी सोनू सिंह उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम छपराटोला, ग्राम लखनपुर, थाना कोतवाली, अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया। चोरी के जेवरात खरीदने में शामिल राजेश सोनी (उम्र 48 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 15, सोनी मोहल्ला, पुरानी बस्ती, अनूपपुर, और उसकी पत्नी सुधा सोनी उम्र 45 वर्ष को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 03 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए, जिनमें पायल, पाजेब, करधन, हाथ की मेहंदी, बच्चों के हाथ और पैर के चूड़े, गले की चेन, ब्रेसलेट, बड़ों के कंगन और चूड़े, और सोने के कान के 5 जोड़ी टॉप्स शामिल हैं।
न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर चेनवती ताराम द्वारा उक्त प्रकरण में कोतवाली पुलिस द्वारा जप्तशुदा सोने चांदी के जेवरात प्रकरण के प्रार्थी दीपक कुमार सोनी को सुपुर्दनामा पर दिये जाने का आदेश जारी करने पर थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा उक्त सोने चांदी के जेवरात प्रकरण के प्रार्थी दीपक कुमार सोनी पिता छविलाल सोनी उम्र 25 साल निवासी वार्ड न. 03 पुरानी बस्ती अनूपपुर को सौंप दिये गये। घर का रात्रि में ताला तोड़कर चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात वापस पाने पर दीपक सोनी द्वारा अनूपपुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए सराहना की है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
महिला को सोशल मीडिया पर परेशान करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से अनूपपुर निवासी एक 24 वर्षीय युवती को परेशान करने वाले दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनूपपुर नगर निवासी युवती ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर उर रहमान से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पर मित्रता करने के बाद दो युवक उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर सेल को आरोपियों की पहचान करने के निर्देश दिए गए। कोतवाली टीआई अरविंद जैन के नेतृत्व में महिला सहायक उपनिरीक्षक हुरूननिशा, प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर, रीतेश सिंह एवं आरक्षक शुभम वर्मा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विपिन नामदेव (25 वर्ष), निवासी मानपुर, जिला उमरिया एवं संजीवन राठौर (21 वर्ष), निवासी जैतहरी अनूपपुर को गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि युवती ने इंस्टाग्राम पर दोनों आरोपियों को फॉलो कर फ्रेंडशिप की थी, जिसके बाद आरोपी उसे बार-बार परेशान करने लगे।
समाचार 03 फ़ोटो 03
जुआं फड़ में पुलिस का छापा, 9 आरोपी गिरफ्तार, 11.8 हजार रुपए जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा दो अलग-अलग मामलो में पयारी न. 02 में 9 लोगो को 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये । घेराबंदी कर जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 18800 रू जप्त किया है।
सुनील पाठक पिता राजाराम पाठक, मनोज कुमार दुबे पिता रामखे लावन दुबे, बृजेश कुमार केवट पिता अमरेश लाल केवट, श्रवण कुमार गुप्ता पिता बोड़ो लाल गुप्ता, दौलत सिंह पिता अकालू सिंह सभी आरोपी निवासी पयारी न. 02 को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11300 रुपए जप्त कर उनके विरुद्ध के अप.क्र 59 /2025 धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
दूसरे मामले पर थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा ग्राम पयारी न. 02 में चार लोग 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये । घेराबंदी कर जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 7500 रू जप्त कर उनके विरुद्ध के अप.क्र 60 /2025 धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। रमेश कुमार केवट पिता राम जीयावन केवट, जगदीश केवट पिता स्व. मनीराम केवट, योगेन्द्र मिश्रा पिता शंकर मिश्रा, राजेन्द्र केवट पिता मदनमोहन केवट सभी निवासी ग्राम पयारी न. 02 को गिरफ्तार किया है। रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, प्र.आरक्षक प्रदीप पाण्डेय, आर प्रवीण भगत आरक्षक भानूप्रताप सिंह की अहम भूमिका रही।
समाचार 04 फ़ोटो 04
उच्च न्यायालय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को ग्रेच्युटी का भुगतान पर चार सप्ताह में मांगा जवाब
अनूपपुर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक मध्य प्रदेश के प्रांतीय महासचिव कामरेड विभा पांडेय ने वरिष्ठ अधिवक्ता अरविन्द श्रीवास्तव के ज़रिये उच्च न्यायालय जबलपुर में मध्य प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को सेवानिवृत्ति के बाद ग्रेच्युटी भुगतान करने हेतु रिट याचिका दायर किया था, रिट याचिका क्रमांक 3510/10 की सुनवाई न्यायाधीश संजय द्विवेदी के समक्ष हुई, युनियन की ओर से अधिवक्ता अरविन्द श्रीवास्तव ने बहस किया और ज़ोरदार वकालत करते हुए कहा के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को कथित मिलने वाला मानदेय असल में पगार है और इसी लिए नियमानुसार रिटायरमेंट के बाद ग्रेच्युटी की विधिवत हक़दार है, जो मध्य प्रदेश शासन नहीं दे रही है लम्बी बहस के बाद न्यायाधीश संजय द्विवेदी ने मध्य प्रदेश सरकार से चार सप्ताह के अंदर जवाब तलब करते हुए आदेश दिया है कि आख़िर सरकार क्यों नहीं ग्रेच्युटी का भुगतान कर रही है। प्रांतीय महामंत्री कॉमरेड विभा पांडेय ने कहा कि मध्य प्रदेश के हज़ारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों के आँसू पोछने का न्यायालय के माध्यम एवं एटक के प्रयास से एक रास्ता तो निकलता दिख रहा है, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एटक के प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड अरविन्द श्रीवास्तव के प्रति हम सारी बहाने शुक्रगुज़ार हैं जिन्होंने ग्रेच्युटी मिलने का एक रास्ता ढूंढने में मदद की है यह हमारी सभी बहनों के हक़ की लड़ाई का परिणाम है, जब जब आवश्यकता पड़ी एटक हमेशा मैदान में रही शासन द्वारा काटी गयी 1500 रूपए का प्रकरण भी एटक न्यायालय में लंबित है कार्यकर्ताओं एवं सहायिका के नियमितिकरण का रिट भी एटक न्यायालय मे दायर करेंगे बस बहनों का समर्थन एवं प्यार मिलता रहे हम आगे बढ़ते रहेंगे।
समाचार 05 फ़ोटो 05
पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना, वादा खिलाफी का लगाया आरोप
*कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर संकल्प पत्र के वादे पूरे न करने का लगाया आरोप*
अनूपपुर
प्रदेश कांग्रेस अध्यपक्ष तीन दिनों से अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा भ्रमण पर हैं। तीसरे दिन गुरूवार को अनूपपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए वादा खिलाफी का आरोप लगाया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोहन यादव सरकार कर्ज, कमीशन, अपराध और भ्रष्टाचार में लिप्त है। पटवारी ने जल जीवन मिशन में 65% राशि के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि इस योजना में केवल 35% पैसा ही खर्च किया गया।
जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ नेताओं को पार्टी विरोधी गतविधियों के कारण निलंबन का समाना करना पड़ा इससे लेकर पार्टी में दुविधा बनी हैं इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यरक्ष ने कहा कि जिन नेताओं का निलंबन किया गया था पार्टी द्वार बहाली का आदेश नहीं आया तो आप समझदार हैं। आयु से अधिक लोग युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी बने है इस पर कहा कि पार्टी के संविधान अनुसार होगा। जिले के पुष्पराजगढ़, कोतमा एवं अनूपपुर विधानसभा में अलग-अलग बैठक कर कार्यतर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहते हुए कहा कि जब हम विधानसभा चुनाव हारे तब कार्यकर्ता निराश थे। लेकिन अब परिस्थित बदली है। हमने विदिशा के उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वाली सीट पर वोट का अंतर कम किया है। प्रदेश में चार साल बाद चुनाव होने है इसलिए अभी ये मान कर चले कि चार महीने बाद चुनाव है। और जी जान से जुट जाए। तब हम 2028 में प्रदेश और 29 में भारत देश में चुनाव जीत पाएंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर संकल्प पत्र के वादे पूरे न करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धान के दाम 3000 रुपए, गेहूं के 2700 रुपए और लाड़ली बहनों को 3000 रुपए देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। चुनावी तैयारियों को लेकर पटवारी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे 2028 के विधानसभा और 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हर ग्राम पंचायत में कांग्रेस कमेटी और नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें 25-25 सदस्य होंगे। भोपाल के सौरभ शर्मा मामले का जिक्र करते हुए कहा कि वह तो छोटी मछली है। उन्होंने सवाल उठाया कि जंगल में गाड़ी से 50 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिलने के मामले में मंत्रियों के तार जुड़े हैं, लेकिन किसी का नाम सामने नहीं आया।
जीतू पटवारी ने कहा कि आप कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ने का प्रयास करिए, हर कमेटी में 25 सदस्य होंगे, भाजपा तो नफरत फैलाने वाली पार्टी है। भाई से भाई को लड़ाने का काम करती है। हमारा संकल्प है कि हम सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। हर मोर्चे में सरकार को घेरेंगे। संगठन की मजबूती, संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की रक्षा और जातिगत जनगणना ही हमारा लक्ष्य है। तीसरे दिन कोतमा विधानसभा जाते समय ग्राम कदमटोला में हनुमान जी की विशाल प्रतिमा के दर्शन कर सभी प्रदेशवासियों की खुशहाली हेतु कामना की।
समाचार 06 फ़ोटो 06
युवा कांग्रेस ने किया जीतू पटवारी का भव्य ऐतिहासिक स्वागत
अनूपपुर
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी 3 दिवसीय अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, कोतमा के दौरे पर है। पुष्पराजगढ़, अनूपपुर के बाद आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को कोतमा विधानसभा क्षेत्र आगमन हुआ जहां पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा नेशनल हाईवे में जंगल चौकी, शुक्ला ढाबा के पास गाजे बाजे के साथ, जेसीबी मशीन और फ्लावर गन से पुष्पवर्षा की गई जिससे आसमान में चारों ओर फूल ही फूल नजर आने लगे। तत्पश्चात युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने जीतू पटवारी का माल्यार्पण भव्य तरीके से स्वागत व उनका अभिवादन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ हजारों की संख्या में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं महिला नेत्री रोजमेरी मसीह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी श्रीवास्तव, मंगलदीन साहू, राजकुमार शुक्ला, राजेश जैन, संतोष मिश्रा, सिरमनलाल केवट तथा अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें। स्वागत पश्चात जीतू पटवारी कोतमा मंगल भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक के लिए रवाना हो गए। मंगल भवन पहुंच उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त कांग्रेस जनों को संबोधित किया। इसके बाद मंगल भवन कोतमा से पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल के निवास वार्ड क्रमांक. 1 कोतमा के लिए रवाना हुए। पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल के निवास पहुंच उन्होंने पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना एवं उनके पिता रामावतार अग्रवाल से भी मुलाकात की और कुछ देर बैठ स्वल्पाहार लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शहडोल के लिए रवाना हो गए।
समाचार 07 फ़ोटो 07
दूषित गंदा पानी पीने को बीमार पड़ रहे हैं वार्डवासी, नपा कुम्भकर्णी नींद में, जनप्रतिनिधि मौन
शहडोल
जिले में लोग नाली का पानी पीने को मजबूर है। आलम ये है कि दूषित पानी के कारण शहर में पीलिया बीमारी ने पैर पसार लिया है। ताजा मामला शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र से सामने आया है। जहां वार्ड के लोग नाली का पानी पीने को विवश है।
धनपुरी नगरपालिका के वार्ड नं 8 पुरानी अमराडंडी के लोग गड्ढे में भरे पानी और नाली का पानी पीने को विवश है। सुचारू रूप से पानी सप्लाई नहीं होने से वार्ड के लोगों नाली में लगे टूटे नल से पानी लेना पड़ रहा। लोग नाली में घुसकर पानी भरते है और उसी से अपना निस्तार करते है। इतना ही नहीं गंदगी के बीच गढ़ी भरे पानी में पाइप लगा कर पानी भर रहे। यह कोई एक दिन का काम नहीं है। वार्ड वासियों को रोजाना सुबह होते ही नाली और गड्ढे का पानी पीना पड़ रहा है। जिसका सीधा असर नगर के लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा। जिससे बड़ी संख्या में लोग पीलिया से ग्रसित हो रहे है।
वहीं इस पूरे मामले में धनपुरी नगरपालिका के जिम्मेदारों का कहना है कि, वो सार्वजनिक नल है जिसे लोग बार बार तोड़ देते है। अब उसे नाली में टूटे नल को सुधरवा कर सुरक्षित जगह लगवाया जाएगा। आय के मामले में अपनी अलग पहचान बनाने वाली शहडोल संभाग की धनपुरी नगर पालिका में पैसा की कोई कमी नहीं है। नागरे विकास के गंगा बह रही है। लेकिन पानी सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होने के चलते लोगों को नाली में लगे नल का और गड्ढे से पानी भरकर पीने को मजबूर है। जिसका सीधे लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा। बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि समय रहते लोगों को इस बड़ी समस्या से नगरपालिका आके जिम्मेदार छुटकारा दिला पाते हैं या फिर उन्हें इंतजार है किसी बड़ी घटना का।
समाचार 08 फ़ोटो 08
तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो बसों को रौंदते हुए दो दुकानों को भी क्षतिग्रस्त, 2 घायल
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो बसों को रौंदते हुए दो दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार सुबह हुए इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
बताया गया कि गुरुवार तड़के ब्यौहारी बस स्टैंड के पास सड़क किनारे दो बसें खड़ी थीं, जो सुबह नंबर लेकर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थीं। इससे पहले रीवा से शहडोल की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक पहले डिवाइडर से टकराया, जिससे चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो बसों को रौंदते हुए दो दुकानों को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे काफी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि घटना सुबह-सुबह घटी, जब सड़क पर कोई मौजूद नहीं था और दुकानें भी बंद थीं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक और बस में सो रहे एक परिचालक को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती करवाया है।
पुलिस के अनुसार ट्रक रीवा से शहडोल की ओर आ रहा था और खाली था। इस दुर्घटना में सड़क किनारे खड़ी दीपक कंपनी की दो बसों को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि दुकानों में रखा सारा सामान भी बर्बाद हो गया। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
मोबाईल व आभूषण चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान बरामद
शहड़ोल
जिले के जैतपुर व खैरहा पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी का माल भी पुलिस ने चोरों के कब्जे से बरामद कर लिया है। जैतपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में एक मोबाइल दुकान में बीते दिनों चोरी हुई थी, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, खैरहा के करकटी गांव में स्थित मंदिर से सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है।
*चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार*
जैतपुर पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, विजय कुमार जायसवाल, निवासी ग्राम शाहपुर, अपने हमराह दशरथ साहू के साथ थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर मोबाइल दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर दो मोबाइल फोन एवं 15,000 रुपए नगद चोरी कर ले गए। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना स्थल का मुआयना कर मामले को विवेचना में लिया था। पुलिस ने अशोक कुमार सेन उर्फ बब्लू, निवासी ग्राम खाम्हीडोल, और सुरेंद्र सिंह कंवर, निवासी ग्राम खाम्हीडोल, को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी गए दो मोबाइल और 6,500 रुपए नगद बरामद किए गए।
*आभूषण चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
खैरहा थाना क्षेत्र के मंदिर से सोने और चांदी के आभूषण चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, गेंदलाल बैगा पिता बहोरी बैगा (61) निवासी ग्राम करकटी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि ग्राम करकटी के गुग्घा तालाब के पास स्थित गुग्घा देवी मंदिर से अज्ञात चोर देवी के सिर में लगा चांदी का मुकुट, सोने की नाक की नथुनी और सोने की फुलिया चोरी कर ले गया है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रंजीत पटेल (24), निवासी अंबेडकर नगर बुढ़ार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के पास से चोरी गया सामान जिसमें चांदी का मुकुट सोने की नाक की नथुनी और सोने की फुलिया (कीमत लगभग 5,500 रुपए), बरामद कर लिया है।