पुलिस व कानून व्यवस्था पर सवाल, जिले में लगातार हो रही चोरियां, दो दिन में दो दुकानों पर लाखो की चोरी

पुलिस व कानून व्यवस्था पर सवाल, जिले में लगातार हो रही चोरियां, दो दिन में दो दुकानों पर लाखो की चोरी


शहडोल 

जिले में हर दिन दुकान और घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात हो रही है। इन चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अब फिर एक किराना दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये की चोरी हो गई है। घटना जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बोचरो गांव की है। दो दिन पहले सिंहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित किराना दुकान में सेंध मारकर लाखों रुपए की चोरी हुई थी। इसके एक दिन पहले ही बुढार थाना क्षेत्र में रिटायर्ड कोलरी कर्मचारियों के घर लाखों रुपए की चोरी की गई थी। 

दरअसल, शहडोल जिले में हर दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। कभी दुकान तो कभी घरों का ताला तोड़कर चोर बेखौफ तरीके से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बोचरो गांव में फिर एक दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए की चोरी हो गई है। शिकायतकर्ता राम प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि वह दुकान बंद कर बीती शाम अपने घर चले गए थे। जब सुबह लौटे तो दुकान के बाहर लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान नहीं था। इसके बाद उन्होंने चोरी की जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि राम प्रकाश द्विवेदी की बोचरो गांव में एक किराना दुकान है। दुकान के गेट पर लगे ताले को तोड़कर चोर अंदर घुसे और नगद रुपए के साथ किराना सामान लेकर फरार हो गए। करीब 50 हजार रुपए का माल चोरी हुआ है। 

बता दें कि बीते दिनों सिंहपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक किराना दुकान में सेंध मारकर चोर अंदर घुसे और लाखों रुपए का सामान और नगद रुपए लेकर फरार हो गए थे। बुढार थाना क्षेत्र में रिटायर्ड कोलरी कर्मचारियों के घर लाखों रुपए की चोरी हुई थी। पुलिस के अनुसार, यह चोरी लगभग 5 लाख रुपए से अधिक की थी। बीते दिनों हुई इस चोरी के बाद पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलवाया था, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस ने चोरों को पकड़ने में कोई सफलता हासिल नहीं की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget