फूड प्वाइजनिंग के खिलाफ एबीवीपी ने आंदोलन व प्रदर्शन कर कुलपति को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
अखिल भारती विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक इकाई ने विगत दिनों गुणवत्ताविहीन भोजन के द्वारा 100 से अधिक छात्राओं फूड प्वाइजनिंग शिकार हुए जो कि शिवपाल सिंह बुंदेला कैटरर्स द्वारा परोसा गया था उनका इतिहास पहले से ही खराब है एवं ब्लैकलिस्ट भी हैं इसके बाद भी विश्वविद्यालय में मेस संचालन का टेंडर उनको कैसे प्राप्त हो गया, एवं लगातार छात्राओं से मिल रही शिकायत आए दिन गुणवत्ता विहीन भोजन परोसा जाता था, भोजन सामग्री की जांच, शिवपाल सिंह बुंदेला को टेंडर प्रक्रिया में हुई अनियमितता, विश्वविद्यालय में उपस्थित वाटर फिल्टर का नियमित जांच, छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य से जुड़े विषय, विश्वविद्यालय में स्थित केंद्रीय पुस्तकालय को 24×7 खोला जाए, एवं विभिन्न विषयों को लेकर विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय ईकाई द्वारा आंदोलन कर प्रभारी कुलपति ब्योमकेश त्रिपाठी को तत्काल कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री सावन सिंह एवं सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्य करता एवं छात्र छात्राओं की उपस्थित रही।