बाइक चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन शराबी ट्रक चालकों पर हुई कार्यवाही

बाइक चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन शराबी ट्रक चालकों पर हुई कार्यवाही


अनूपपुर

आकाश कुमार पनिका पिता परमेश्वर पनिका उम्र 26 साल निवासी कतकोना थाना बिजली ने रिपोर्ट किया की रविवार को शाम 5:00 अपनी पत्नी के साथ कोतमा बाजार करने अपनी मोटर साइकिल डीलक्स नंबर एमपी 65 एमसी 7915 आया था, आजाद चौक के पास जैन साइकिल स्टोर के सामने मोटरसाइकिल को खड़ी कर बाजार करने लगा बाजार करने के बाद वापस आया तो देखा मोटरसाइकिल नहीं है काफी पता तलाश के बाद मोटरसाइकिल नहीं मिली जिसकी कीमत 80,000/-किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कोतमा में अपराध क्र0  69/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के विवेचना के दौरान थाना क्षेत्र के पूर्व के बाइक चोरों के संबंध में जानकारी इकट्ठी कर संदेही राजेश उर्फ राकेश जयसवाल पिता जवाहर जायसवाल उम्र 25 वर्ष निवासी जर्रा टोला खोडरी थाना कोतमा को अभिरक्षा में लेकर  पूछतांछ की गई जो बताया कि रविवार के शाम के समय अपने दोस्त सूरज केवट पिता छोटेलाल निवासी जर्रा टोला खोडरी के साथ अपनी अपनी मोटरसाइकिल में कोतमा बाजार आए थे, जहां दोनों ने मिलकर बाइक चोरी करने की योजना बनाई और आजाद चौक के पास जैन साइकिल स्टोर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स को सूरज केवट की मोटरसाइकिल की चाबी से चालू कर के चोरी कर ले गए, मोटर साइकिल बेचने के लिए मोहम्मद सैफ उर्फ लल्लू निवासी कोतमा को देना बताया, उक्त तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर आरोपी राजेश उर्फ राकेश जायसवाल से घटना में प्रयुक्त स्कूटी क़ीमत 70000/- आरोपी  सूरज केवट से मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स कीमत 80000/- एवं आरोपी मोहम्मद सैफ से चोरी की मोटर साइकिल डीलक्स नंबर एमपी 65 एमसी 7915 कीमत 80000/- तीनों मोटरसाइकिल की कुल कीमत 2,30000/- को आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, आरोपी राजेश जायसवाल पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

*शराब के नशे में तीन ट्रक चालकों पर कार्यवाही*      

ट्रैफिक पुलिस द्वारा आकस्मिक वाहन चेकिंग अभियान में जिसमें वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया गया, एक घंटे की चेकिंग में ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 5010 का चालक संजय सिंह, ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 1219 का चालक शारदा प्रसाद, आईसर वाहन क्रमांक सीजी 04 पीए 7846 का चालक कौशल प्रसाद शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया, तीनों ट्रक  जप्त कर प्रकरण तैयार किया जाकर न्यायालय में पेश किए गए, जो न्यायालय द्वारा तीनों वाहन चालकों पर 31,500 का जुर्माना अधिरोपित किया गया ।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget