जेएमएस कंपनी के कर्मचारियों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू
अनूपपुर
जेएमएस कोयला खदान (उरतन नार्थ भूमिगत माईन परियोजना) के स्थानीय कर्मचारियों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सुबह 7 बजे से कंपनी गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने 15 दिन पहले ही कंपनी प्रबंधन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है।
कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि सभी को समान वेतन मिलना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने कामकाजी परिस्थितियों में सुधार, समय पर वेतन भुगतान, सुरक्षा उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार जैसी मांगों को भी प्रमुखता से उठाया है। धरना प्रदर्शन सुबह 7 बजे शुरू हुआ कर्मचारी कंपनी गेट के सामने डटे हुए हैं। हालांकि, अब तक कोई प्रशासनिक अमला या कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा है। कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे अपना प्रदर्शन और तेज कर देंगे।
स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों ने भी कर्मचारियों के समर्थन में आवाज उठाई है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन और प्रशासन से मांगों को गंभीरता से लेने और जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की है। अब देखना यह है कि कंपनी प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। कर्मचारियों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस मामले में प्रशासनिक हस्तक्षेप की उम्मीद की जा रही है।