लोन दिलाने के नाम पर दो ठगो ने आधा सैकड़ा लोगों को ठगा
अनूपपुर
जिले के कोतमा कोयलांचल क्षेत्र होने के कारण शातिर जालसाजों के द्वारा ठगी के नए-नए तरीके ईजाद किया जा रहा हैं, जो ग्रामीण अंचल के लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई क का शोषण कर रहे हैं। कोतमा थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 रेस्ट हाउस रोड में किराए के मकान में रहने वाले दो ठगो के द्वारा क्षेत्र के गांव-गांव में घूम कर आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर एक लाख के लगभग की ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ ठगी की धारा 318 (४) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच कार रही है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों शख्स के द्वारा आसपास के गांव गांव घूमते हुए 14 फरवरी को लोगों को लोन दिलाए जाने को लेकर अपने ऑफिस में एकत्र कर उनसे दस्तावेज की शुल्क के के नाम पर 10 से 25 हजार तक की रकम जमा कराते हुए फरार हो गए। लोन के लालच में ठगे लोगों द्वाराऑफिस एवं नंबर बंद आने पर ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद थाने में केस दर्ज कराया गया। पुलिस के द्वारा मोबाइल नंबर एवं हुलिया के आधार पर तलाश में सक्रिय है