मधुमक्खियों ने किया हमला, क्रिकेट टूर्नामेंट में मची भगदड़, खिलाड़ियों ने लेटकर बचाई अपनी जान
शहडोल
संभागीय मुख्यालय से सटे गांव कन्नाबहरा में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भगदड़ मच गई, खिलाड़ियों ने अपनी जान स्टेडियम में लेट कर बचाई । यह भगदड़ किसी भीड़ की वजह से नहीं मची, बल्कि क्रिकेट के बीच अचानक यूके लिप्टिश पेड़ में लगी मधुमक्खियो का झुंड खिलाड़ियों के ऊपर हमला कर दिया,जिससे यहां भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया। और खिलाड़ियों ने इधर-उधर भाग कर और कुछ ने मैदान पर लेट कर अपना बचाव किया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। मधुमक्खियां के काटने से तीन खिलाड़ी बुरी तरीके से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।
जानकारी के अनुसार कन्नाबहरा ग्राम पंचायत के द्वारा केबीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 जनवरी से शुरू हुआ है, जिसका फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को होना है। आज गुरुवार की दोपहर चादनिया और नरवार के बीच क्रिकेट खेला जा रहा था, तभी अचानक पास में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ से उड़ी मधुमक्खियां ने खिलाड़ियों पर हमला बोल दिया। जिसकी वजह से मैदान में मौजूद खिलाड़ियों के बीच भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया। मधुमक्खियो के हमले से अपना बचाव करने के लिए कुछ तो मैदान से भागने लगे और कुछ खिलाड़ियों ने तो मैदान में ही लेट कर अपना बचाव किया है। इस घटना में तीन खिलाड़ियों को मधुमक्खि ने काट लिया जिससे वह बुरी तरीके से घायल हुए हैं।घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोगों के साथ-साथ पंचायत के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और घायल खिलाड़ियों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। कन्नाबहरा पंचायत की सरपंच फूलमती से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के द्वारा यह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 जनवरी से शुरू हुआ है, यह आयोजन गांव के ही एक निजी मैदान में हो रहा है । 9 फरवरी को फाइनल मुकाबला इस टूर्नामेंट का होना है। मधुमक्खी के काटने से तीन खिलाड़ी घायल हुए हैं।