महारुद्राभिषेक होगा आयोजित, करौली शंकर महादेव धाम के भक्तों ने कर ली है आयोजन की तैयारी

महारुद्राभिषेक होगा आयोजित, करौली शंकर महादेव धाम के भक्तों ने कर ली है आयोजन की तैयारी


अनूपपुर

बसंत पंचमी के अवसर पर करौली शंकर महादेवधाम के स्थानीय भक्तों के द्वारा सामूहिक महा रुद्राभिषेक राजनगर कॉलरी के राजनगर स्टेडियम में 2 फरवरी, दिन -रविवार को आयोजित किया जा रहा है, इस महा रुद्राभिषेक में 101 परिवार /भक्तगण एक साथ बैठकर अलग- अलग वेदी और आसन के माध्यम से सामूहिक रुद्राभिषेक करेंगे। यह कार्यक्रम श्री करौली शंकर महादेवधाम कानपुर के स्थानीय भक्तगण शंकर सेना जिला- अनूपपुर, संभाग शहडोल के भक्तों के द्वारा किया जा रहा है। कोयलांचल क्षेत्र में इस प्रकार का यह कार्यक्रम अपने आप में एक अनोखा कार्यक्रम है, यह कार्यक्रम  कई चरणों में एक दिवसीय किया जा रहा है। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत पौराधार शिव मंदिर प्रांगण से शिवलिंग को जल अर्पित कर आम नागरिको,सनातन प्रहरियों, एवं भक्तों के द्वारा बाइक एवं चार पहिया वाहन के माध्यम से सनातन जागरण रैली जो कोयलांचल क्षेत्र के पौराधार,राजनगर,सी सेक्टर होते हुए राजनगर स्टेडियम कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। रुद्राभिषेक के उपरांत कन्या भोजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन समिति के द्वारा किया गया है अधिक से अधिक भक्तगण  कन्या भोजन एवं साथ ही क्षेत्र के लोग महा प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे,कमेटी ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से यह भी आग्रह भी किया हैकन्या भोजन महा प्रसाद के उपरांत कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित बड़े वृद्ध जन जो हमारे मदर्शक है और समाज को आगे बढ़ाने में अपना निरंतर योगदान देते रहते हैं,उन्हें शाल श्रीफल देकर सम्मानित भी किया जाएगा। महा रुद्राभिषेक स्थल पर शिव पार्वती, मां दुर्गा काली, एवं शिव के गणों की झांकी भी निरंतर निकलती रहेगी जो मनमोहन होगी और रुद्राभिषेक प्रांगण में भगवान के कई रूपों में झांकी के माध्यम से सजीव चित्रण भी कराया जाएगा।

संध्याकालीन क्षेत्र के कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा जो भक्ति गानों पर आधारित होगा और क्षेत्र के लोग इस भजन संध्या में पहुंचकर भक्ति मयी  वातावरण का आनंद लें,आयोजन समिति ने यह भी आग्रह किया है। इसके साथ ही करौली शंकर महादेव दरबार के परम पूजनीय ब्रम्हलीन पंडित राधा रमन मिश्रा जी के 141 जन्मोत्सव के अवसर पर जन्म उत्सव कार्यक्रम,बाबा माँ की आरती, मॉ का श्रृंगार,रात्रि का महा भोग  प्रसाद इस तरह के विभिन्न कार्यक्रमों की संरचना आयोजन कमेटी के द्वारा की गयी है। कार्यक्रम को मुख्य रूप से संपन्न कराने में करौली शंकर महादेव धाम के सभी भक्तों को दीक्षित भक्त हनी चौरसिया के द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन भी दिया जा रहा ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके, क्षेत्र के सभी स्थानीय करौली शंकर महादेव धाम के भक्तगण  तन्मयता के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराने में लगे हुए हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget