जवाहर नवोदय विद्यालय में विधायक की उपस्थिति में बाल संसद कार्यक्रम हुआ आयोजित

जवाहर नवोदय विद्यालय में विधायक की उपस्थिति में बाल संसद कार्यक्रम हुआ आयोजित


अनूपपुर

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में बाल संसद कार्यक्रम,  विद्यालय के प्राचार्य के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में  सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को थे। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि फुंदेलाल सिंह मार्को, नगर परिषद अध्यक्ष, अमरकंटक पार्वती सिंह, प्राचार्य डॉ. एस. के.  राय, वरिष्ठ शिक्षक डॉ. ए .के. शुक्ला तथा समस्त शिक्षकगण के कर कमलों द्वारा विद्या की देवी माता सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। संगीत शिक्षक शेख वाहिद के मार्गदर्शन में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. राय द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ , शाल देकर अभिवादन एवं स्वागत किया गया । इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा बाल संसद कार्यक्रम   का बहुउद्देशीय सभागार में मंचन किया गया। बाल संसद एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने, उसमें भाग लेने तथा जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है । विद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास होता है। फुंदेलाल  सिंह मार्को ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा इस प्रकार  बाल संसद कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. ए.के. शुक्ला ने विधायक, नगर परिषद अध्यक्ष एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थित सभी शिक्षक गण का हृदय से आभार करते हुए कहा कि बाल संसद कार्यक्रम के सफल आयोजन में बाल संसद कार्यक्रम प्रभारी सामाजिक विज्ञान शिक्षक रमेश कुमार सिंह, हेमराज गुजरे तथा  रोशनी द्विवेदी का प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डी. एस. सेंगर, कृष्ण कुमार, दुर्गेश चंद्रा, आर.के. झा, एस.के. सोनी, आशीष कुमार, एच.पी. पटेल, मनोरमा कौशल, मुक्ता सरीन, कमलेश देवकते, सचिन जाटव, अतुल सिंह, अंबिका राय, भाग्यश्री साहू, पुष्पा रानी पटनायक, सीमा मिश्रा, कल्पना यादव,  हर्षा मालवी उपस्थित रहे। मंच संचालन का कार्यभार एस.के. सोनी ने संभाला।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget