समाचार 

*महाशिवरात्रि पर्व पर निकली भव्य शिव बारात, नगरवासियों ने किया स्वागत*

*भोलनाथ की बारात में मध्यप्रदेश शाशन के मंत्री दिलीप जायसवाल हुए सामिल*

अनूपपुर

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर डोला के प्रसिद्ध तुर्राधाम में भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। दो दिवसीय मेले और अखंड मानस पाठ के साथ, भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात नगर परिषद डोला के शिव मंदिर से ढ़ोल नागाड़ो के साथ धूमधाम से निकाली गई। जहाँ पर नगर के श्रद्धालु इस अद्भुत आयोजन में बढ़-चढ़कर शामिल हुए और पूरे नगर में भक्ति का वातावरण बना रहा। जहाँ पर मध्यप्रदेश शाशन के मंत्री दिलीप जायसवाल भगवान भोलेनाथ की बारात में सम्लित रहें. सड़को के किनारे भगवान भोलेनाथ की बारात में सम्लित बारातियों के लिए जगह जगह जल पान की ब्यवस्था नगर के लोगों द्वारा की गई थी।

*शिव बारात का  हुआ भव्य स्वागत*

भगवान शिव की बारात नगर परिषद न्यू डोला के शिव मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई। नगरवासियों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ बारात का स्वागत किया। जगह-जगह स्टॉल लगाए गए, जहां श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर शिव बारात का अभिनंदन किया। बारात में शिवभक्त अलग-अलग स्वरूपों में सजे-धजे चल रहे थे। कोई भोलेनाथ का रूप धरकर नृत्य कर रहा था, तो कोई शिव के गणों के रूप में भक्तिभाव से सराबोर था। सबसे मनमोहक दृश्य तब देखने को मिला जब छोटे-छोटे बच्चों ने बाल शिव का रूप धारण किया। उनकी भोली सूरत और अद्भुत श्रृंगार ने सभी का मन मोह लिया। श्रद्धालु उन्हें देखकर भाव-विभोर हो उठे और आशीर्वाद देते रहे। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने पूरे भक्ति भाव से इस आयोजन में भाग लिया।

*तुर्राधाम में हुआ विशेष पूजन और महाआरती*

भगवान भोलेनाथ की बारात  तुर्राधाम पहुंचने पर भगवान शिव का विशेष रुद्राभिषेक किया गया। इसके उपरांत महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालु "हर-हर महादेव" के जयकारों के साथ शिवमय वातावरण में डूब गए।

*अखंड मानस पाठ और भंडारे का आयोजन*

महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को सुबह 9 बजे से अखंड मानस पाठ प्रारंभ हुआ, जो अगले दिन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। 27 फरवरी को महाप्रसाद वितरण के रूप में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नगरवासियों और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। विशेष रूप से 101 कन्याओं के लिए कन्या भोज का आयोजन किया गया, जिससे भक्ति और सेवा का माहौल बना रहा।

*नगरवासियों की सराहनीय भागीदारी*

इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में तुर्राधाम जन कल्याण समिति, एस.ई.सी.एल. परिवार, नगर परिषद डोला व म.प्र./छ. ग. पुलिस प्रशासन, सामाजिक संगठनों और नगरवासियों का विशेष योगदान रहा। आयोजन समिति में ओम प्रकाश पांडे, गिरधारी लाल गुप्ता, आधाराम वैश्य, विनोद तिवारी, प्रेमचंद यादव, रवि शंकर तिवारी, राकेश पांडे, श्रीमती रीनू सुरेश कोल, सीएमओ राजेश मार्को, नंदलाल तिवारी, पुष्पराज सिंह, आशीष प्रताप सिंह, राजेंद्र यादव, शिवेंद्र सिंह, शिव मिश्रा, अवधेश राय, लालमन यादव, अशोक कोल, रिंकू दूबे, उपेंद्र पांडे, मुनीम चाचा, पप्पू पांडे, बैजनाथ मेहता, बी.पी. सिंह, भूपेंद्र सिंह, ओम सिंह, उपेंद्र खुटिया, ऋषि दुबे, दिलीप सिंह, सदानंद सिंह, शारदा मरावी, द्वारिका सिंह, असरफीलाल यादव, राहुल सिंह परिहार, अनिल साव,मृतुंजय चौबे, पवन सिंह, संजय चौरसिया और बी.एल. सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget