रात्रि में दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर अपराधी को पुलिस किया गिरफ्तार

रात्रि में दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर अपराधी को पुलिस किया गिरफ्तार


अनूपपुर 

पुलिस ने रात्रि में दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले बुढार जिला शहडोल निवासी  शातिर अपराधी  गोपाल बैगा को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान एवं ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार जप्त किया गया हैं। वार्ड नंबर 09 बिहारी कॉलोनी, अनूपपुर निवासी रीतेश दुबे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 12 एवं 13 फरवरी 2025 की दरम्यानी रात सिद्ध बाबा मंदिर, अनूपपुर के सामने स्थित "किरण किराना जनरल स्टोर्स" की दुकान का ताला तोड़कर किराने का सामान एवं नगदी चोरी कर ली गई। इस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 67/2025, धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। मौके पर फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ एवं डॉग स्कॉट की मदद ली गई । अज्ञात आरोपी की पहचान हेतु पुलिस टीम ने रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड एवं मुख्य बाजार सहित लगभग 50 सी.सी.टी.वी. कैमरों की गहन जांच की गई। 

जांच के दौरान पुलिस टीम को आरोपी गोपाल बैगा पिता गणेश बैगा (उम्र 58 वर्ष, निवासी अतरियाटोला, बुढार, जिला शहडोल) के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग  सीसीटीवी कैमरोंसे मिले मिले। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। किरण किराना दुकान से से चोरी गया सामान साबुन, बिस्किट, नमकीन, तेल, सर्फ एक्सेल के पैकेट, राजश्री गुटखा, बीड़ी एवं सिगरेट के पैकेट कुल मूल्य 5500 सौ का सामान जप्त किया।

गिरफ्तार आरोपी गोपाल बैगा थाना बुढार, जयसिंहनगर, शहडोल, सोहागपुर (जिला शहडोल), कटनी एवं डिंडौरी में चोरी एवं नकबजनी के कई मामलों में संलिप्त पाया गया है। आरोपी ट्रेन से यात्रा कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था और अपने साथ लोहे की रॉड या गैंती रखकर रेलवे स्टेशन के समीप दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करता था। इसके विरुद्ध डिंडौरी जिले में ट्रैक्टर चोरी के अपराध भी दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget