सड़क हादसे ने लील ली पांच जिंदगी, दो भीषण हादसे, मृतकों मे तीन महिलायें
*दो थाना क्षेत्र में हुई घटना आश्रितों को आर्थिक सहायता*
उमरिया
जिले मे रफ्तार के कहर ने बीते 24 घंटों के दौरान पांच लोगों की जान ले ली है। जबकि एक की हालत गंभीर बताई गई है। ये सभी मौतें पाली थाना क्षेत्र मे दो अलग-अलग हादसों मे हुई हैं। पहली घटना सुबह करीब 9 बजे जीरो ढाबा के पास हुई, जहां दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत मे तीन लोगों की मौके पर जान चली गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमे से एक की जिला चिकित्सालय मे सासें थम गई।
जानकारी के मुताबिक सुदर्शन सिंह पिता शोभा सिंह 45, अपनी पत्नी शशिकला सिंह निवासी टकटई थाना नौरोजाबाद, छोटी बहन पार्वती पति गौतम सिंह सैय्याम 48 वर्ष एवं उनकी भांजी चंपा 22 निवासी बुडऩा (तिवनी) के सांथ बेटी के यहां मुंदरिया जाने के लिये ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 5791 पर सवार हुए थे। तभी जीरो ढाबा के पास उनके ट्रक और शहडोल की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3025 के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनो के सामने वाले हिस्सों के परखच्चे उड़ गये। इस दुर्घटना मे शशिकला, पार्वती और पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुदर्शन तथा ट्रक चालक नरेन्द्र पिता कमलेश रैदास 22 निवासी चंदिया बुरी तरह जख्मी हो गये। दोनो घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां सुदर्शन की सासें भी थम गई। ट्रक चालक नरेन्द्र की हालत स्थिर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3025 का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक पीएम के बाद चारों मृतकों के शव परिजनो को सौंप दिये गये हैं। इस मामले मे दोषी चालकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है।
दूसरी घटना पाली से शहडोल रोड के बीच हुई, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया है कि निकेश सोनी निवासी वार्ड नंबर 11 अपने पिता भागवत सोनी 65 को इलाज के लिये स्कूटी पर शहडोल ले जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर रितुवन ढाबा के पास उनकी स्कूटी दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमे भागवत सोनी की मौके पर ही मौत हो गई तथा निकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला चिकित्सालय शहडोल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे मे घायल युवक दहशत मे है और घटना के संबंध मे कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है। शाम हो जाने की वजह से मृतक भागवत सोनी का पीएम नहीं हो सका है।
*आश्रितों को आर्थिक सहायता*
एसडीएम पाली टीआर नाग ने बताया कि जिले के एनएच 43 पर जीरो ढाबा के समीप हुई ट्रक दुर्घटना मे 4 लोगों की मौत हो गई है। शासन की ओर से मृतकों के आश्रितों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। मृतकों मे पार्वती सिंह सैयाम व चंपा सिंह निवासी ग्राम बुडऩा, शशिकला पति सुदर्शन सिंह एवं सुदर्शन पिता शोभा सिंह निवासी टकटई थाना नौरोजाबाद शामिल हैं। इन सभी को सोलेशियम फण्ड से उक्त राशि का भुगतान किया जायेगा।