समाचार 01 फ़ोटो 01
2.29 करोड के गबन के मामलें में उपसंचालक कृषि की अग्रिम जमानत खारिज
अनूपपुर
विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि व परियोजना संचालक किसान कल्याण विभाग के एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दिया हैं।
उपसंचालक कृषि व परियोजना संचालक किसान कल्यातण विभाग नारायण दास गुप्ता के विरूद्ध आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ईओडब्लू द्वारा 11 फरवरी को भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज किया था। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व गवन का दर्ज प्रकरण शासन की 02 करोड 29 लाख से अधिक की राशि का गवन हुआ है। प्रकरण में ईओडब्लू की ओर से पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल द्वारा द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन का विरोध करते हुए न्यायालय में तर्क दिया कि अभियुक्त के विरूद्ध की गयी शिकायत जाँच में सही पायी गयी है। अभियुक्त द्वारा शासकीय पद पर रहते हुए शासन की 02 करोड 29 लाख की राशि का गवन किया गया है। प्रकरण में विवेचना प्रारंभिक स्तर पर है। अभियोजन के तर्क व अभिलेख पर आये तथ्यों पर विचार करते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज कर दी।
समाचार 02 फ़ोटो 02
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी अस्पताल की दरारों से मंडराता खतरा, प्रशासन की अनदेखी पर सवाल
*कभी भी हो सकता है हादसा*
अनूपपुर
शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी हॉस्पिटल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। अस्पताल के ट्रेसिंग रूम और मरीजों के भर्ती होने वाले कमरे की दीवारों में चारों तरफ गहरी दरारें देखी जा सकती हैं, जो किसी भी बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रही हैं। इन दरारों के बावजूद अब तक प्रशासनिक अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। अगर ध्यान दिया भी है, तो वे इस गंभीर समस्या को अनदेखा कर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों और मरीजों ने इस स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है। उनका कहना है कि अस्पताल की इमारत की यह हालत किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती है। मरीजों और उनके परिजनों का डर बढ़ता जा रहा है, क्योंकि उन्हें लगातार इस असुरक्षित इमारत में आना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी ने कहा,यह अस्पताल हमारे इलाके के लोगों के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन इसकी हालत देखकर लगता है कि यह कभी भी गिर सकता है। हमने कई बार अधिकारियों से इसकी मरम्मत कराने की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।"
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जब इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। हालांकि, अब तक की गई अनदेखी और देरी पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत इस मामले में कदम उठाए और अस्पताल की इमारत की मरम्मत कराए, ताकि किसी भी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वे विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
समाचार 03 फ़ोटो 03
जेएमएस कंपनी के कर्मचारियों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू
अनूपपुर
जेएमएस कोयला खदान (उरतन नार्थ भूमिगत माईन परियोजना) के स्थानीय कर्मचारियों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सुबह 7 बजे से कंपनी गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने 15 दिन पहले ही कंपनी प्रबंधन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है।
कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि सभी को समान वेतन मिलना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने कामकाजी परिस्थितियों में सुधार, समय पर वेतन भुगतान, सुरक्षा उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार जैसी मांगों को भी प्रमुखता से उठाया है। धरना प्रदर्शन सुबह 7 बजे शुरू हुआ कर्मचारी कंपनी गेट के सामने डटे हुए हैं। हालांकि, अब तक कोई प्रशासनिक अमला या कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा है। कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे अपना प्रदर्शन और तेज कर देंगे।
स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों ने भी कर्मचारियों के समर्थन में आवाज उठाई है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन और प्रशासन से मांगों को गंभीरता से लेने और जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की है। अब देखना यह है कि कंपनी प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। कर्मचारियों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस मामले में प्रशासनिक हस्तक्षेप की उम्मीद की जा रही है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली जप्त, मामला दर्ज
अनूपपुर
तिपान नदी के जरेली घाट सें आममाडांड तरफ नीले रंग के सोनालिका कपंनी के ट्रेक्टर के ट्राली में अवैध रेत उत्खनन कर ग्राम आमाडांड में खाली जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर तिपान नदी जरेली घाट सें आममाडांड तरफ आने वाले रास्ते पुलिस पहुँची तो नीले रंग के सोनालिका कपंनी के ट्रेक्टर डीआई 35 रजिस्ट्रेशन नं. CG31B3690 लिखा हरे रंग की ट्राली लगाये ट्राली में फुल ट्राली 03 घन मीटर रेत खनिज भरे ट्रैक्टर को रूकवाकर पूछंतांछ की गई तो ट्रेक्टर चालक द्वारा अपना नाम शैलेष सिंह परस्ते पिता मीठाईलाल उम्र 25 वर्ष निवासी आमाडांड थाना जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) बताया एवं स्वंय को गाड़ी का ड्राइवर होना बताया, कागजात एंव ड्राईविंग लायसेंस तथा ट्राली में लोड रेत संबंधी टीपी कोई भी दस्तावेज नही मिला। सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर पर ट्राली में लोड अवैध रेत 03 घन मीटर कीमती 5000/- रूपये ट्रेक्टर ट्राली कीमत 500000/- रूपये कुल मशरूका 505000 रूपया का मौके पर जप्त किया। चालक शैलेष सिंह परस्ते एवं वाहन स्वामी मंगल सिंह के विरुध्द धारा 303(2),317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।
समाचार 05 फ़ोटो 05
आशीर्वाद समारोह के साथ बारहवीं के भैया बहनों का दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न
अनूपपुर
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के सभा कक्ष में कक्षा बारहवीं के सभी संकाय के छात्रों का आशीर्वाद , दीक्षांत समारोह कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं के द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई। वहीं अतिथियों ने भविष्य में आने वाली चुनौतियों के संबंध में उनका मार्गदर्शन भी किया। कार्यक्रम की शुरूआत मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती के विभाग समन्वयक राम शिरोमणि शर्मा विद्यालय प्रबंध कार्यकारणी समिति के व्यवस्थापक आदर्श दुबे कोषाध्यक्ष रमा मिश्रा केशव शिक्षा समिति के अध्यक्ष बैजनाथ त्रिपाठी आचार्य एवं दीदी परिवार की उपस्थिति में संपन्ना हुआ। कार्यक्रम का संचालन एकादश के बच्चों के द्वारा किया गया। कक्षा बारहवीं कामर्स संकाय से प्रिंस पाण्डेय विज्ञान संकाय से भावना पाण्डेय श्रेया शर्मा , विवेक राठौर , अमित कुमार , प्राची भगत ,युवराज पाल सक्षम साहू,लक्ष्मी ,गायत्री के द्वारा अनुभव कथन प्रस्तुत किया गया। सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय की शिक्षा, संस्कार को सर्वोपरि सिद्ध किया। उन्होंने विद्यालय में सभी संकाय के विषयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के लिए उनका आभार प्रकट किया। भावना पाण्डेय ने कहा कि मैंने इस विद्यालय में कक्षा अरुण से द्वादश तक अध्ययन किया है और मैं इस विद्यालय में प्राप्त शिक्षा और संस्कार को कभी भूल नहीं सकता। किशोर भारती अध्यक्ष प्रिंस पांडे ने कहा इस विद्यालय की सबसे बड़ी विशेषता शिक्षा के साथ-साथ संस्कार,चरित्रवान,कर्तव्यनिष्ठ बनने की प्रेरणा हमको प्राप्त हुई है। प्राची भगत यादव एवं श्रेया शर्मा ने विद्यालय द्वारा प्रदत्त संस्कारों को जीवन की अमूल्य धरोहर बताते हुए इसे संजोए रखने की बात कही। यहां बच्चों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम शिरोमणि शर्मा जी ने कहा कि सच्ची लगन से परिश्रम करके हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं विद्या भारती के भैया बहनों ने हमेशा प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहराया है समिति की कोषाध्यक्ष रमा मिश्रा जी ने शिशु मंदिर की सराहना करते हुए कहा कि यहां की शिक्षा पूर्णतः संस्कार पर आधारित है जिसके कारण यहां पढ़ने वाला विद्यार्थी संस्कारवान की श्रेणी में आते हैं । विद्यालय के प्राचार्य सतीश सिंह ने ने कम समय में उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की समिति के व्यवस्थापक आदर्श दुबे ने बारहवीं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मन में आत्मविश्वास की भावना हो और निश्चयपूर्वक लक्ष्य केंद्रित कर परिश्रम किया जाए तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का संदेश देते हुए विद्यार्थियों को जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो निरंतर परिश्रम करने की प्रेरणा दी। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी जीवन की शुभ कामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की द्वादश के कश्चार्य संतोष शुक्ला ने अपने सभी भैया बहनों को एक सही मार्ग में चलकर लक्ष्य प्राप्ति करने का आव्हान किया और बच्चो के साथ बीते समय को याद किया कार्यक्रम का सफल संचालन दीदी संध्या शिवहरे एवं ग्यारहवीं के भैया लक्ष्य राव, दीप राव द्वारा किया गया किया गया कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार संस्था के प्राचार्य नित्या नन्द श्रीवास्तव द्वारा करते हुए तत्कालीन परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम लाने के लिए भैया बहनों का मार्गदर्शन किया मिष्ठान एवं स्वल्पाहार कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण रोकने पहुंचे बीट प्रभारी के साथ हुई मारपीट, मामला हुआ दर्ज
शहडोल
वन भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने पहुंचे वनपाल के साथ गाली गलौज कर मारपीट की घटना सामने आई है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, पुलिस ने वन कर्मी की शिकायत पर दो लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के सरवाही खुर्द की है। बीट प्रभारी वनपाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व उसकी पत्नी पर शासकीय कार्य में बाधा एवम अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार वन विभाग के सरवाही खुर्द के बीट प्रभारी शाहिद सिद्दीकी के साथ यह घटना घटी है, श्री सिद्धिकी सरवाही खुर्द में वनपाल बीट प्रभारी है। शिकायतकर्ता शाहिद ने पुलिस को बताया कि वह
सरवाही खुर्द गांव में स्थित वन भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने पहुंचे थे। उन्हे यह जानकारी गांव के लोगों ने दी थी की कुछ लोग वन भूमि में अतिक्रमण कर रहे हैं,जिसके बाद वह अकेले ही अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर मौके पर पहुंचे। तो देखा की सुरेश यादव मौके अपनी पत्नी के साथ वन भूमि में अवैध अतिक्रमण कर रहा था। जिसके बाद बीट प्रभारी ने उन्हें अतिक्रमण करने से मना किया,और किया गया अतिक्रमण हटाने की बात करने लगे। तभी आरोपी व उसकी पत्नी ने बीट प्रभारी से गाली गलौज कर मारपीट की है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना के समय कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया, जिसके बाद वनपाल ने ब्यौहारी थाने पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
शासकीय कर्मचारी के साथ ऑन ड्यूटी गाली गलौज कर मारपीट करने पर ब्यौहारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस ने बताया कि वनपाल के साथ ऑन ड्यूटी गाली गलौज कर मारपीट की घटना हुई है, घटना का वीडियो भी पुलिस के सामने शिकायतकर्ता ने प्रस्तुत किया है। ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि सुरेश यादव एवं उसकी पत्नी पर शासकीय कार्य में बाधा एवम गाली गलौज कर मारपीट करने के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
शादी में गया था पूरा परिवार, वनपाल के घर ताला तोड़कर चोरो ने 50 हजार व जेवर किए पार
*मामला हुआ दर्ज*
शहडोल
जिले में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है,हर दिन चोरी की वारदात हो रही है,घरों का ताला तोड़कर चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। फिर एक बार चोरी की वारदात सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में हुई है। परिवार पड़ोस के मोहल्ले में 4 घंटे के लिए घर में ताला लगाकर एक शादी कार्यक्रम में गया हुआ था, वापस लौटा तो घर में चोरी हो चुकी थी। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई मौके पर पहुंची पुलिस में पड़ताल शुरू की और आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है ।
सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले मुमताज अली वन विभाग में वनपाल के पद पर पदस्थ हैं, शिकायतकर्ता मुमताज अली ने बताया कि पड़ोस के मोहल्ले में उनके रिश्तेदार रहते हैं,जिनके घर शादी का कार्यक्रम था,बीती रात्रि वह लगभग 9:00 बजे घर में ताला लगाकर परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए, और रात 1 बजे वापस लौटे तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था, जब उन्हों ने अंदर जा कर देखा तो अलमारी में रखे सोने के जेवर एवं नगद 50 हजार चोरी हो चुके थे।
इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने रिश्तेदारों के साथ-साथ पुलिस को दी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी पड़ताल शुरू की। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि वन विभाग में पदस्थ वनपाल के घर चोरी की वारदात बीती रात्रि 4 घंटे के बीच हुई है, घटना उस वक्त घटी है जब परिवार के सभी लोग एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि चोर आसपास के ही होंगे, घर से 50 हजार नगद एवं सोने के झुमके चोरी हुए हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
ज्ञात हो की बीते दिनों ब्यौहारी एवम अमलाई थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी हुई थी, पुलिस ने अब तक चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं की है,फिर अब एक चोरी सोहागपुर थाना क्षेत्र में हो गई है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
जमीन विवाद पर महिला के साथ मारपीट, गुंडागर्दी कर जबरन बनाने लगे बाउंडरी
*जान से मारने की दी धमकी, एसपी से हुई शिकायत*
शहडोल
जिले के ग्राम नरसरहा में ज़मीन विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता पूजा गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने जबरन उनकी ज़मीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की, विरोध करने पर गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि यह ज़मीन भाजपा नेता अमित की है, और उसे कोई नहीं छीन सकता। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि शहडोल पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया।
*पीड़िता का आरोप, जबरन कब्ज़े की कोशिश*
पूजा गुप्ता के अनुसार, उनके पति रवि प्रकाश गुप्ता ग्राम नरसरहा स्थित आराजी खसरा नंबर 56/1/1/2 के मालिक हैं। 16 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 12 बजे, कुछ लोग जबरन उनकी ज़मीन पर प्रीकास्ट मटेरियल गिराने लगे और बाउंड्री बनाने की कोशिश करने लगे। उस समय उनके पति घर पर नहीं थे, और वह अकेली थीं। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं और धमकी दी कि यह ज़मीन अमित की है, वह भाजपा का बड़ा नेता है, तुम उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं। अगर तुमने विरोध किया, तो यहीं गड्डा खोदकर गाड़ देंगे। पूजा का कहना है कि जब उन्होंने ज़मीन पर कब्ज़े का विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें ज़मीन पर पटक दिया और लात-घूंसे मारे। इस दौरान उनके पेट, जांघ, चेहरे और सिर पर चोटें आईं, जिससे खून निकलने लगा। गंभीर हालत में पीड़िता थाना शहडोल पहुंचीं और शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने कहा कि इस मामले में कोई केस नहीं बनता। हालांकि, उन्होंने महिला का मेडिकल करवाया लेकिन FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया।
*रात में फिर हुआ हमला, पुलिस बनी रही मूकदर्शक*
पीड़िता का आरोप है कि उसी रात 8 बजे, फिर से वही लोग आए और गुंडागर्दी कर जबरन बाउंड्री बनाने लगे। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने कहा कि "अभी तुझे समझ नहीं आया? अब तेरा काम तमाम कर देंगे।" इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट की। किसी तरह जान बचाकर पीड़िता फिर से थाना शहडोल पहुंचीं, लेकिन इस बार भी पुलिस ने FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया और सिर्फ मेडिकल करवा कर भेज दिया। पूजा गुप्ता ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया कि तहसीलदार तहसील सोहागपुर ने राजस्व प्रकरण क्रमांक 295/3A-3/2024-25 के तहत आदेश पारित किया था, जिसमें आगामी सुनवाई तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद, अमित और उनके समर्थक जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक, शहडोल से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
फेस पेंटिंग के जरिए युवाओं ने जल और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
उमरिया
जल संरक्षण के उद्देश्य कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय विभाग की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा फेस पेंटिंग के जरिए जल संरक्षण का संदेश देकर व डोर टू डोर लोगों से सम्पर्क कर पानी को बचाने को लेकर गाँव व शहर में युवाओं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।
जल संरक्षण वालंटियर हिमांशु तिवारी ने कहा कि लगातार दोहन के चलते हमारे पीने के लिए पानी की कमी होती जा रही है। जल ही हमारे जीवन का आधार है। भविष्य में पानी की ओर भी किल्लत होगी, इसलिए हमें आज से जल सरंक्षण पर ध्यान देना होगा।उन्होंने जल संरक्षण एवं संचयन की विशेषता को इंगित करते हुए कहा जल संरक्षण का अर्थ पानी की बर्बादी तथा प्रदूषण को रोकने से है। जल संरक्षण एक अनिवार्य आवश्यकता है, क्योंकि वर्षा जल हर समय उपलब्ध नहीं होता। अत: जल की कमी को पूरा करने के लिए जल संरक्षण अति आवश्यक है।
जल संरक्षण वालंटियर खुशी सेन ने बताया कि अगर पानी का संरक्षण नही किया गया तो जीवन जीने की कल्पना नहीं की जा सकती।पानी ,स्वच्छता और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जन जन को जागरुक होना पड़ेगा।सिर्फ दो चार लोगों द्वारा इस तरह की समस्या को रोका नही जा सकता है।उन्होंने कहा कि इसके लिये बड़े पैमाने पर एक मुहिम चलाने की आवश्यकता है।
समाचार 10
मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
संतोष कुमार सोनी पिता चुन्नीलाल सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड न. 14 चेतना नगर अनूपपुर के द्वारा सुबह थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि सुबह जब वह समाचार पत्र (पेपर बांट) रहा था तभी रविशंकर केशरवानी निवासी आदर्श मार्ग अनूपपुर के द्वारा पेपर मत डालना कहकर मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां दिया और वहीं पर ही लोहे की रॉड मुँह में मारा जो होंठ से खून निकलने लगा उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 71/25 धारा 296,115 (2), 351(3) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर प्रधान आरक्षक संदीप साहू, आरक्षक राजेश बड़ोले, दीप दीपक बुन्देला के द्वारा आरोपी रविशंकर केशरवानी पिता विजय कुमार केशरवानी उम्र 34 साल निवासी वार्ड न. 08 स्टेट बैंक मार्ग अनूपपुर को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।