वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण रोकने पहुंचे बीट प्रभारी के साथ हुई मारपीट, मामला हुआ दर्ज
शहडोल
वन भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने पहुंचे वनपाल के साथ गाली गलौज कर मारपीट की घटना सामने आई है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, पुलिस ने वन कर्मी की शिकायत पर दो लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के सरवाही खुर्द की है। बीट प्रभारी वनपाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व उसकी पत्नी पर शासकीय कार्य में बाधा एवम अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार वन विभाग के सरवाही खुर्द के बीट प्रभारी शाहिद सिद्दीकी के साथ यह घटना घटी है, श्री सिद्धिकी सरवाही खुर्द में वनपाल बीट प्रभारी है। शिकायतकर्ता शाहिद ने पुलिस को बताया कि वह
सरवाही खुर्द गांव में स्थित वन भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने पहुंचे थे। उन्हे यह जानकारी गांव के लोगों ने दी थी की कुछ लोग वन भूमि में अतिक्रमण कर रहे हैं,जिसके बाद वह अकेले ही अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर मौके पर पहुंचे। तो देखा की सुरेश यादव मौके अपनी पत्नी के साथ वन भूमि में अवैध अतिक्रमण कर रहा था। जिसके बाद बीट प्रभारी ने उन्हें अतिक्रमण करने से मना किया,और किया गया अतिक्रमण हटाने की बात करने लगे। तभी आरोपी व उसकी पत्नी ने बीट प्रभारी से गाली गलौज कर मारपीट की है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना के समय कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया, जिसके बाद वनपाल ने ब्यौहारी थाने पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
शासकीय कर्मचारी के साथ ऑन ड्यूटी गाली गलौज कर मारपीट करने पर ब्यौहारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस ने बताया कि वनपाल के साथ ऑन ड्यूटी गाली गलौज कर मारपीट की घटना हुई है, घटना का वीडियो भी पुलिस के सामने शिकायतकर्ता ने प्रस्तुत किया है। ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि सुरेश यादव एवं उसकी पत्नी पर शासकीय कार्य में बाधा एवम गाली गलौज कर मारपीट करने के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।