मोबाइल से कॉलिंग चैटिंग करते पत्नी घर से हुई गायब, पति ने गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट
अनूपपुर
जिले के थाना चचाई अंतर्गत दिनांक 4 फरवरी 2025 को लगभग शाम 6:00 बजे पति ने अपनी पत्नी की अचानक गायब होने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है। अमरबहादुर सिंह पिता स्वर्गीय करण सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी मकान नंबर 7/ 01 एसईसीएल कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पास अमलाई चचाई का साथ में गुरुदयाल सिंह के उपस्थित थाना जाकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया की मैं दुर्गा मंदिर के पास क्वा.नंबर 7/01 अमलाई चचाई का रहने वाला हूं, मैं राजेंद्रा कॉलरी बुढ़ार में नौकरी करता हूं, कॉलरी के क्वार्टर में मेरी पत्नी डिंपल व दो बच्चों के साथ रहता हूं, गत दिनांक 3 फरवरी 2025 को ड्यूटी से सायं 4:00 बजे घर वापस आ गया था। मेरी पत्नी रात्रि में भोजन बनाई थी व खाना-पीना खाकर रात्रि 12:00 बजे सो गए थे रात्रि में करीब 12:30 बजे मेरी पत्नी बाथरूम करने रूम के पीछे तरफ निकली थी फिर मैं सो गया था। सुबह करीब 5:30 बजे जगा तो मेरी पत्नी बिस्तर पर नहीं थी जब पीछे तरफ देखा तो बाउंड्री का दरवाजा बाहर से बंद था, इधर-उधर आसपास पड़ोस में पता तलाश किया कोई पता नहीं चला तब अपने ससुराल धनबाद व नात रिश्तेदारियों में मोबाइल फोन लगाकर पता करता रहा, लेकिन मेरी पत्नी का कोई पता नहीं चल रहा है। मेरी पत्नी अज्ञात व्यक्ति जिसका मोबाइल नंबर 999854 5180 है जिससे बात करती थी मुझे शंका है कि मेरी पत्नी डिंपल इस मोबाइल नंबर वाले अज्ञात व्यक्ति के साथ तो नहीं चली गई। पत्नी की हुलिया रंग गोरा, चेहरा गोल, बदन दोहरी, कद करीब 5 फीट, दाहिने तरफ नाक में तिल है और दाहिने हाथ में गोदना से अमर लिखी है हिंदी व पंजाबी भाषा बोलती है। आसमानी कलर की शर्ट व सफेद रंग की जींस पहनी है।
*जनसुनवाई पहुंचा पति*
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी अमर बहादुर सिंह की पत्नी डिंपल कौर सामान्यतः बिहार उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी जो किसी अनजान व्यक्ति के साथ जिसका नंबर दर्ज है से फोन पर बात करती थी एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी चैटिंग करती थी, जिसकी जानकारी भी पुलिस को दी गई है, उक्त नंबर पर वर्तमान समय में भी फरियादी की बात होती है जो अनर्गल तरीके से जवाब देता है पुलिस चाहती तो तत्काल ही उक्त लोकेशन को चेक करके खोई पत्नी को दस्तयाब कर सकती थी परंतु कार्यवाही की दरकार में पति अमर बहादुर सिंह के द्वारा कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंचकर फरियाद लगाई है की थाना चचाई में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा यथा उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे मैं काफी व्यथित हूं मेरे आवेदन पर कार्यवाही की जाए। जिस पर प्रशासन द्वारा संज्ञान लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।