पटवारियों का सामूहिक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
अनूपपुर
म.प्र. पटवारी संघ तहसील अनूपपुर का 6 फरवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक सामूहिक अवकाश तथा दिनांक 10 फरवरी 2025 से वर्तमान तक लगातार हडताल जारी है। जिले के सभी पटवारी हडताल पर बैठे हैं। 6 फरवरी 2025 सें तहसीलदार पाण्डेय द्वारा हमे हड़ताल से वापस लाने हेतु निम्नानुसार दबाव डाला जा रहा है। उक्त हड़ताल हेतु टेंट लगाने की अनुमति चाही गई थी किंतु आज दिनांक तक अनुमति भी प्रदान नहीं की गई है। 6 फरवरी 2025 को ज्ञापन देने के पश्चात तहसीलदार पाण्डेय द्वारा द्वेशवश पटवारियों की सेवा पुस्तिका लाल स्याही अंकित कर अन्य कार्यवाही एवं पत्रों को चस्पा कर दिया गया है ताकि भविष्य में पटवारियों के पदोन्नति एवं क्रमोन्नति में व्यवधान पैदा हो। इस प्रकार की द्वेशपूर्ण कार्यवाही जारी है। 13 फरवरी 2025 को हमारे तीन पटवारी साथियों को तहसीलदार पाण्डेय द्वारा कार्यवाही करने एवं अन्य प्रकार से दबाव बनाकर हड़ताल से वापिस करा लिया गया है एवं लगातार अन्य पटवारी साथियों को कॉल करके प्रलोभन देकर या कार्यवाही करने की बात कहकर हडताल से वापस आने का दबाव बनाया जा रहा है। पूर्व में भी म०प्र०पटवारी संघ तहसील इकाई नईगढ़ी जिला रीवा द्वारा दिनांक 20 मार्च 2023 एवं 25 जुलाई 2023 को तहसीलदार अनुपम पाण्डेय द्वारा किये जा रहे तानाशाही एवं अभ्रदता को परेशान होकर उन्हे तहसील से हटाये जाने हेतु कलेक्टर जिला रीवा को ज्ञापन दिया गया था एवं हड़ताल की गई थी ।