जहरीला पानी बना जी का जंजाल ओपीएम छोड़ रहा केमिलक युक्त पानी, नही हो रही है कार्यवाही

जहरीला पानी बना जी का जंजाल ओपीएम छोड़ रहा केमिलक युक्त पानी, नही हो रही है कार्यवाही


शहड़ोल

प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पेपर मिल से केमिलक युक्त पानी छोड़ा जा रहा है, ऐसे में क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है, केमिकल युक्त पानी से किसानों की खेती भी प्रभावित हो रही है, कुएं और अन्य जल स्रोत में भी यह पानी एकत्रित हो रहा है, जिसके उपयोग से लोग बीमार पड़ रहे हैं, इतनी ही नहीं दूषित पानी पीने से एक मवेशी की मौत हो गई, जिससे आहत लोग ओपीएम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।

यह मामला बकहो नगर परिषद का है, ओरिएंट पेपर मिल प्रबंधन वार्ड नंबर- 3 भूतहा नाला के पास से कैमिकल युक्त दूषित छोड़ रहा है. ऐसे में सभी वार्ड प्रभावित हो रहे हैं, खासकर वार्ड नंबर- 1, 2, 3 और इंद्रा नगर के लोग दूषित पानी से परेशान हैं, किसानों की खेती प्रभावित हो रही है, साथ ही आसपास के किसानों के खेत बंजर भी हो गए हैं।

केमिकल युक्त पानी का इस्तेमाल करने से लोगों को स्किन, हार्ट संबंधी, और पीलिया जैसे बीमारी का समाना करना पड़ रहा है, जबकि दूषित पानी पीने से बकहो के रहने वाले पशुपालक भोला नाथ केवट का एक मवेशी मर गया, जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने अमलाई थाने में की है, इन्हीं सभी कारणों से आहत नगर के लोग नगर परिषद बकहो की अध्यक्ष मौसमी केवट के साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।

उनका कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस मामले की शिकायत के चुके हैं, बावजूद इसके आज तक उनकी सुनवाई नहीं हुई और न ही ओरियंट पेपर मिल प्रबंधन उनकी एक सुन रहा है, इसी से आहत होकर उन्होंने आंदोलन का सहारा लिया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget