वेतनमान के अनुरूप पदोन्नति का लाभ दिया जाये, बिना शर्त दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए

वेतनमान के अनुरूप पदोन्नति का लाभ दिया जाये, बिना शर्त दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए

*तृतीय वेतनमान की विसंगति को दूर कर शिक्षकों को देय तिथि से लाभ दिया जाये*


मध्यप्रदेश राज्य अधिकारी-कर्मचारी संघ की जिला शाखा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत सहायक शिक्षकों, उच्च श्रेणी शिक्षकों, प्रधान पाठको तथा व्याख्याताऒ को प्राप्त वेतनमान के अनुरूप पदोन्नति का लाभ प्रदान किया जावे। मध्यप्रदेश राज्य अधिकारी कर्मचारी संघ के संयोजक दिलीप सिंह ठाकुर ने आगे बताया कि तृतीय वेतनमान की विसंगति को दूर करते हुए 30 वर्ष की सेवा पर सहायक शिक्षकों को क्रमशः 4200 रूपये के स्थान पर 5400 रूपये तथा व्याख्याताऒ को 6600 रूपये के स्थान पर 7600 रूपये का लाभ देय तिथि से दिया जावे।

मध्यप्रदेश राज्य अधिकारी कर्मचारी संघ के संयोजक दिलीप सिंह ठाकुर ने आगे बताया कि अन्य विभागों के कर्मचारियों की भांति शिक्षकों के भी सेवाकाल में न्यूनतम 300 दिवस के अर्जित अवकाश के नगदीकरण  का लाभ भी दिया जाये। मध्यप्रदेश राज्य अधिकारी कर्मचारी संघ के संयोजक दिलीप सिंह ठाकुर के अनुसार नियुक्ति की आस में भटक रहे प्रदेश के दिवंगत शिक्षकों को बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाये।

मध्य प्रदेश राज्य अधिकारी कर्मचारी संघ के दिलीप सिंह ठाकुर,भास्कर गुप्ता, राशिद अली, विश्वनाथ सिंह,नितिन तिवारी, आलोक शर्मा,अजब सिंह, धर्मेंद्र परिहार आदेश विश्वकर्मा,सुधीर गौर,दुर्गेश खातरकर,ऋषि पाठक,इमरत सेन, सुल्तान सिंह,चंद्रभान साहू,पवन सोयाम, रामदयाल उइके,रामकिशोर इपाचे,मदन पांन्द्रो,सुरेंद्र परसते,भोगीराम चौकसे, गंगाराम साहू,अंजनी उपाध्याय,समर सिंह,आकाश भील,ब्रजवती आर्मो, भागीरथ परसते, योगिता नंदेश्वर, पूर्णिमा बेन, अम्बिका हँतिमारे, राजेश्वरी दुबे,कमलेश दुबे, सुमिता इंगले,डेलन सिंह, जागृति मालवीय,संदीप परिहार, पुष्पा रघुवंशी, प्रेमवती सोयाम, रेनू बुनकर आदि ने सरकार से  इस विषय पर गंभीरता से चिंतन मनन कर शीघ्र अतिशीघ्र निर्णय लेने को कहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget