समाचार 01 फ़ोटो 01
नाबालिग से दुष्कर्म पर आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 20 हजार का जुर्माना
अनूपपुर
थाना चचाई अन्तर्गत नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी 27 वर्षीय रवि उर्फ ब्रजेश पटेल निवासी अनूपपुर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी. सी. गुप्ता अनूपपुर की न्यायालय ने 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 20 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। अर्थदण्ड जमा न करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास का आदेश किया। पैरवी हेमन्त अग्रवाल प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने की।
प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2021 में अविवाहित गर्भवती नाबालिग पीडिता जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती हुई, जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके आधार पर थाना चचाई में अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण के अन्वेषण में पाया गया कि रवि पटेल ने नाबालिग पीडिता को शादी का झांसा देकर उसके साथ काई बार शारीरिक संबंध बनाया जिससे वह गर्भवती हो गई। अन्वेषण के दौरान समस्त साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गए, वैज्ञानिक साक्ष्यों का भी संकलन किया गया, जिससे घटना की पुष्टि हुई, सम्पूर्ण विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय ने विचारण पश्चात अभियोजन के मामले को संदेह से परे प्रमाणित पाते हुए सजा सुनाई। न्यायालय ने पीडिता को उसके पुनर्वास के लिये 3,00,000 (तीन लाख) रू. प्रतिकर के रूप में दिलाए जाने की अनुशंसा भी की है।
न्यायालय द्वारा आरोपी को दण्ड से दण्डित करते हुए अपने निर्णय में टिप्पणी करते हुए कहां कि आरोपी ने नाबालिग पीडिता की गरीबी और अशिक्षा का लाभ उठाया है, जमानत आवेदन में स्वयं को छुड़ाने के लिये भी पीडिता को बहकाया, जब पीडिता ने बच्ची को जन्म दिया तो आरोपी ने कहा कि लड़का होता तो वह उसे अपना लेता, जो आरोपी की दूषित मानसिकता को दर्शित करता है।
समाचार 02 फोटो 02
शासकीय अधिवक्ता जीपी एजीपी संघ गठित, अनूपपुर के जीपी पुष्पेंद्र मिश्रा बने संयुक्त सचिव
अनूपपुर
प्रदेश भर के शासकीय अधिवक्ता जीपी एवं एजीपी की समस्याओं के समाधान के निमित्त संगठन संरचना का प्रस्ताव विगत दिनों शासकीय अधिवक्ताओं की वर्चुअल बैठक मे स्वीकृत हुआ था उसी अनुक्रम मे प्रदेश स्तरीय मध्यप्रदेश शासकीय अधिवक्ता जीपी एजीपी संघ का गठन किया किया गया है। जिसमे प्रदेश कार्यसमिति के 1अध्यक्ष सहित 5 उपाध्यक्ष 1महासचिव 1कोषाध्यक्ष 1संयुक्त सचिव 4 प्रचार सचिव 1सदस्यता सचिव 6 विधि सलाहकार 6 विशेष आमंत्रित सदस्य तथा 3 संरक्षक मण्डल सदस्य के नामो की घोषणा की गई है जिसमे अध्यक्ष सुखेद्र द्विवेदी जीपी सीधी, उपाध्यक्ष पी एन राजपूत जीपी भोपाल, अभिजीत सिंह राठौर जीपी इंदौर, मनोज सिंह चौहान जीपी दतिया, अजय पालीवाल जीपी छिंडवाडा, मदन मोहन द्विवेदी जीपी बालाघाट, महासचिव रमेश मिश्रा जीपी सतना, कोषाध्यक्ष रजनीश सोनी जीपी कटनी, संयुक्त सचिव पुष्पेंद्र मिश्रा जीपी अनूपपुर, प्रचार सचिव संजय गौर जीपी हरदा, नितिन मिश्रा जीपी बैतूल, श्रवण खरे जीपी टीकमगढ़, सुरेश वर्मा जीपी रतलाम सदस्यता सचिव, जगदीश प्रसाद दीक्षित जीपी भिंड विधि सलाहकार, विजय शर्मा जीपी ग्वालियर, महेन्द्र सिंह परमार जीपी शाजापुर, सुरेश जेठानी जीपी शहडोल मुकेश जैन जीपी दमोह, भगवती प्रसाद लोधी जीपी अशोकनगर, धर्मेन्द्र पवार जीपी नरसिंहपुर विशेष आमंत्रित सदस्य रविन्द्र कुशवाह एजीपी उज्जैन, संजीव चौहान एजीपी रतलाम, अनिल तिवारी विशेष लोक अभियोजक जबलपुर राजकुमार मिश्रा एजीपी मऊगंज, सुरेश मालवीय एजीपी भोपाल, अनिल द्विवेदी एजीपी छतरपुर संरक्षक मण्डल, मिश्रीलाल चौधरी जीपी उज्जैन, शशि तिवारी जीपी रीवा, दिनेश तिवारी जीपी छतरपुर को बनाया गया है तथा संभागीय मुख्यालय के जीपी संभागीय प्रभारी होकर समन्यवय करेंगे।अनूपपुर जीपी पुष्पेंद्र मिश्रा के मनोनयन पर स्थानीय अधिवक्ताओं उनके शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त करतें हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
नाबालिग का अपहरण कर किया था दुष्कर्म, आरोपी को 20 वर्ष की सजा, 10 हजार का जुर्माना
अनूपपुर
न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम की न्यायालय के थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 363, 366ए, 376, 376(3) भादवि एवं 3, 4 पॉक्सों एक्ट के आरोपी 24 वर्षीय बिहारीलाल पडवार पुत्र वीर सिंह पड़वार को धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना धारा 366 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना एवं धारा 3, 4 पॉक्सों एक्ट 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 रूपयें के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर 2023 को पीडिता के पिता ने थाना अमरकंटक में इस आशय की रिपोर्ट किया कि नबालिक छोटी बेटी 08 दिसंबर 2023 रात कीर्तन समाप्ति पश्चात घर के सभी लोग देखे कि पीडिता घर में नहीं है, तलाश करने पर पता नहीं चला, पीडित के पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध अपराध की धारा 363 भादवि की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। 10 दिसंबर 2023 को पीडिता के दस्तयाब होने पर बताया कि घटना दिनांक को रात्रि बाहर बाथरूम के लिए गई थी तब उसे बिहारीलाल जबरजस्ती पकडकर केकरिया ले गया, चिल्लाने का प्रयास किया किंतु घर में कीर्तन होने के कारण लाउडस्पीकर चलने से कोई आवाज नहीं सुन सका। बिहारीलाल वहां से ग्राम केकरिया ले गया और फिर केकरिया से पडरिया ले गया जहां जबरजस्ती बलात्कार किया और फिर खाटी ले जहां से राजेन्द्राग्राम लाया तब पुष्पा ने देख लिया और राजेन्द्रग्राम पुलिस को फोन कर सूचना दी, तब पुलिस ने पकड़ लिया। मामले की समस्त विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपी के विरूद्ध मामला प्रमाणित पाये जाने पर धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना धारा 366 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना एवं धारा 3, 4 पॉक्सों एक्ट 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 अर्थदण्ड के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं।
समाचार 04 फ़ोटो 04
जुआ फड़ में छापा तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना रामनगर के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आमाडांड ओसीएम खदान के पीछे जंगल में आरोपीगण पुरूरू उर्फ राजकुमार चौधरी पिता स्व. बड़कू चौधरी उम्र 45 वर्ष निवासी आमाडांड, लाला उर्फ कृष्णकान्त केवट पिता राधेश्याम केवट उम्र 26 वर्ष निवासी आमाडांड, संतोष प्रजापति निवासी आमाडांड को जुआ खेलते पाये जाने पर तास के 52 पत्ते, नगदी एवं एक मोटर सायकल सहित कुल 45,540 रूपये जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र0 36/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। जिसमे आरोपी संतोष प्रजापति मौके पर मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गया था उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी एवं अग्रिम विवेचना जारी है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
वसूली वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिले के थाना बिजुरी पुलिस द्वारा न्यायाधीश सुश्री गुंजन गौड प्रथम श्रेणी न्यायायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जारी नौशाद खान पिता स्व. अब्दुल जलील उम्र 40 वर्ष निवासी बरबसपुर रोड मानपुर जिला उमरिया के 1,35,500/- रुपये का वसूली वारंटी को आरोपी के घर से गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा के समक्ष पेश किया गया, न्यायाधीश रविन्द्र कुमार शिल्पी न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटी धारा 279, 337 ताहि के आरोपी गुड्डा पाव पिता जयलाल पाव उम्र 35 वर्ष निवासी बेलगांव बिजुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा के समक्ष पेश किया गया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
भाजपा की जीत पर मनाया जश्न
अनूपपुर
जिले के ऊर्जा नगरी चचाई में, दिल्ली में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर पटाखे फोड़कर लोगो को मिठाई खिलाकर, गले मिलकर जश्न मनाया, लोगो ने कहा कि भाजपा की सरकार दिल्ली में बनने से दिल्ली का जो 26 वर्ष से विकास अधूरा था उसका पूर्ण रूप से विकास होगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकमल गुप्ता वरिष्ठ नेता घनश्याम तंनवर नरेंद्र जैन सुशील तिवारी अखिलेश मिश्रा दिलीप गुप्ता के अलावा अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
समाचार 07 फ़ोटो 07
नशे में धुत शराबी ने बाइक सवार से की गाली-गलौच व अभद्रता, घर के सामने बाइक में लगा दी आग
शहड़ोल
शहडोल में ससुराल से अपने घर लौट रहे एक युवक की बाइक को नशे में धुत एक शराबी युवक ने रोक लिया और गाली-गलौज करने लगा। जब ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया, तो आरोपी ने बाइक को अपने घर के सामने ले जाकर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना केशवाही चौकी क्षेत्र के खरला गांव की है।
दरअसल, खरला गांव निवासी रामनाथ सिंह अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में आरोपी रामसिंह पाव, जो शराब के नशे में था, सड़क पर खड़ा होकर गाली-गलौज कर रहा था। रामनाथ सिंह के वहां से गुजरने पर आरोपी ने उन्हें जबरदस्ती रोक लिया और बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद उसने रामनाथ से दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।
शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ। ग्रामीणों के कहने पर रामनाथ सिंह अपनी बाइक छोड़कर वहां से थोड़ा दूर चले गए, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
इसके बाद आरोपी ने मोटरसाइकिल की चाबी अपने पास रख ली और घर से टांगी लेकर वापस आया। उसने वहां खड़े ग्रामीणों को धमकाते हुए हटने को कहा। आरोपी के हाथ में हथियार देखकर लोग पीछे हट गए। इसके बाद आरोपी ने बाइक को अपने घर के सामने ले जाकर आग लगा दी। आग लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि आरोपी रामसिंह पाव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आगजनी की इस घटना में मोटरसाइकिल पूरी तरह जल गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन असफल रहे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
समाचार 08 फ़ोटो 08
शेर, भालू, चीता नहीं थम रही है वन्य प्राणियों की मौत, भालू शावक के बाद अब माँ की भी मौत
*नन्हे शावक का अब बांधवगढ में होगी परवरिश*
उमरिया
शहडोल से रेस्क्यू कर बांधवगढ ला रहे मादा भालू की मौत के बाद पीएम आदि की कार्यवाही कर छपडौर स्थित वन चौकी के बगल से फारेस्ट के उच्च अधिकारियों के समक्ष अंतिम संस्कार कर दिया गया है।आपको बता दे अभी हाल के दिनों में मृत मादा शहडोल स्थित जैतपुर वन परिक्षेत्र में दो नन्हे शावकों को जन्म दी थी। शावकों की बेहतर परवरिश और दूसरे मांसाहार वन्य प्राणियों से सुरक्षित रखने इन दोनों शावकों को रहवासी क्षेत्र में मादा भालू ले कर आ गई थी,जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया था,बताया जाता है कि इस बीच ग्रामीणों ने उसे काफी सताया भी था।जिसकी जानकारी पर वन अधिकारियों ने मादा भालू समेत दोनों शावकों को वन क्षेत्र की ओर हांक दिया था,परन्तु इस बीच किन्ही कारणों से एक नन्हे शावक की मृत्यु हो गई।बताया जाता है कि दहशत की वजह से ग्रामीणों द्वारा पत्थर से हमले में आंशिक घायल हुई मादा भालू कमज़ोर हो रही थी,वही एक नन्हे शावक की मौत उसे और भी दुर्बल और कमज़ोर कर रही थी।बाद में उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में वन अधिकारियों ने मादा भालू का रेस्क्यू किया, और ट्रीटमेंट के द्रष्टिकोण से बांधवगढ लाने का प्रयास किया,परन्तु शावकों की देखरेख में अत्यंत दुर्बल हो चुकी मादा भालू रेस्क्यू के बाद पिंजरे में खुद को संभाल न सकी,और उसने पिंजरे में ही दम तोड़ दिया।मादा भालू की मौत के बाद अब एक शेष नन्हा शावक है,जिसे शहडोल वन अमले ने बेहतर इलाज के लिए बांधवगढ में रखा है,जिसे पार्क के विशेषज्ञ चिकित्सको की मदद से रेगुलर निगरानी रखी जायेगी और उसे जल्द पूर्णतः स्वस्थ करने का प्रयास किया जायेगा।बांधवगढ प्रबन्धन के लिए अब नन्हे भालू शावक को जीवित रखना और बेहतर स्वास्थ्य लाभ देना बड़ी चुनौती होगी।सूत्रों की माने तो नन्हा शावक के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार होने के बाद पार्क टीम सुरक्षित मुकुंदपुर भेज देगी।
समाचार 09 फ़ोटो 09
यातायात जागरूकता अभियान, हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को रोककर पिलाई ससम्मान चाय
शहडोल
यातायात जागरूकता को लेकर शहडोल पुलिस का आज अनोखा अंदाज देखने को मिला। अभी तक लोगों ने यह देखा होगा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने जैसे हेलमेट ना पहने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट ना लगाने वालों का तत्काल चालान कर दिया जाता है । वहीं दूसरी ओर मंगलवार को शहडोल पुलिस ने हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को रोका और उन्हें ससम्मान चाय पिलाई।
ऐसा इसलिए किया गया ताकि लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता पैदा हो, बिना किसी भय के नियमों का पालन करें। बता दें कि मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे क्रमांक 43 में शहडोल बुढार के बीच किआ शो रूम जमुआ में यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान लगाया हुआ था। मार्ग से कई ऐसे दुपहिया वाहन निकल रहे थे जिनके चालकों के सिर में हेलमेट नहीं थे। पुलिस ने उन सभी बाइक चालकों को रोका, उन्हें बाकायदा चाय पिलाई और यातायात नियमों का हवाला देते हुए यह समझाइस दी कि हेलमेट लगाना आपकी ही सुरक्षा के लिए हितकर है,घर में आपका परिवार इंतजार कर रहा है। ठंडे दिमाग से सोचिए और हेलमेट लगाकर चलिए। इस समझाइए का असर यह हुआ की वाहन चालकों ने तुरंत जाकर हेलमेट भी खरीदा और इसका उपयोग करने का संकल्प लिया। साथ ही यह भी संकल्प लिया कि वह अपने ऐसे सभी साथियों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की समझाइस देंगे जो उनके करीबी हैं दोस्त हैं और रिश्तेदार हैं ।
इस संबंध में यातायात डीएसपी मुकेश दीक्षित का कहना है कि हमारा उद्देश्य किसी को अनावश्यक रूप से परेशान करना नहीं है । जब वाहन चालकों का चालान किया जाता है तो यह कार्रवाई वैधानिक है, और हमें करनी ही होती है , लेकिन वाहन चालकों को चाय पिलाकर समझाइए देने का उद्देश्य यही था की नागरिक बिना किसी डर भय के यातायात नियमों का पालन करें और लोगों को भी ऐसा करने की समझाइए दें, आज 40 वाहन चालकों को चाय पिलाकर यह समझाइए दी गई है।
*सूचना* 09
फ़ोटो 09
संस्कारधानी जबलपुर से प्रकाशित दैनिक रेवांचल टाइम्स समाचार पत्र समूह द्वारा शहडोल संभाग मे समाचार एवं विज्ञापन संकलन के लिए संभागीय ब्यूरो आनंद पाण्डेय की नियुक्ति की जाती है शहडोल उमरिया एवं जिला अनूपपुर के समाचार एवं विज्ञापन संकलन के लिए संभागीय ब्यूरो आनंद पाण्डेय, अनूपपुर ब्यूरो विनोद पाण्डेय उमरिया ब्यूरो रामविनोद पटेल से मोबाइल नम्बर 9806418020, 9893103531 पर सम्पर्क करें।