समाचार 01 फ़ोटो 01

पांच दिवसीय मेला के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

अनूपपुर

मां नर्मदा की उद्गगम नगरी अमरकंटक मे महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय मेला के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा तथा शिवालयों मे पूजा- अर्चन किया। मेला ग्राउंड अमरकंटक में आयोजित पांच दिवसीय मेला के दूसरे दिवस बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने मेला में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की, मेला में लगाई गई दुकानों में लोगो ने खरीदी की। बच्चों ने मेला में विभिन्न प्रकार के लगाए गए  झूलो का आनंद लिया। खिलौने खरीदे, महिलाओं ने घरेलू जरूरत की सामग्रियां खरीदी। अमरकंटक पहुंचे लोगों ने अमरकंटक स्थित विभिन्न दार्शनिक स्थलों का भी अवलोकन किया गया।

समाचार 02 फ़ोटो 02

फूड प्वाइजनिंग के खिलाफ एबीवीपी ने आंदोलन व प्रदर्शन कर कुलपति को सौपा ज्ञापन

अनूपपुर

अखिल भारती विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक इकाई ने विगत दिनों गुणवत्ताविहीन भोजन के द्वारा 100 से अधिक छात्राओं फूड प्वाइजनिंग शिकार हुए जो कि शिवपाल सिंह बुंदेला कैटरर्स द्वारा परोसा गया था उनका इतिहास पहले से ही खराब है एवं ब्लैकलिस्ट भी हैं इसके बाद भी विश्वविद्यालय में मेस संचालन का टेंडर उनको कैसे प्राप्त हो गया, एवं लगातार छात्राओं से मिल रही शिकायत आए दिन गुणवत्ता विहीन भोजन परोसा जाता था, भोजन सामग्री की जांच, शिवपाल सिंह बुंदेला को टेंडर प्रक्रिया में हुई अनियमितता, विश्वविद्यालय में उपस्थित वाटर फिल्टर का नियमित जांच, छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य से जुड़े विषय, विश्वविद्यालय में स्थित केंद्रीय पुस्तकालय को 24×7 खोला जाए, एवं विभिन्न विषयों को लेकर विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय ईकाई द्वारा आंदोलन कर प्रभारी कुलपति ब्योमकेश त्रिपाठी को तत्काल कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री सावन सिंह एवं सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्य करता एवं छात्र छात्राओं की उपस्थित रही।

समाचार 03 फ़ोटो 03

कालेज छात्र का गुमा मोबाइल पुलिस ने दिलाया वापस

 अनूपपुर

प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में बी. काम. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भूपेन्द्र कुमार पिता संतोष प्रसाद निवासी ग्राम बरटोला थाना राजेन्द्रग्राम के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 11 फरवरी 2025 को बस स्टैण्ड अनूपपुर में ओप्पो कंपनी का 20 हजार रूपये कीमत का स्मार्ट फोन गिरकर गुम हो गया है। कालेज छात्र के गुम मोबाईल की रिपोर्ट सी.ई.आई.आर. पोर्टल में दर्ज की जाकर पतासाजी की गई एवं प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिहं एवं आरक्षक अब्दुल कलीम, आरक्षक पल्लव खराड़ी के द्वारा गुमा हुआ मोबाईल अमलाई थाना चचाई से दस्तयाब कर कालेज छात्र  भूपेंद्र कुमार को सौंपा गया है। बीस हजार रूपये कीमती गुम हुए मोबाईल के प्राप्त होने पर कालेज छात्र ने अनूपपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

बिजली के करेंट लगने से किसान की हुई मौत, जंगली जानवरों के लिए लगाया गया था करेंट

शहडोल 

जिले के खड़हुली गांव में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आकर किसान शिवप्रसाद कोल (22) की मौत हो गई। पुलिस ने तार जब्त कर जांच शुरू की है। वन विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। 

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खड़हुली गांव में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। 22 वर्षीय शिवप्रसाद कोल अपने खेत में फसल को पानी देने जा रहा था, तभी अज्ञात शिकारियों द्वारा बिछाए गए 11 हजार केवी के करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब शिवप्रसाद देर तक घर नहीं लौटा, तो परिवार के लोग उसे ढूंढते हुए खेत पहुंचे, जहां वह अचेत अवस्था में पड़ा मिला और उसके पैर में जीआई तार फंसा हुआ था। तार में करंट होने का अंदेशा होते ही पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिजली कनेक्शन कटवाया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि तार को जब्त कर लिया गया है और कुछ संदेहियों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि करंट जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाया गया था। पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही है। घटना के बाद वन विभाग की पेट्रोलिंग पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जिले में जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट बिछाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

समाचार 05 फोटो 05

मधुमक्खियों ने ले ली बुजुर्ग की जान, 10 लोग हुए घायल, हवन करने के दौरान हुआ हादसा

शहडोल 

जिले के गुरा गांव में हवन के दौरान धुएं से मधुमक्खियां भड़क गईं और लोगों पर हमला कर दिया। भगदड़ में प्रेमलाल कोल (60) की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

ब्यौहारी के गुरा गांव में हवन के दौरान मधुमक्खियों के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घटना तब हुई जब प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौटे रामकिशोर साहू ने घर में हवन का आयोजन किया था। हवन में आसपास के लोगों और रिश्तेदारों को भी बुलाया गया था। हवन के दौरान उठे धुएं से पास के पीपल के पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्ते में हलचल मच गई। धुएं से परेशान होकर मधुमक्खियां लोगों पर टूट पड़ीं, जिससे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए कुछ लोगों ने पानी में कूदकर तो कुछ ने घरों में छिपकर अपनी जान बचाई।

मधुमक्खियों के हमले से बचने के प्रयास में प्रेमलाल कोल (60) खेत की ओर भागे, लेकिन वहां गिर पड़े और मधुमक्खियों ने उन्हें बुरी तरह काट लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में बाबूलाल साकेत, रामदयाल साहू समेत 10 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जब मधुमक्खियां चली गईं, तो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन प्रेमलाल का कहीं पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद हवन स्थल से 200 मीटर दूर खेत में चार घंटे बाद उनका शव मिला। ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि प्रेमलाल के शरीर पर मधुमक्खियों के काटने के निशान मिले हैं, जिससे उनकी मौत होने की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

समाचार  06 फ़ोटो 06

आंगनबाड़ी केंद्र पर युवाओं की टोली ने पोषणयुक्त औषधीय पौधों का किया रोपण

उमरिया

आयुष मंत्रालय के निर्देशन उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी की उपस्थिति में आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नं 15 परिसर में पोषणयुक्त औषधि   का पौधा रोपण किया गया।पुलिस पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि अनादिकाल से ही औषधीय पौधों का उपयोग रोगनाशक और स्वास्थ्यवर्धक के रूप में, भारत ही नहीं समूचे विश्व में होता रहा है। मनुष्य को स्वस्थ बनाए रखने की आधारशिला के रूप में औषधीय पौधों का महत्व सर्वविदित है।पौधों की चिकित्सा शक्ति के कई वर्णन ऋगवेद, अथर्ववेद, उपनिषद, एवं महाभारत तथा पुराणों, चरक संहिता एवं सुश्रुत संहिता-औषधीय पौधों के दो महत्वपूर्ण सारांश में किया गया है।

पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे स्वास्थ्य का आधार होते हैं। पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोखकर शुद्ध वायु देते हैं। पौधों के कारण पर्यावरण में संतुलन बना रहता है। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए।पौधे ही जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को जीवन में एक-एक पौधे का रोपण जरूर करना चाहिए। धरती को स्वस्थ रखने के लिए पौधों का महत्वपूर्ण भूमिका है।पृथ्वी के संरक्षण के लिए सबसे जरूरी पौधारोपण है। पृथ्वी का हम जितना दोहन कर रहे हैं, उसी के दुष्परिणाम हम आज झेल रहे हैं। पृथ्वी पर प्रदूषण को दूर करने के लिए सबसे अहम पौधारोपण है। पौधारोपण के दौरान पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा केवट, पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, पर्यावरण मित्र खुशी सेन,खुशबू बर्मन, लक्ष्मी महोबिया व आंगनवाड़ी के बच्चे उपस्थित रहे।

समाचार 07 फ़ोटो 07

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उमरिया जिले में बैगा समुदाय से किया संवाद

उमरिया

मध्यप्रदेश राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उमरिया जिले के ग्राम लोढ़ा में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत लाभान्वित बैगा समुदाय के हितग्राहियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा जनजातीय समुदायों के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और हितग्राहियों से उनकी जरूरतों एवं अनुभवों पर चर्चा की। कार्यक्रम में मानपुर विधायक मीना सिंह जी एवं बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी जनजातीय विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और हितग्राहियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

राज्यपाल श्री पटेल ने बैगा समुदाय के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका संबंधी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह कार्यक्रम बैगा समुदाय के हितग्राहियों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली और अपनी समस्याओं को सीधे राज्यपाल के समक्ष रखने का अवसर प्राप्त हुआ।

समाचार 08 फ़ोटो 08

पाली में खुलेआम सट्टे का खेल, खाकी की मिलीभगत पर उठे रहे सवाल

शहडोल

संभाग के उमरिया जिले के नगर पालिका पाली क्षेत्र में उमरिया जिले के पाली नगर और ग्रामीण इलाकों में सट्टे और जुए का अवैध कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। हाल ही में एक स्थानीय नागरिक ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस मामले को उजागर किया, जिसमें दावा किया गया कि पाली क्षेत्र में सट्टा खुलेआम चल रहा है और इसे रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।

पोस्ट में यह भी आरोप लगाया गया कि शहर से गांव तक फैले इस गैरकानूनी धंधे के पीछे कुछ प्रभावशाली लोग शामिल हैं, जिनमें बुद्धा, राहुल, विजय और एक अग्रवाल जी का नाम चर्चा में है। इन पर आरोप है कि वे सट्टे का नेटवर्क चला रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुड़ चुके हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे गोरखधंधे में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि खाकी वर्दीधारी कुछ लोग इन सटोरियों से सांठगांठ कर कारोबार को संरक्षण दे रहे हैं। यही कारण है कि शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

पाली के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध सट्टे और जुए के कारोबार पर तुरंत रोक लगाई जाए और इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। साथ ही, पुलिस की भूमिका की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब जागता है और पाली को इस अवैध कारोबार से कब मुक्ति मिलती है।

समाचार 09 फोटो 09

ब्रह्माकुमारीज दिव्य प्रकाश भवन में 89 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती धूमधाम से संपन्न

अनूपपुर

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 89वी त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।  सेवा केंद्र संचालिका रीता दीदी ने सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। तथा आए हुए सभी सदस्य को परमात्मा से निरंतर अपने मन को लगाने से मनजीत जगजीत सहज बनने तथा शिवरात्रि का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए कहा कि कि शिव पर सिर्फ अक,धतूरा,भांग, नहीं चढावे, बल्कि अपने अंदर के विषय विकार बुराइयों,को शिव पर अर्पण करें।  

 उन्होंने कहा कि शिव के निराकार रूप के यादगार रूप मे  12 ज्योर्तिलिंगम के रूप में हम भक्ति करते हैं अर्थात शिव ही प्रकाश स्वरूप, ज्योति स्वरूप, निराकार स्वरूप है, ज्ञान स्वरुप हैं,हम सब आत्माओं के परमपिता हैं, सहज राजयोग का ज्ञान देते हैं, जिससे हमारे अंदर के अंधकार समाप्त हो जाते हैं,जब आत्मा में पांच विकार रूपी ग्रहण लग जाता है तब आत्माओं को पावन बनाने का सहज राजयोग का ज्ञान देते हैं,उसी के यादगार मे हम शिवरात्रि मनाते हैं शिव अर्थात सदा कल्याण करने वाले, सब की बुराइयों को समाप्त करने वाले, सबके विष को हरने वाले है। 

 बीके संस्था के बीके प्रवीण ने सभी को शिव ध्वज के नीचे प्रतिज्ञाएं करवाई, की सदा सभी के प्रति शुभ भावना व शुभकामना रखेंगे,अपने अंदर के विषय विकार को समाप्त करना, व्यसनो से मुक्त रहना,तथा सर्व के प्रति सहयोग भावना रखना।

समाचार 10

अवैध रेत उत्तखनन करते ट्रैक्टर जप्त

उमरिया

जिले के मानपुर बीट से बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के जंगल से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर जप्त किया गया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए विभागीय सूत्रों ने बताया कि रात करीब 11 बजे गस्ती दल को मुखबिर से रेत का उत्खनन किये जाने की सूचना मिली थी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश दी गई। इस दौरान मानपुर बीट अंतर्गत दरैया नाले मे एक ट्रेक्टर-ट्रॉली मे रेत भरी जा रही थी। अमले को देखते ही चालक और मजदूर वाहन छोड़ कर भाग खड़े हुए। अधिकारियों ने बताया कि जब्तशुदा ट्रैक्टर के इंजिन का नंबर ई-3253124, पॉवरट्रैक 434 डी 5 और रंग नीला है। जिसे परिक्षेत्र कार्यालय मे खड़ा किया गया। इस मामले मे अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

समाचार 11

बाइक की डिग्गी से रुपए चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

शहड़ोल

9 जनवरी 2025 को थाना जयसिंहनगर में फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि, दिनांक 06 जनवरी 2025 को एस.बी.आई जयसिंहनगर के सामने खड़े मोटर सायकिल की डिग्गी में रखे 20,000 रूपये नगदी, आधार कार्ड व पासबुक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। जिस पर थाना जयसिंहनगर में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर को संदेही दीपक गुप्ता पिता रामप्यारे गुप्ता निवासी बंधा बाजार जयसिंहनगर को पकड़कर पूछताछ की गई में जिसमें आरोपी ने उक्त चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर जयसिंहनगर पुलिस द्वारा आरोपी दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget