लकड़ी का छिलका लोड ट्रक में शार्ट सर्किट से लगी आग, वाहन जलकर हुआ राख
*पेपर मिल से भिलाई जा रहा था ट्रक*
शहडोल
चलते मिनी ट्रक में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, आग ने पुरे ट्रक को अपने आगोश में ले लिया और मिनी ट्रक धू धू कर जलकर राख हो गया है। घटना खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी गांव की है। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों को बुलाया लेकिन जब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी, कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया लेकीन जब तक वाहन जल कर राख हो चुका था। ट्रक में लकड़ी का छिलका लोड था।
जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी गांव में चलते मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई, चालक ने बताया कि वाहन में लकड़ी का छिलका लोड कर वह पेपर मिल से भिलाई जा रहा था। तभी रास्ते में करकटी गांव के पास मिनी ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से इंजन में आग लग गई, समय रहते ही चालक ने उसे बुझाने की उतरकर कोशिश की, लेकिन चालक की कोशिश नाकाम रही। घटना देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को दी, जानकारी लगने के बाद डायल 100 पुलिस के साथ थाना प्रभारी दिलीप सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, और दमकल कर्मियों को मामले की खबर दी गई।
धनपुरी का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा जब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी, थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि मौके पर स्थानीय स्तर पर पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की गई,लेकिन वाहन में लकड़ी का छिलका लोड होने से आग को बुझा पाना मुमकिन नहीं था। जब दमकल वाहन मौके पर पहुंचा तो उसने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया है, लेकिन जब तक वाहन जलकर राख हो चुका है।
पुलिस के अनुसार मिनी ट्रक का चालक अशोक सिंह रायपुर का रहने वाला है,और वह पेपर मिल अमलाई से लकड़ी का छिलका लेकर भिलाई जा रहा था, तभी रास्ते में यह घटना घटी है,शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है, चालक में कूद कर अपनी जान बचाई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।