बर्निग बनी इनोवा कार, बाल-बाल बचे विदेशी पर्यटक
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व भ्रमण पर आये सैलानियों को ले जा रही एक कार मे अचानक आग भडक़ उठी। गनीमत यह रही कि घटना के तुरंत बाद दोनो पर्यटक वाहन का दरवाजा खोल कर बाहर आ गये, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बताया गया है कि नीदरलैण्ड के दो पर्यटक पतौर स्थित तथास्तु रिसोर्ट मे ठहरे हुए थे। जो नाईट सफारी की ऑन लाईन बुकिंग के लिये होटल की इनोवा कार क्रमांक एमपी 18 डी 3354 पर ताला की ओर आ रहे थे। इसी दौरान ताला मोड़ पर शार्ट सर्किट की चिंगारी से कार मे आग फैल गई। खतरे को भांपते हुए दोनो पर्यटक बेहद होशियारी से बिना समय गंवाये दरवाजा खोल कर कार के बाहर हो गये। थोड़ी ही देर मे आग ने पूरी तरह इनोवा को अपनी लपेट मे ले लिया। इसी बीच नगर परिषद मानपुर की फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई, परंतु तब तक कार जल कर कबाड़ बन चुकी थी।