अश्लील तस्वीर भेजकर नाबालिग से मांगे थे रुपए, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
उमरिया
उमरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चार से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था, आरोपी ने अश्लील फोटो भेजकर नाबालिग से 3 हजार की डिमांड की थी, इस कार्रवाई को मानपुर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है।
विमल चौधरी ने नाबालिग को सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो भेजकर तीन हजार रुपये की डिमांड की थी। नाबालिग ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर चार साल पहले यानी फरवरी 2021 में शिकायत दर्ज की थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 60/21 धारा 384, 506, 509 (ख),पॉक्सो एक्ट 11(बी)/12 और लैंगिक अपराधों के बालको का संरक्षण अधिनियम 66 (ई) के तहत केस दर्ज किया था।
इधर, केस दर्ज होते ही आरोपी गिरिफ्तारी के डर से फरार हो गया था. पुलिस उसके गिरफ्तारी को लेकर कई ठिकानों पर दबिश देती रही। लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली, बाद में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आरोपी के गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी को गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।