समाचार 01 फ़ोटो 01 a 01
महाशिवरात्रि पर्व पर अमरकंटक में आयोजित 5 दिवसीय मेले का सांसद ने किया शुभारंभ
*मेले में विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी लगाकर किया शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार*
अनूपपुर
मां नर्मदा के उद्गम क्षेत्र पवित्र नगरी अमरकंटक में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर सर्किट हाउस के पीछे स्थित मेला ग्राउंड अमरकंटक में आयोजित पांच दिवसीय मेला का शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। नगर परिषद अमरकंटक के पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी ,पत्रकार तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु व दर्शनार्थी उपस्थित थे।
अमरकंटक में आयोजित महाशिवरात्रि मेला स्थल पर शासकीय विभागों पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल, कृषि विभाग, जनजाति कार्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, आयुष विभाग, वन विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रदर्शनी सह शिविर आयोजित किया गया था। जिसका सांसद हिमाद्री सिंह, विधायक श्री फुन्देलाल सिंह सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों व नागरिकों ने अवलोकन किया। सांसद हिमाद्री सिंह ने नागरिकों तथा बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।
*मां नर्मदा की श्रृद्धालुओं ने की उपासना*
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा उद्गम मंदिर में मां नर्मदा व भगवान शिव शंकर की भक्ति में लीन श्रृद्धालू उपासना करते देखे गए। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने बम-बम भोले, हर-हर नर्मदे, ओम नमः शिवाय का जप किया। देवालयों में लोग पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक व जप करते देखे गए। मां नर्मदा उद्गम मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने उद्गम मंदिर में मां नर्मदा व भगवान शंकर के देवालयों में मत्था टेका तथा भक्ति में लीन नजर आये। नर्मदा तट में श्रद्धालुओं ने स्नान किया तथा भोलेनाथ की पिंडी में जल का अर्पण किया। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अमरकंटक में स्थित आश्रमों ने भंडारा तथा जगह-जगह भक्तों ने प्रसाद का वितरण किया।
*अमरकंटक में महाशिवरात्रि का महत्व*
मां नर्मदा को शंकरी अर्थात भगवान शंकर की पुत्री कहा जाता है। अन्य नदियों से विपरीत नर्मदा से निकले हुए पत्थरों को शिव का रूप माना जाता है, ये स्वयं प्राण प्रतिष्ठित होते हैं अर्थात् नर्मदा के पत्थरों को प्राण प्रतिष्ठित करने की आवश्यकता नहीं होती है, इसी कारण देश में ही नही विदेशों में भी नर्मदा से निकले हुए पत्थरों की शिवलिंग के रुप में सर्वाधित मान्यता है, जिसके कारण अमरकंटक में महाशिवरात्रि का बड़ा महत्व है। मेले में जहां एक ओर हस्तशिल्प तथा खिलौने तथा विभागीय स्टाल लगाए गए थे। वहीं दूसरी ओर कपड़े, बर्तन, क्राकरी के बर्तन तथा फल, मिष्ठान, पूजन सामग्री, मनिहारी की सामग्री सहित विविध सामग्रियों की दुकानें सजाई गई हैं।
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर नर्मदा तट स्थित रामघाट सहित अन्य सरोवरों में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रृद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई तथा भगवान शिव एवं मां नर्मदा को याद करते हुए जल अर्पण किया।महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला ग्राउंड अमरकंटक में आयोजित महाशिवरात्रि मेले का कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने भ्रमण कर जायजा लिया गया उन्होंने साफ सफाई तथा आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
समाचार 02 फ़ोटो 02
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत भव्य सामूहिक विवाह समारोह, 351 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
*कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री, सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने नव दंपत्तियों को दी बधाई*
अनूपपुर
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निःशक्त, निर्धन और कमजोर परिवारों की सहायता के लिए आम लोगों की भावना और उनकी भागीदारी को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 26 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के खेल मैदान, बिजली ऑफिस के पास राजेन्द्रग्राम में किया गया। जिसमें 351 नव दम्पत्ति परिणय सूत्र में आबद्ध हुए। मांगलिक परिणय बेला पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के स्व सहायता भवन से दुल्हो की बारात निकाली गई जिसकी अगुवाई जनप्रतिनिधियों ने की।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह, राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह, जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रीति सिंह, कलेक्टर हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय के निर्वाचित पदाधिकारी, पार्षदगण, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकारगण तथा जनपद पंचायत के अधिकारी- कर्मचारी ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच सचिव, रोजगार सहायक आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार लगातार जनहित के कार्य कर रही है। किसानों की समृद्धि के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। किसानों, ग्रामीण नागरिक, वृद्ध, युवा तथा महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/लाडली बहना योजना का लाभ हर पात्र बहनों को दिया जा रहा है। विवाह में सारी सुविधा देने के साथ ही 49 हजार रुपये उपहार स्वरूप भेंट की जा रही है। सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति को हितलाभ प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। पिछले एक वर्ष में अनेक विकास के कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में दिन में विवाह की परम्परा रही है। सबसे अच्छा विवाह दिन का विवाह माना गया है। उन्होंने नव दम्पत्तियों को बधाई देते हुए कहा कि विवाह सात जन्म का बन्धन है, छोटी-छोटी बातों में दूरियां न बनाएं। गृहस्थ संचालन हेतु समझौता करना पड़ता है। उन्होंने इस अवसर पर नव दम्पत्तियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुदीर्घ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर वर पक्ष के लोगों का द्वारचार में भव्य स्वागत किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधिगण दोनो पक्षों से शामिल रहे। इस अवसर पर आतिशबाजी की गई। बैण्ड बाजे की धुन पर वर-वधु पक्ष के साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधि भी जमकर थिरके। वैवाहिक अवसर पर पेयजल, भोजन आदि की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। वैवाहिक सामग्रियां सजाई गई थीं। वैवाहिक कार्यक्रम हिन्दू रीति रिवाज के विधिविधान से मंत्रोच्चार कर सात फेरों के साथ पुरोहितों द्वारा सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री ने नव दम्पत्तियों को उपहार स्वरूप मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 49 हजार का चेक प्रदान किया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
मधुमक्खी के काटने से महिला की मौत, युवक घायल
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत पिपरिया गांव में मोड़ के पास केल्हौरी गांव से कांसा गाव रिश्तेदारी में जा रही 58 वर्षीय वृद्ध महिला सिया बाई चौधरी पति गोजवा चौधरी पर एवं मोटरसाइकिल चालक जितेंद्र चर्मकार पिता कमलेश निवासी कांसा पर अचानक एक पेड़ से उड़ कर आई मधुमक्खियो के समूह ने हमला कर दिया जिससे सिया बाई चौधरी की अस्पताल अनूपपुर मे उपचार दौरान मृत्यु हो गई जबकि जितेंद्र चर्मकार निवासी कांसा को भी शरीर के कई हिस्सों में मधुमक्खियो के समूह द्वारा काटे जाने पर गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कर पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा गया है
समाचार 04
हिंद कोयला मजदूर सभा के संघर्ष से मिला मजदूरों को न्याय और उनका हक- नाथू लाल पांडे
*मजदूरों के हक के लिए हमेशा संघर्ष जारी रहेगा- श्रीकांत शुक्ला*
अनूपपुर
जमुना कोतमा क्षेत्र में पूर्व कोयला मजदूर सभा(एचएमएस) के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला के नेतृत्व में 13 दिनों का भूख हड़ताल एवं क्रमिक अनशन किया गया था। उसके फलस्वरूप क्षेत्र में कार्यरत 132 लोडर भाइयों के एमजीबी, बेसिक में जोड़कर इस माह भुगतान किया जा रहा है। जिसकी लड़ाई विगत दो वर्षों से लगातार कोयला मजदूर सभा (एचएमएस)श्रमसंघ द्वारा एरिया से लेकर बिलासपुर मुख्यालय तक लड़ाई लड़ा गया। जिसमें एसईसीएल के महामंत्री एवं जेबीसीसीआई सदस्य नाथूलाल पांडे के सहयोग एवं अथक प्रयास से इतनी बड़ी लड़ाई क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला अपने साथियों को लेकर लड़े, जिसका परिणाम जो काम असंभव, लोडर भाइयों को 2017 से एमजीबी को बेसिक में जोड़ने के उपरांत लोगों को अंडरग्राउंड अलाउंस वीडीए एसडीए और रिटायरमेंट के बाद पेंशन में काफी बढ़ोतरी होगी। इतना ही नहीं नाथूलाल पांडे एवं श्रीकांत शुक्ला ने कहा की 2017 से रिटायरमेंट हुए लोगों के एरियर्स का एक- एक पैसा कर्मचारियों को दिलवाएंगे, साथ ही उनके पेंशन रिवाइज भी एमजीबी जोड़ने के बाद पेंशन रिवाइज कराएंगे। यह लड़ाई जमुना कोतमा क्षेत्र के सभी श्रमिक साथियों के बदौलत लड़ाई को जीता गया है और श्रीकांत शुक्ला द्वारा कहा गया है कि जो मार्च का वेतन अप्रैल में भुगतान होगा उसमें सभी लोडरो का एक मुश्त एरियर्स का भुगतान कराया जाएगा। साथ ही जिन सर्वेयरों को 2011 एवं 2016 में ग्रुप C से B में बेसिक फिक्सेशन किया गया है, उसके एरियर्स भुगतान की लड़ाई लगातार जारी रहेगा। कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) के सभी श्रमवीर साथियों से अपील है कि एचएमएस यूनियन के साथ आप लोग ज्यादा से ज्यादा संगठित होकर साथ दें जिससे संघ बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़कर मजदूरों का हक दिलवा सके। जैसा की आप सभी को मालूम है कि एसईसीएल के सीएमडी साहब द्वारा 26 जनवरी 2025 को एसईसीएल के 10 हजार कर्मचारियों की पदोन्नति निकालने का आदेश जारी किया गया था। किंतु जमुना कोतमा क्षेत्र में कुछ ही पदोन्नति आदेश नहीं निकाले गए ।जिसके ऐवज में प्रबंधन पर श्रीकांत शुक्ला दबाव बनाए हुए हैं कि यदि दिनांक 16 फरवरी 2025 तक सभी पदोन्नति आदेश नहीं निकाला जाता तो जमुना कोतमा क्षेत्र में पुनः आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। साथ-साथ आज एक और खुशखबरी कंपनी मुख्यालय बिलासपुर की तरफ से संघ को प्रदान किया गया है। की हमारे संगठन के अशोक जायसवाल (क्लर्क) जमुना यूजीआरऒ की 2 साल अतिरिक्त नौकरी बढ़ गई। दरअसल जमुना कोतमा में क्षेत्र के कामगारों से संबंधित मुद्दों को लेकर जो हड़ताल दिनांक 21 दिसम्बर 2024 से 23 दिसम्बर 2024 को हुआ था, उसमें बिंदु क्रमांक 6 में अशोक जयसवाल की मार्कशीट का वेरिफिकेशन करा कर कंपनी मुख्यालय भेजा जाना था। चूंकि जयसवाल के जन्मतिथि में त्रुटि थी जो 18 जनवरी 1965 था उसके अनुसार वे 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत हो गए, किंतु मार्कशीट में दर्ज जन्मतिथि 18 फरवरी 1967 के अनुसार मुख्यालय बिलासपुर में वेरिफिकेशन उपरांत उनके सेवाकाल की अवधि 2 वर्ष बढ़ गया है। जो कि कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) के जेबीसीसीआई सदस्य नाथू लाल पांडे के अथक प्रयास से संभव हो पाया है। इन्होंने लगातार कंपनी मुख्यालय मे कई बार जाकर जयसवाल के मार्कशीट वेरिफिकेशन के लिए अमूल्य समय दिया जैसा कि उनके लिए संघ का प्रत्येक कर्मचारी महत्वपूर्ण है। कंपनी मुख्यालय बिलासपुर में नाथूलाल पांडे के समक्ष एसईसीएल सीएमडी एवं डीटी साहब ने जमुना कोतमा क्षेत्र के प्रबंधन को फटकार लगाते हुए कहा कि जो सही कार्य है उन कार्यों को ही केवल करने में रुचि रखें। ना कि गलत कार्य को करने में ।इसके लिए कोयला मजदूर सभा जमुना कोतमा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला के साथ समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने आदरणीय सीएमडी साहब, डीपी साहब, एवं नाथूलाल पांडे का धन्यवाद किया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका यूनियन ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
अंजली श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कामरेड लीला बांधव कामरेड जयंती मार्को कामरेड उर्मिला पाव कामरेड उर्मला विश्वकर्मा कामरेड संगीता मरावी कामरेड यशोदा देवी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं सहायिका ने रैली निकालकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें माँग की गई कि हितग्राहियों का फ़ोटो खींचकर मोबाइल में सेव करना है जो कठिन काम है, कहीं नेटवर्क मिलता है कभी नहीं मिलता है, पुराने मोबाइल है। सर्वर का डाउन रहना भी समस्या है एक और महत्वपूर्ण माँग कामरेडों ने उठाया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सुपरवाइज़र के पद पर विभागीय परीक्षा उपरांत पदोन्नत के लिए उम्र की सीमा ख़त्म की जाए कामरेड जनक राठौर एडवोकेट भी सहयोग के लिए ज्ञापन देते समय मौजूद थे कामरेड अंजलि श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी माँगे नहीं मानी गई तो प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किए जाएंगे।
समाचार 06
सोनमूड़ा व कपिलधारा के केंटीलीवर ब्यू प्वाइंट में 5 व्यक्ति को मिलेगा प्रवेश
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रसाद योजनांतर्गत सोनमूड़ा तथा कपिलधारा में केंटीलीवर ग्लास ब्यू प्वाइंट निर्मित किया गया है। ग्लास ब्यू प्वाइंट की वजन क्षमता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि एक बार में 05 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हर्षल पंचोली ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत केंटीलीवर ग्लास ब्यू प्वाइंट के सुचारू संचालन हेतु टिकट सिस्टम के माध्यम से नगर परिषद अमरकंटक को अधिकृत करते हुए नगर परिषद अमरकंटक को टिकट सिस्टम का सुचारू संचालन करने एवं व्यू प्वाइंट पर समस्त सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि पर्यटन के दृष्टिकोण से वजन क्षमता/संख्या को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद अमरकंटक संचालन हेतु उत्तरदायी होंगे। इस संबंध में दृष्टिगोचर स्थल पर बकायदा चेतावनी/क्षमता के बारे में साईनेज भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जनसामान्य से भी सुरक्षा के दृष्टिगत अपेक्षा की गई है कि केंटीलीवर ग्लास ब्यू प्वाइंट में एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति प्रवेश न करें।
समाचार 07 फ़ोटो 07
पशु चिकित्सक व गौसेवकों की तत्परता से बची गाय की जान
शहडोल
मध्यप्रदेश सरकार गौसेवा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सरकार ने गौसेवा के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए हैं। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य गौवंश की सुरक्षा और संरक्षण करना है। संभागीय मुख्यालय शहडोल के सोहागपुर के गढ़ी के पास देर रात्रि के समय गाय दुर्घटना की जानकारी गौसेवक श्री गौरव मिश्रा को मिलने पर पशु चिकित्सक डॉ. दिवाकर यादव और अपनी टीम के साथ पहुंचकर गाय का समुचित उपचार किया गया जिससे गाय अब स्वस्थ्य है। गौरतलब है कि पशु विभाग के मैदानी अमले द्वारा पशुओं का निरंतर उपचार, पशुओं का टीका व अन्य कार्य तत्परता के साथ किया जाता है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
राज्यपाल मंगूभाई पटेल जिले के प्रवास पर
उमरिया
प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल एक दिवसीय भ्रमण पर 27 फरवरी को उमरिया आएंगे । माननीय राज्यपाल 12 बजे उमरिया हवाई पट्टी पहुंचेगे। दोपहर 12.25 बजे ग्राम लोढ़ा में स्थानीय निवासियों व्दारा जन जातीय नृत्य के साथ राज्यपाल का स्वागत एवं राज्यपाल के विवेकाधीन मद से निर्मित आदिवासी कला केंद्र का लोकार्पण करेंगे । दोपहर 12.45 बजे ग्राम लोढ़ा में आंगनबाडी केन्द्र एवं प्राथमिक शाला का निरीक्षण, दोपहर 1 बजे ग्राम लोढा में पीएम जन आवास का अवलोकन एवं हितग्राहियों से मुलाकात, सिकिल सेल , स्वा0 कैंप परीक्षण एवं जन मन आवास हितग्राही के घर भोजन, दोपहर 2.15 बजे ग्राम लोढा में स्वा0 केंद्र का निरीक्षण, दोपहर 2.30 बजे ग्राम लोढा से हवाई पटटी के लिए प्रस्थान करेगे ।
समाचार 09
जिला जेल का न्यायाधीश ने किया निरीक्षण
उमरिया
जिला जेल उमरिया का न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सरफराज खां व्दारा निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बंदियों को विधिक साक्षरता की जानकारी दी गई। बंदियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए आयात्मिक ज्ञान तथा ज्ञान पर्व का महत्व बताते हुए बी के निशा बहन, नीलम अग्रवाल, एस एल राय, प्रजापति ब्रम्हातकुमारी संस्था उमरिया व्दाकरा कार्यक्रम आयोजित कर बंदियों को अच्छा व्यववहार, आचरण रखने की बात कही गई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक डी के सारस, जेलर, उप अधीक्षक माखन सिंह मार्काे, ड्यूटीरत प्रहरी तथा जेल में उपस्थित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।