पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


उमरिया

जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत भरौला में मौजूद मंसूरी पेट्रोल पंप में गुंडई करने वाले तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदित हो कि मंसूरी पेट्रोल पंप में चार पहिया तूफान वाहन से आये कुछ आरोपियों ने जमकर उत्पात मचाया था, इस दौरान भरौला निवासी पम्प कर्मी चंदन पिता चंद्रिका मिश्र उम्र 35 वर्ष के साथ जमकर मारपीट भी की गई थी, इस घटना में पीड़ित चंदन गम्भीर रूप से घायल हुआ था। पीड़ित के शिकायत पर सिविल चौकी भरौली तुरन्त एक्शन में आई और घटना के कुछ ही घण्टों में इस घटना के मुख्य आरोपी पंकज पिता सतेंद्र दुबे उम्र 27 वर्ष निवासी अटरा थाना मनगवा जिला रीवा के अलावा आरोपी साथी राज पिता संतोष तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी सेमरा बुढ़ार एवम अमित पिता राजेन्द्र प्रसाद मिश्र उम्र 38 वर्ष निवासी सस्तरा नोरोजाबाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है। पुलिस ने इन आरोपियों के विरुद्ध धारा 296,119(1),119(2), 351(3), 3 (5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। खबर है कि इस मामले में आरोपी बिना नम्बर के तूफान वाहन में मंसूरी पेट्रोल पम्प पहुंचे थे, और मुफ्त का डीज़ल डालने की बात कह रहे थे, बताया जाता है कि पम्प कर्मी ने ऐसा करने से इनकार किया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित के दो दांत टूट गए है, वही जबड़े के साथ शरीर के कई अंग चोटिल बताये जा रहे है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget