वीरांगना रानी दुर्गावती के जन्मदिवस पर मनाया गया दुर्गावती प्रेरणा उत्सव

वीरांगना रानी दुर्गावती के जन्मदिवस पर मनाया गया दुर्गावती प्रेरणा उत्सव


अनूपपुर

संस्कृतिक विभाग के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक चरित्रों का जीवन स्वतंत्र समर की अप्रितिम गोंड नायिका की जीवनी पर प्रकाश डालने के उद्देश्य से 31 जनवरी को साय: काल जनपद परिसर  पुष्पराजगढ़ में प्रेरणा उत्सव मनाया गया वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी को दर्शाते हुये नृत्य नाटिका के माध्यम से चित्रण कर नाट्य रूपांतरण कर विस्तार से समझाने का प्रयास किया गया स्वतंत्रता संग्राम की अक्षुण्ण भूमिका  निभाने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती  का 500 वा जन्म दिवस मध्यप्रदेश सरकार ने प्रेरणा दिवस के रूप में मनाने के उद्देश्य से सभी आदिवासी विकास खण्डों में मनाया जा रहा है जिससे प्रेरणा दिवस पर रानी दुर्गावती वीरांगना से जुड़े जीवन पद्धति को रंगमंच मे नृत्य,नाटक में उतारने की कोशिश की गई। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवा -युवतियो में वीरांगना के बलिदान मय जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में वीरता और बहादुरी का कला कौशल को अपने जीवन में उतार सकें।

*वीरांगना रानी दुर्गावती को किया जाता है याद*

प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने अपने विचार ब्यक्त करते हुऐ बताया की रानी दुर्गावती 1550 से 1564 तक गढ़ा राज्य की शासक महारानी थीं उनका विवाह गढ़ा राज्य के राजपूत राजा दलपत शाह से हुआ था, जिसे गोंड राजा संग्राम शाह ने गोद लिया था उन्हें मुगल साम्राज्य के खिलाफ अपने राज्य की रक्षा के लिए याद किया जाता है।

*कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत के सदस्य नर्मदा सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडेय पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद मरावी सरपंच अर्जुन सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश पांडेय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश तिवारी प्रतिभा पांडेय विशाल ताम्रकार भारत केशरवानी अर्पित पांडेय अग्निहोत्री जी सहित पत्रकार गण नगरवासी ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget