जुआं फड़ में पुलिस का छापा, 9 आरोपी गिरफ्तार, 11.8 हजार रुपए जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा दो अलग-अलग मामलो में पयारी न. 02 में 9 लोगो को 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये । घेराबंदी कर जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 18800 रू जप्त किया है।
सुनील पाठक पिता राजाराम पाठक, मनोज कुमार दुबे पिता रामखे लावन दुबे, बृजेश कुमार केवट पिता अमरेश लाल केवट, श्रवण कुमार गुप्ता पिता बोड़ो लाल गुप्ता, दौलत सिंह पिता अकालू सिंह सभी आरोपी निवासी पयारी न. 02 को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11300 रुपए जप्त कर उनके विरुद्ध के अप.क्र 59 /2025 धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
दूसरे मामले पर थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा ग्राम पयारी न. 02 में चार लोग 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये । घेराबंदी कर जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 7500 रू जप्त कर उनके विरुद्ध के अप.क्र 60 /2025 धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। रमेश कुमार केवट पिता राम जीयावन केवट, जगदीश केवट पिता स्व. मनीराम केवट, योगेन्द्र मिश्रा पिता शंकर मिश्रा, राजेन्द्र केवट पिता मदनमोहन केवट सभी निवासी ग्राम पयारी न. 02 को गिरफ्तार किया है। रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, प्र.आरक्षक प्रदीप पाण्डेय, आर प्रवीण भगत आरक्षक भानूप्रताप सिंह की अहम भूमिका रही।