अज्ञात कारणों से तड़प-तड़प कर 8 जानवरो की हुई मौत, जांच जारी

अज्ञात कारणों से तड़प-तड़प कर 8 जानवरो की हुई मौत, जांच जारी


शहडोल 

जिला मुख्यालय में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अज्ञात कारणों से मवेशियों की मौत हो गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जहरीले पदार्थ के एक साथ सेवन करने से इतनी अधिक संख्या में मवेशियों की जान चली गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है। संभागीय शहडोल के कोतवाली अंतर्गत गोरतरा पैट्रोल पंप के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक एक कर दर्जनों गाय बकरी तड़फ तड़फ कर दम तोड़ती रही। देखते ही देखते 6 बकरी, दो गाय के बछड़े की मौत हो गई। यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने प्रभावित मवेशियों को इस समस्या से उभारने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहे। इतनी संख्या में मवेशियों की मौत से मवेशियों प्रेमियों में रोष देखने को मिला।

इस दौरान गोरतरा पैट्रोल पंप के पास रहने वाले मवेशी पालक कामता प्रसाद दुबे ने आंगनबाड़ी का बचा खाना खाने से उनके 6 बकरी और दो बछिया की मौत होने की आशंका जताई है। फिलहाल मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मृत मवेशियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget