अवैध पशु तस्करों से 7 मवेशी सहित पीकप जप्त

अवैध पशु तस्करों से 7 मवेशी सहित पीकप जप्त


अनूपपुर

सूचना मिली कि ग्राम पथरोड़ी तरफ से एक पीकप वाहन में मवेशी लोड होकर परिवहन किया जा रहा है ,सूचना पर मौके से रैड कार्यवाही की गई तो पुलिस के वाहन को देखकर पशु तस्कर पीकप क्रमांक एमपी 19 जेड एल 5329 के चालक ने गढ़ी ,चाका रोड तरफ भागने की कोशिश की, जिसका पीछा कर पीकप वाहन को रोकवाया गया, चालक के नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद हुसैन पिता शकील मोहम्मद उम्र 22 साल निवासी करारी थाना करारी जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश का होना बताया, पूछताछ पर गुल्लू खान निवासी लहसुई गांव के द्वारा पीकप बुलवाकर उसमें मवेशी लोड करवा कर परिवहन करवाना बताया, मौके से पीकप वाहन क्रमांक एमपी 19 जेड एल 5329 में 07 नग मवेशी लोड होना पाया गया जो अपराध धारा 11 घ, पशु क्रूरता अधिनियम एवं 6,6 क, 6 ख, (1),9,10 मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम का अपराध पाए जाने से मौके से पीकप वाहन एवं 7 नग मवेशी कुल कीमती 7 लाख रुपए जप्त कर आरोपी पीकप चालक मोहम्मद हुसैन एवं डुल्लू खान निवासी लहसुई  के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget