अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान जप्त

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान जप्त


अनूपपुर

जिले के चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय चोरी के गिरोह का किया पर्दाफाश 06 आरोपियो को गिरफ्तार कर साप्ताहिक बाजार वेंकटनगर से चोरी हुआ सामान मोबाईल जींस, पेंट ,साडी ,पेटी कोट स्टाल नगदी रकम बरामद किया है।

 मो. इकबाल पिता इस्माईल शेख उम्र 45 वर्ष निवासी गोरखपुर वार्ड क्र. 14 गौरेला जिला जीपीएम छ.ग. के द्वारा सूचना दी गई कि बाजार बाजार मे दुकान लगाकर रेडीमेंट कपडे का धंधा करता हैं। 20 फरवरी 2025 को वह वेकंटनगर बाजार मे गणेश गुप्ता के बगल में दुकान लगाया था, तभी उसकी दुकान में 4/5 महिलाए आई उस समय शाम के 5.30 बजे थे, कपडा दिखाने के लिये बोलने पर उनको पेन्ट शर्ट दिखाया तो कपडे देखने लगी, वह दूसरे ग्राहक को कपडे दिखाने लगा तब तक महिलाएं चली गई जब वह सामान कपडे देखा तो पांच नग जीन्स पेन्ट एवं 03 नग शर्ट कीमती 2700 रुपए के कपड़े गायब मिले, उसी समय उसकी दुकान के पास पूजा चौधरी सिहंपुर की बताई कि मेरा पर्स चोरी हो गया, पर्स मे विवो कम्पनी का मोबाईल और 400 रुपए नगदी थी तथा कपडा दुकानदार अखिलेश कुमार नामदेव ने भी बताया कि उसकी दुकान मे भी 6.00 बजे शाम करीब पांच महिलाएं आई थी साडी पेटीकोट , स्टाल देख रही थी 5 नग साडी , 2 स्टाल दो पेटीकोट गायब है जिसकी कीमती करीब 16 हजार रुपए है। निहाल अहमद , अक्कू केशऱवानी के साथ सभी लोग महिलाओं की तलास में जुट गए। वेंकटनगर पुलिस व थाना प्रभारी जैतहरी विपुल शुक्ला के मार्गदर्शन मे  तत्परता दिखाते हुये जनसहयोग एंव दुकानदारो के सहयोग से वेंकटनगर पुलिस द्वारा चोरी के गिरोह को पता लगाकर पकडा गया।  जिसमे बाबी बाई, रीना बसोर, रंजीत बसोर तीनो निवासी ग्राम सलका थाना बैंकुठपुर जिला कोरिया, फुलकुंवर बसोर, सोनकुंवर बसोर, रूपा बसोर तीनो निवासी चंपाझार थाना पटना जिला कोरिया (छ.ग.) से पुछताछ की गई जो साप्ताहिक बाजार मे आकर दुकानदारो की दुकान मे भीडभाड मे घुसकर सामान चोरी करना बताया व मौका पाकर पर्स मोबाईल चोरी करने बताया आरोपीगणो के कब्जे से चोरी गया मोबाईल ,पर्स , नगदी ,साडी जींस पेन्ट स्टाल पेटीकोट कुल किमती 16 हजार रुपये नगद एंव सामान जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget