दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी चोर गिरफ्तार
अनूपपुर
असीम अती पिता मुख्तार अती उम्र 38 वर्ष ग्राम पकरिहा श्रमिक नगर थाना कोतमा जिला अनूपपुर ने 17 फरवरी 2025 को थाना में रिपोर्ट किया कि सेमरिहा चौराहा के पास मनसुख लाल अगरिया के किराये के मकान में अती पोल्ट्री ट्रेडर्स के नाम से दुकान संचालित कर रहा है, उक्त दुकान में दिनांक 16 फरवरी 2025 की दरम्यानी रात्रि को पीछे दीवाल में सेंधमारी कर करीबन 8 हजार रुपये दुकान के बिक्री की राशि लोहे के बक्से में रखा था, बक्से से चोरी कर भाग गए संदेह है की शीतल अगरिया अपने साथियो के साथ चोरी किया हैं रिपोर्ट पर अपराध क्र. 61/2025 धारा 331(4),305 (ए) बी.एन.एस कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान संदेही शीतल अगरिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर शीतल अगरिया पिठा लल्लू अगरिया 19 वर्ष, सुन्दर यादव उर्फ टिक्कू यादव पिता रामविशाल यादव 27 वर्ष, अजीत पाव पिता लखन पाठ उम्र 22 वर्ष सभी निवासी रजबांध थाना बुढार जिला शहडोल के साथ मुर्गा पार्टी करने के लिए पैसा चोरी करना छीनी हथौड़ी से दुकान के पीछे की दीवाल तोड़कर लाकर से पैसा चोरी करना बताया। तीनो आरोपियो को पकड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग में लाने वाला सामान छीनी हथौडी, चोरी के 2000 रूपये आरोपी उपरोक्त से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।