पॉवर प्लांट कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी का दरवाजा खुलने से 60 टन कोयला ट्रैक में गिरा

पॉवर प्लांट कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी का दरवाजा खुलने से 60 टन कोयला ट्रैक में गिरा


अनूपपुर

जिले के बिजुरी रेलवे स्टेशन में गुरुवार 20 फरवरी को सुबह लभभग 9 बजे प्लेट फार्म नम्बर 4 में कोयले से भरी मालगाड़ी डोमन हिल चिरमिरी से बिरसिंहपुर पाली पावर प्लांट जा रही थी, उसी दौरान यह घटना हुई, मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा भी अचानक ट्रैक से नीचे उतर गए, गार्ड डिब्बे से चौथे नंबर का कोयले से भरे बैगन के नीचे के दो दरवाजे अचानक खुल जाने से करीब 60 टन कोयला रेल ट्रैक में गिर गया, जिसके कारण तीन यात्री गाड़ी बिजुरी स्टेशन के पहले ही रोक दी गई, स्टेशन में रेल अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंच कर जांच करने के पश्चात मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया, उसके 20 मिनट बाद अंबिकापुर जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से निकली, चिरमिरी चंदिया, अंबिकापुर निजामुद्दीन सुपरफास्ट ट्रेन भी एक घंटे से अधिक विलंब रही, जानकारी के अनुसार कोयला लोडिंग यार्ड से मालगाड़ियों के रखरखाव, डिस्पैच होने तक की संपूर्ण जिम्मेदारी ठेका मजदूरो की रहती है, जिसमें अधिकांश मजदूर अप्रशिक्षित रहते हैं, इनके द्वारा ही बैगनो की जांच कर डिस्पैच किया जाता है, उल्लेखनीय है कि मालगाड़ी के नीचे जो गेट, ढक्कन लगे है वह सभी एयर प्रेशर से ही खुलते और बंद होते है, जानकारी के अभाव में ठेका मजदूर दरवाजों को ठीक से बंद नहीं किया गया, इसी वजह से ढीला होने के कारण खुल गया और कोयला नीचे गिर गया, लोडिंग पॉइंट पर रेलवे का मात्र एक कर्मी ही रहता है, इसके पूर्व कभी ऐसे हादसे सुनने और देखने को नहीं मिले ठेकेदार द्वारा यह बड़ी लापरवाही की गई है, बिना ट्रेनिंग के मजदूरों को भर्ती कर रेलवे प्रक्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यों को संचालित किया जा रहा है, इस मामले में रेल प्रशासन भी जिम्मेदार है जो ठेका मजदूरों की जांच पड़ताल बिना किए कार्य कराया जाता है, यदि इसी प्रकार चलता रहा तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है, इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध रेल प्रबंधन को कार्यवाही करना चाहिए। जिससे इसकी पुनरावृत्ति ना हो।

सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि यह रैक संजय गांधी पावर प्लांट से अनलोड होकर डोमन हिल गया हुआ था, एयर प्रेशर से बंद होता है कहीं मिस्टेक हुआ है किस एजेंसी द्वारा कार्य किया गया है इसकी जांच की जा रही है, दोषी लोगों के विरुद्ध जांच के पश्चात कार्रवाई की जाएगी। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget