समाचार 01 फ़ोटो 01

चौकी प्रभारी दिखा रहे हैं वर्दी की दबंगई, पीड़ित पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने की दी धमकी

*बकरी चोरी के आरोप पर टांगी से मारने के मामले में सीएम हेल्पलाइन में हुई थी शिकायत*

अनूपपुर

जिले में पुलिस की दबंगई इस कदर हावी है, जहां लोगो को डरा धमका कर सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायत को कटवाने के लिए सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने फोन पर महिला से अभद्रता करते हुए फरियादी के खिलाफ 3 से 4 फर्जी मामले बनाने की धमकी दिए जाने का ऑडियों जमकर वॉयरल हो रहा है । जहां उक्ता ऑडियों में जिला पुलिस की बड़ी बदनामी सामने आ रही है। जहां पुलिस द्वारा सीएम हेल्प लाईन बंद कराने के नाम पर पुलिस का रौब वा अपने पदीय दायित्व का दुरूपयोग करने के साथ ही दबंगई दिखा रहे है। 

मामला जिले के थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत सरई चौकी के ग्राम छीरपानी का है। जहां सरई चौकी में बकरी चोरी के मामले में टांगिया से मारपीट कर लहुलुहान करने से जुड़ा है। जहां ग्राम छीरपानी निवासी बाबूलाल यादव ने 22 दिसम्‍बर 2024 को बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए अपशब्‍दो का प्रयोग करते हुए पहले पत्‍थर से मारा गया, जहां पत्‍थर नही लगने पर हाथ में रखे टांगिया से मनोज सिंह मसराम पिता प्रताप सिंह उम्र 29 वर्ष के सिर के पीछे मारकर लहुलुहान कर दिया था। जिसकी सूचना 100 डॉयल को दी गई, जहां मनोज सिंह मसराम को गंभीर हालत में जिला अस्‍पताल शहडोल में भर्ती कराया गया। पीडि़ता की पत्‍नी शकुन सिंह मसराम ने आरोप लगाया है कि पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी पक्ष को घुमाते रहे और चार से पांच गवाहों की गवाही एवं अस्‍पताली तहरीर के बाद मामला दर्ज किए जाने को कहा गया। जिसके बाद 30 जनवरी को सरई चौकी में आरोपी बाबू लाल यादव पिता शिव प्रसाद यादव के खिलाफ धारा 296,115 (2), 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया।

लेकिन फरियादी मनोज सिंह मसराम पर हुए हमले वा पुलिस द्वारा मामूली धाराओं से ना खुश होकर 17 जनवरी को सीएम हेल्‍प लाईन में शिकायत दर्ज कराई गई। जहां उसने एससी एसटी की धाराओं पर मामला दर्ज ना करने का आरोप सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे पर लगाया गया । जिसके बाद 9 फरवरी की दोपहर 4 बजे सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने फरियादी के मोबाइल फोन पर कॉल किया गया। जहां फोन मनोज सिंह मसराम की पत्‍नी शकुन मसराम ने उठाया । जिस पर चौकी प्रभारी ने पहले तो उक्‍त प्रकरण में दर्ज सीएम हेल्‍प लाईन में दर्ज शिकायत को बंद कराने के लिए बोला गया। चौकी प्रभारी ने कहा की मनोज के खिलाफ 2 से 4 मामला दर्ज कर देने की बात कहते हुए 10 से 12 सीएम हेल्‍प लाईन और लगा देने की बात कही गई। इसके बाद महिला द्वारा सीएमहेल्‍प लाईनबंद करने से मना किया गया तो प्रभारी ने 2 से 4 फर्जी मामला और लगा देने के साथ स्‍वयं ही अपशब्‍दो का प्रयोग किया गया ।

*इनका कहना है*

सरई चौकी प्रभारी को समझाईश दी गई है, मामले की जांच कराई जाएगी ।

*मोती उर्र रहमान, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर*

समाचार 02 फ़ोटो 02

प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क पर अवैध कब्जे और उपेक्षा से बढ़ रहा दुर्घटनाओं का खतरा

अनूपपुर

जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत धुरवासिन ग्राम पंचायत के परासी रोड से कोटमी गाँव में प्रधानमंत्री सड़क योजना (PMSY) के तहत निर्मित सड़क अवैध कब्जों, गंभीर उपेक्षा और जर्जर हालात के चलते राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कई बार सूचित करने के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं किया गया है।  सड़क के दोनों किनारों की सीमा चौड़ी पट्टी पर धीरे-धीरे अवैध कब्जे हो रहे हैं। अतिक्रमण करने वाले पट्टी की मिट्टी को इधर-उधर फेंककर सड़क की सीमा को संकीर्ण कर रहे हैं, जिससे सड़क की चौड़ाई घट गई है और संरचना को भारी नुकसान पहुँचा है।  

सड़क के विभिन्न हिस्सों में गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो वर्षा के बाद और भी खतरनाक हो जाते हैं। वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को इन गड्ढों से बचते हुए यात्रा करनी पड़ती है, जिससे दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ गया है। सड़क के किनारे घास, बरमसिया और काँटेदार पौधों का अंधाधुंध उगाव हो गया है, जिससे रास्ता संकरा हो गया है। यह अतिक्रमण न केवल यातायात को बाधित कर रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं को भी न्यौता दे रहा है। हमने बार-बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को इस मुद्दे से अवगत कराया, लेकिन न तो अतिक्रमण हटाने और न ही सड़क की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम उठाया गया। इस उपेक्षा ने ग्रामीणों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।  ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क के अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए और चौड़ी पट्टी को पुनः सुरक्षित किया जाए।   गड्ढों वाले हिस्सों की त्वरित जाँच कर मरम्मत की जाए।  सड़क के किनारे उग आए पौधों और घास की सफाई कर यातायात को सुगम बनाया जाए। कोटमी गाँव की यह सड़क न केवल योजना के उद्देश्यों को पूरा करने में विफल हो रही है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही की मिसाल भी बन गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की माँग की है, ताकि जनजीवन को सुरक्षित बनाया जा सके। अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो यह सड़क दुर्घटनाओं का अड्डा बन सकती है।

समाचार 03 फ़ोटो 03 

अवैध पशु परिवहन पर पुलिस की कार्यवाही, 6 लाख का 23 नग पशु सहित ट्रक जप्त

अनूपपुर

मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की एक लाल गेरुआ कलर का ट्रक क्रं. UP73A6780 जो ग्राम लपटा थाना जैतहरी से अवैध  रुप में भैंस व पड़वा क्रूरता पूर्वक लोड कर फुनगा शहडोल होते हुये उत्तर प्रदेश अधिक पैसे मे बेचने एवं वध करवाने हेतु बुचड़खाना लेकर जा रहे है।  नेशनल हाईवे 43 फुनगा के पास ट्रक का इंतजार करने के बाद दोपहर में ग्राम रक्सा कोलमी तरफ से एक ट्रक काफी तेज आते हुये दिखाई दिया,  वाहन को स्टापर की मदद से रोका गया चालक व कन्डेक्टर से नाम पता पूछने पर मो. जावेद पिता मो. शाहिद उम्र 28 साल निवासी पुरामुक्ति बिहीका जिला इलाहाबाद ,क्लीनर अपना नाम जीसान खाना पिता फाईयाज खान उम्र 23 वर्ष निवासी मंझनपुर जिला कौशाम्बी (उ.प्र.) का होना बताया, वाहन चालक से पूछताछ करने पर राजू राठौर के द्वारा सोनू उर्फ शहजाद उर्फ अफताब का भैस व पड़वा ट्रक मे लोड कर लपटा से लोड कर फुनगा शहडोल होते हुये उत्तरप्रदेश ले जाना बताया,ट्रक चेक करने पर 14 नग भैस व 9 नग पाड़ा कुल 23 नग कीमती 6 लाख रुपये एवं ट्रक UP73A6780 कीमत 20 लाख रुपये कुल मसरुका 26 लाख रुपये का जप्त किया। आरोपी मो. जावेद ,जीसान खान. राजू राठौर, सोनू उर्फ शहादत उर्फ अफताब व वाहन स्वामी के विरुध्द अपराध क्र. 53/25 धारा 6,6(क)(ख) ,9-10 म.प्र. पशु परिक्षण अधिनियम 1959 एवं 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 तथा परमिट शर्तो का उल्लघंन करना पाये जाने से धारा 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। 

समाचार 04 फोटो 04

बेटे के नाम काट दिया चेक, स्वास्थ्य विभाग मे हुए घोटाले पर जिम्मेदारों ने साधा मौन, उठ रहे हैं सवाल

*लाखो का घोटाला, नही हुई जांच, चौधरी बचा रहे हैं जैन को*

उमरिया

वैसे तो जिले का स्वास्थ्य विभाग लंबे समय से भारी भ्रष्टाचार और धांधलियों के कारण चर्चाओं मे रहा है। हलांकि कभी-कभार गड़बडिय़ां उजागर होने पर दिखावे के लिये ही सही छोटी-मोटी कार्यवाहियां कर अधिकारी अपने जिंदा होने का सबूत तो दे ही दिया करते थे, पर लगता है कि अब शर्मा-शर्मी की वो सीमा भी विलोपित कर दी गई है। इसका उदाहरण साल 2015 मे बिरसिंहपुर के बीएमओ द्वारा किया गया लाखों रूपये का घोटाला है, जिसके सारे सबूत सामने आने के बाद भी महकमे के बडक़े अधिकारी धृतराष्ट्र सरीखे आंखों पर पट्टी बांध कर तमाशा देख रहे हैं।

*बेटे के नाम काट दिया चेक*

सूत्रों के मुताबिक ममता रथ द्वारा शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. विमल कुमार जैन द्वारा बैट्री, जनरेटर, माईक किराये पर लेने सहित अन्य कार्य दिखा कर दिनंाक 01 फरवरी 2015 को अपने बेटे आदर्श जैन की फर्म के नाम 66 हजार 825 रूपये तथा 31 मार्च 2025 को अलंकार इलेक्ट्रानिक्स के पक्ष मे 29 हजार 799 रूपये का भुगतान चेक द्वारा किया गया। आरोप है कि उक्त फर्म के पास सप्लाई या भुगतान दिनांक तक कोई जीएसटी नंबर तक नहीं था। सांथ ही देयकों पर अंकित जीएसटी नंबर दूसरी फर्मो के पाये गये हैं। इस मामले की शिकायत बसंत तिवारी निवासी पाली द्वारा किये जाने पर तत्कालीन एडीजीपी डीसी सागर द्वारा दिनांक 12 सितंबर 2023 को पुलिस अधीक्षक उमरिया को जांच हेतु निर्देशित किया गया था।

*विभाग की ओर से कोई जांच नहीं*

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल मे खुलासा हुआ है कि 11 साल से पदस्थ बीएमओ डॉ. वीके जैन द्वारा ममता रथ अभियान मे लाखों रूपये का घोटाला किया गया है। जिसमे एसडीओपी ने थाना प्रभारी को जांच करने के निर्देश भी दे दिये हैं परंतु जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस पर मौन साधा हुआ है। बताया गया है कि विभाग द्वारा अभी तक अपनी तरफ से किसी भी तरह की कार्यवाही या जांच कराने जैसी जहमत नहीं उठाई है। इससे साफ है कि लुका-छिपी के खेल मे माहिर सीएमएचओ डॉ. एसबी चौधरी अपने सहयोगी डॉ. बीके जैन को बचाने मे जुटे हुए हैं।

*टीआई को दिये हैं निर्देश*

ममता रथ योजना मे हुई वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई है। चूंकि आवेदक द्वारा दस्तावेजों की छायाप्रतियां प्रस्तुत की गई हैं, जो स्पष्ट नहीं हैं। अत: थाना प्रभारी पाली को मूल कागजात प्राप्त कर जांच हेतु निर्देशित किया गया है।

*शिवचरण बोहित, एसडीओपी, पाली*

मांगे गये मूल दस्तावेज फोटोकॉपी के आधार पर कैसे एफआईआर कर दें। जब मूल दस्तावेज मिलेंगे, तभी तो जांच होगी। विभाग को इसके लिये लेख किया गया है।

*मदनलाल मरावी, थाना प्रभारी, पाली*

समाचार 05 फोटो 05

खुदकुशी करने वाले युवक का शव पहुंचाने के दौरान शव वाहन पलटा, फिर टकराई एम्बुलेंस, कई घायल

उमरिया

नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पठारी रेलवे फाटक के पास खुदकुशी करने वाले युवक का शव ले जाने के दौरान कई वाहनो को हादसों का शिकार होना पड़ा। इन घटनाओं मे आधा दर्जन लोग घायल हो गये। गौरतलब है कि रेहान सिद्दीकी पिता एजाज सिद्दीकी 24 निवासी नौरोजाबाद ने पटरी पर लेट कर अपनी जान दे दी थी। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही किये जाने के उपरांत नगर परिषद का वाहन शव लेकर रवाना हुआ। बताया जाता है कि जीएम काम्पलेक्स के पास शव वाहन अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया। इस घटना मे वासू हरिजन, सोनू , सुभाष, कुलदीप तथा चालक शमशाद खान घायल हो गये।

*एंबुलेंस से टकराई स्कूटी*

शव वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रीजनल अस्पताल नौरोजाबाद से एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। जो रेहान का शव और घायलों को लेकर कुछ दूर चली ही थी कि नौरोजाबाद के पहले सामने से आ रही स्कूटी से उसकी टक्कर हो गई। जिससे स्कूटी चालक चोटिल हो गया। हलांकि हेलमेट के कारण वह बाल-बाल बच गया। शव वाहन पलटने से घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है। इनमे से दो की हालत गंभीर बताई गई है।  पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया। रेहान द्वारा की गई आत्महत्या और तीन-तीन वाहनो की दुर्घटना क्षेत्र मे चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

अभियान से सभी लोग जुड़कर दवा का सेवन करें, एवं टीम को सहयोग प्रदान करें- अपर कलेक्टर 

*दवा का सेवन ही फायलेरिया से बचाव- आशुतोष अग्रवाल*

उमरिया

दवा का सेवन ही फायलेरिया बीमारी से बचाव है। फाइलेरिया रोग से बचाव हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम जिले में 10 फरवरी 2025 से 25 फरवरी तक प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत 10 फरवरी से 14 फरवरी 2025 तक बूथ लगाकर स्कूल कॉलेज, हॉस्टल में , 15 फरवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक घर-घर जाकर दवा का सेवन तथा 22 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक मॉप अप राउड किया जावेगा, जिसमें डी.ई.सी., एल्वेडाजोल एवं आईवरमेक्टिन की गोली का सेवन उम्र एवं ऊचाई के अनुसार कराया जाएगा । उक्त आशय के विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने रानी दुर्गावती भवन में आयोजित राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये । 

आपने कहा कि फायलेरिया से बचने के लिए गोली  का सेवन अवश्य करें और दूसरों को भी गोली खाने के लिए प्रेरित करें । इस दौरान मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने डी ई सी  एल्वेन्डाजोल की गोली खाकर सभी से गोली  खाने का आव्हान किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह ने कहा कि जिले में 1 लाख 69 हजार 670 लोगों को दवा का सेवन कराया जाएगा। 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले  कार्यक्रम से सभी लोग जुड़कर दवा का सेवन करे। अपने आस पड़ोस में भी दवा सेव करने के प्रति  जागृत करें कि दवा खाने से कोई नुकसान नही है। कार्यक्रम को शम्भू लाल खट्टर ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी व्ही एस चंदेल  ने बताया कि गर्भवती माताओ, अत्यधिक वृध्द, गंभीर रोगो से पीड़ित व्यक्ति गोली का सेवन नही करेंगे गोली को खाली पेट नही खाएं  गोली के प्रतिकूल प्रभाव नही है फिर भी  सिरदर्द, बदन दर्द, पेट दर्द, उल्टी इत्यादि होती है तो नजदीक के स्वास्थ्य  केंद्र से संपर्क कर आवश्यक दवा प्राप्त करें इससे घबराये नही , यह क्षणिक होता है व मरीज स्वतः ही ठीक हो जाता है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

जिला चिकित्सालय में कई समस्या को लेकर जिला युवा कांग्रेस ने सीएमएचओ को सौपा ज्ञापन

शहड़ोल

युवा कांग्रेस जिला शहडोल जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के मार्गदर्शन एवं युवा कांग्रेस निर्वाचित महासचिव निशांत जोशी के अध्यक्षता व जिला महासचिव सोनू चौबे, अलीम खान के नेतृत्व में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शासकीय कुशाभाऊ शासकीय चिकित्सालय जिला शहडोल में निम्नलिखित असुविधाओं को संज्ञान में लेते हुए दिया गया।

अस्पताल में पानी का नल एक ही चलित अवस्था में है, जिससे अस्पताल में होने वाले मरीजों एवं परिजनों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं प्रायः उक्त नल के समक्ष लम्बी कतारें लगी रहती है। जब भी किसी मरीज को अपातकाल की स्थिति निर्मित होती है तो अस्पताल द्वारा प्रथम ओपीडी की पर्ची कटवाने के लिए निर्देश किया जाता है, जिससे कम से कम 15-20 मिनट का समय लग ही जाता है। उक्त परिस्थितियों में कई बार मरीजों की जान भी जाने की स्थिति निर्मित होती है। यह एक भयावह स्थिति है। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया कर ऐसी व्यवस्था बनाने का कष्ट करें, जिसमें कोई भी अपातकाल स्थिति में मरीज पहुँचता है तो प्रथम उसका ईलाज किया जाय एवं ओपीडी या आईपीडी जो भी उपयुक्त हो उसके संबंध में एक सरल सुलभ व्यवस्था बनाई जाये, जिससे मरीज के ईलाज में एक मिनट का विलम्ब न हो सके। पूरे दिन में एक बार ही साफ-सफाई की जाती है जिससे पूरे दिन उक्त परिसर में साफ-सफाई का अभाव रहता है, उक्त व्यवस्था को दिन में कम से कम सुबह-शाम करवाया जाए। उक्त समस्त समस्याओं का संज्ञान लेकर अविलम्ब कार्यवाही किया जाए, अन्यथा युवा कांग्रेस जिला शहडोल आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा, ज्ञापन  में मुख्य रूप से निर्वाचित महासचिव निशांत जोशी महासचिव सोनू चौबे अलीम खान, प्रतिक राव शिव शंकर यादव अन्य युवा कांग्रेस साथी मौजूद रहे।

समाचार 08 फोटोब08 

स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे दवाइयां, डॉक्टर समय पर पहुंचे अस्पताल- कमिश्नर

शहडोल

कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने आज कमिश्नर कार्यालय के अमरकंटक कक्ष में संभाग स्तरीय लोक स्वास्थ एवं चिकित्सा शिक्षा के कार्यों की  समीक्षा की। कमिश्नर ने बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए की  शहडोल संभाग के स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज को वितरित करने हेतु दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे, दवाइयो की कमी न रहे यह भी सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने बैठक में निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्रों में निर्धारित समय के अनुसार डॉक्टर समय पर पहुंचे और आने वाले मरीजों का बेहतर उपचार करे। कमिश्नर ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाए तथा निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में पूरा करें।कमिश्नर ने शहडोल संभाग के जोखिम वाली गर्भवती माता, टीकाकरण, एएनसी पंजीयन सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश मिश्रा सहित शहडोल संभाग के अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।

*सूचना*

फ़ोटो 09

संस्कारधानी जबलपुर से प्रकाशित दैनिक रेवांचल टाइम्स समाचार पत्र समूह द्वारा शहडोल संभाग मे समाचार एवं विज्ञापन संकलन के लिए संभागीय ब्यूरो आनंद पाण्डेय की नियुक्ति की जाती है शहडोल उमरिया एवं जिला अनूपपुर के समाचार एवं विज्ञापन संकलन के लिए संभागीय ब्यूरो आनंद पाण्डेय, अनूपपुर ब्यूरो विनोद पाण्डेय उमरिया ब्यूरो रामविनोद पटेल से करें मोबाइल नम्बर पर 9806418020, 9893103531 पर सम्पर्क करें।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget